{"_id":"690b8619d3bf2e0c86035175","slug":"real-life-court-cases-that-inspired-bollywood-courtroom-dramas-rustom-section-375-shahid-2025-11-05","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"'हक' से लेकर 'शाहिद' तक, असल जिंदगी के केस पर आधारित हैं यह फिल्में; दिखी कानूनी पेचीदगी","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
'हक' से लेकर 'शाहिद' तक, असल जिंदगी के केस पर आधारित हैं यह फिल्में; दिखी कानूनी पेचीदगी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Wed, 05 Nov 2025 10:54 PM IST
सार
Bollywood Courtroom Movies: फिल्म 'हक' की रिलीज से पहले हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं जो असल जिंदगी के केस पर आधारित हैं। इन्हें दर्शकों ने पसंद किया है।
इमरान हाशमी और यामी गौतम की अदाकारी वाली फिल्म 'हक' सात नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। यह फिल्म शाह बानो केस पर आधारित है। इस केस ने तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं के भरण-पोषण के अधिकार को लेकर बहस छेड़ दी थी। इस खबर में हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताएंगे जो असल जिंदगी के केस पर आधारित हैं।
Trending Videos
2 of 8
जॉली एलएलबी
- फोटो : एक्स
जॉली एलएलबी (2013)
फिल्म जॉली एलएलबी साल 1999 में हुए बीएमडब्ल्यू हिट-एंड रन मामले से प्रेरित थी। संजीव नंदा नाम के कारोबारी पर आरोप था कि उन्होंने 6 लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी थी। फिल्म में अरशद वारसी ने एक वकील की दमदार भूमिका निभाई थी। इसमें दिखाया गया था कि कैसे गरीब लोग कानूनी सिस्टम में उलझ जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 8
फिल्म-'नो वन किल्ड जेसिका'
- फोटो : सोशल मीडिया
नो वन किल्ड जेसिका (2011)
यह फिल्म 1999 के जेसिका लाल मर्डर केस पर आधारित थी। इसमें एक पॉलिटिशियन का बेटा एक मॉडल और बार टेंडर का इसलिए कत्ल कर देता है कि उसे उसने ड्रिंक नहीं दी। फिल्म में जेसिका को न्याय दिलाने का संघर्ष दिखाया गया था। इसमें विद्या बालन और रानी मुखर्जी ने अहम किरदार निभाया था।
4 of 8
रुस्तम फिल्म पोस्टर
- फोटो : इंस्टाग्राम @rustommovie
रुस्तम (2016)
केएम नानावटी केस साल 1959 का एक चर्चित केस था। इसमें नौसेना अधिकारी रुस्तम पावरी पर अपनी पत्नी के प्रेमी की हत्या का आरोप था। यह फिल्म इसी केस पर आधारित थी। इसमें अक्षय कुमार ने अभिनय किया था। फिल्म में रोमांचक कोर्टरूम ड्रामा दिखाया गया है।
विज्ञापन
5 of 8
सेक्शन 375
- फोटो : सोशल मीडिया
सेक्शन 375 (2019)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 'सेक्शन 375' बॉलीवुड के एक कलाकार के केस (2009) पर आधारित थी। यह फिल्म भारत में दुष्कर्म कानून की जटिलताओं को दिखाती है। इसमें दिखाया गया था कि एक निर्देशक पर अपनी असिस्टेंट के साथ दुष्कर्म करने का आरोप था। फिल्म में अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा ने वकील की भूमिका निभाई थी। दोनों कोर्टरूम में बेहतरीन तरीके से अपने पक्ष को रखते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।