विद्युत जामवाल को देखकर उड़ाया था मजाक, ‘स्ट्रीट फाइटर’ के को-एक्टर एंड्रयू शुल्ज ने साझा किया सेट का किस्सा
Andrew Schulz On Vidyut Jamwal: विद्युत जामवाल की पहली हॉलीवुड फिल्म ‘स्ट्रीट फाइटर’ के को-एक्टर एंड्रयू शुल्ज ने उन्हें लेकर बात की। इस दौरान उनके साथ पहली मुलाकात को भी याद किया।
विस्तार
अभिनेता विद्युत जामवाल लोकप्रिय वीडियो गेम फ्रेंचाइजी ‘स्ट्रीट फाइटर’ के लाइव-एक्शन रीबूट के साथ हॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने वाले हैं। अभिनेता फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। विद्युत फिल्म में धालसिम का किरदार निभाएंगे। इसके लिए वो अमेरिका में हैं, जहां एक्शन सीन की शूटिंग कर रहे हैं। अब फिल्म में विद्युत के को-एक्टर एंड्रयू शुल्ज ने विद्युत को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे विद्युत ने सेट पर बाकी लोगों को भी मार्शल आर्ट की बारीकियों को सिखाया।
विद्युत की ड्रेस को देखकर उड़ाया उनका मजाक
हाल ही में आकाश सिंह के साथ ब्रिलियंट इडियट्स पॉडकास्ट में एंड्रयू शुल्ज ने विद्युत के साथ हुई अपनी पहली मुलाकात को याद किया। इस मुलाकात को खास बताते हुए एंड्रयू ने कहा कि कैसे उन्हें पहले लगा कि विद्युत ने एक ड्रेस पहन रखी है और वे उन्हें इसके लिए चिढ़ाने लगे। यह महसूस नहीं कर पाए कि अभिनेता आमतौर पर ऐसे ही कपड़े पहनते हैं। मार्शल आर्ट को लेकर बात करते हुए अभिनेता कहा कि विद्युत ने मार्शल आर्ट को बढ़ावा दिया है। वह एक एक्शन स्टार भी हैं। वह आए और उन्होंने हमें अजीबोगरीब पोशाकें पहनाईं। मुझे लगा कि वह भी उसी पोशाक में हैं। मुझे लगा कि वह वही पहनते हैं, जो धालसीम पहनते हैं। मैंने उन्हें इस बारे में चिढ़ाना शुरू कर दिया। फिर मेकर्स ने कहा कि वह ऐसे ही कपड़े पहनते हैं। मुझे लगा कि वे मजाक कर रहे हैं।
शाकाहारी हैं विद्युत
विद्युत के खान-पान के बारे में बात करते हुए एंड्रयू ने कहा कि विद्युत को प्रोटीन में विश्वास नहीं है। उनका कहना है कि प्रोटीन एक मिथक है। जब आकाश ने पूछा कि क्या इसका मतलब है कि वह शाकाहारी हैं, तो एंड्रयू ने बस इतना कहा कि उनके पास कोई और सवाल नहीं है। फिलहाल बता दें कि विद्युत शाकाहारी हैं और एक दशक से भी ज्यादा समय से इसी लाइफस्टाइल और रूटीन को फॉलो कर रहे हैं। पहले भी उन्होंने अपनी फिटनेस जर्नी के दौरान प्लांट-बेस्ड प्रोटीन पर निर्भर रहने की बात कही है।
यह खबर भी पढ़ेंः ‘जब निर्देशक मेरे कमरे में घुसा और…’, फराह खान का बड़ा खुलासा; बताया फिर कैसे डायरेक्टर को सिखाया सबक
अगले साल रिलीज होगी ‘स्ट्रीट फाइटर’
विद्युत की पहली हॉलीवुड फिल्म स्ट्रीट फाइटर में नोआ सेंटीनो, एंड्रयू कोजी, कैलिना लियांग, रोमन रेंस, डेविड डस्टमालचियन, कोडी रोड्स, एरिक आंद्रे, 50 सेंट और जेसन मोमोआ भी हैं। किताओ सकुराई द्वारा निर्देशित यह फिल्म अक्तूबर 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।