{"_id":"6847e379aa9505b2540283a2","slug":"bollywood-actress-katrina-kaif-named-as-global-brand-ambassador-of-maldives-2025-06-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Katrina Kaif: मालदीव्स की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनीं कैटरीना कैफ, भारतीय पर्यटकों को लुभाने का तरीका?","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Katrina Kaif: मालदीव्स की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनीं कैटरीना कैफ, भारतीय पर्यटकों को लुभाने का तरीका?
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Tue, 10 Jun 2025 01:30 PM IST
सार
Katrina Kaif named Global Brand Ambassador of Maldives: बॉलीनुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ को मालदीव्स ने ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।
विज्ञापन
कैटरीना कैफ
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
मालदीव्स टूरिज्म इंडस्ट्री ने बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और स्टाइल आइकन कैटरीना कैफ को अपनी नई ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना है। मालदीव्स मार्केटिंग एंड पब्लिक रिलेशंस कॉरपोरेशन (MMPRC) ने इस घोषणा के साथ अपनी समर सेल कैम्पेन का भी शुभारंभ किया है, जिसका मकसद दुनियाभर के यात्रियों को इस खूबसूरत द्वीपसमूह की ओर आकर्षित करना है। कैटरीना की इस नई जिम्मेदारी को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है क्योंकि वो न सिर्फ एक सफल अभिनेत्री हैं बल्कि एक इंस्पायरिंग बिजनेसवुमन भी हैं।
विजिट मालदीव्स ने किया पोस्ट
विजिट मालदीव्स के ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर इसे लेकर जानकारी दी गई है। कैटरीना कैफ को लेकर एक पोस्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के जरिए वो चाहते हैं कि पूरी दुनिया मालदीव्स की प्राकृतिक सुंदरता को करीब से महसूस करे। उनकी यह बात मालदीव्स के लिए अच्छी खबर है, खासकर उस वक्त जब वे एक नए दौर में कदम रख रहे हैं।
ANI के मुताबिक विजिट मालदीव्स के CEO इब्राहिम शियूरे ने बताया कि कैटरीना की ऊर्जा और वैश्विक लोकप्रियता ही उन्हें इस ब्रांड के लिए सही प्रतिनिधि बनाती है। उन्होंने कहा कि मालदीव्स पिछले पांच सालों से टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन की सूची में शामिल है और इस समर सेल अभियान के जरिए वो दुनिया भर के पर्यटकों को मालदीव्स आने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।
समर सेल के ऑफर्स
बता दें इस समर सेल के तहत मालदीव्स के लग्जरी रिसॉर्ट्स, बुटीक होटल और परिवार के लिए अनुकूल ठहराव पर विशेष ऑफर्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं। भारत, ब्रिटेन, रूस, इटली, स्पेन, पोलैंड और जर्मनी, ऑस्ट्रिया, स्विट्जरलैंड जैसे प्रमुख बाजारों में यह अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है। इसका मकसद 2025 की गर्मियों के लिए एडवांस बुकिंग को बढ़ावा देना और मालदीव्स की वैश्विक पहचान को और मजबूत बनाना है।
भारतीयों ने किया था बॉयकॉट
गौरतलब है कि जनवरी 2024 में मालदीव्स के कुछ मंत्रियों द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर #BoycottMaldives ट्रेंड करने लगा था। इससे कई भारतीय पर्यटक अपनी मालदीव्स ट्रिप रद्द कर चुके हैं और इस घटना ने मालदीव्स की छवि को कुछ हद तक नुकसान पहुंचाया है।
अब सवाल यह उठता है कि क्या कैटरीना कैफ की ब्रांड एंबेसडर बनने से भारतीय पर्यटक फिर से मालदीव्स की ओर लौटेंगे? हालांकि बॉलीवुड सितारों की मालदीव्स में लगातार बढ़ती मौजूदगी यह दिखाती है कि यह द्वीप देश मनोरंजन जगत के लिए भी एक खास जगह है।
Trending Videos
Visit Maldives Unveils Katrina Kaif as Global Brand Ambassador for the Sunny Side of Life.https://t.co/WHVfuTQFV8
विज्ञापन— Visit Maldives (@visitmaldives) June 10, 2025विज्ञापन
विजिट मालदीव्स ने किया पोस्ट
विजिट मालदीव्स के ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर इसे लेकर जानकारी दी गई है। कैटरीना कैफ को लेकर एक पोस्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के जरिए वो चाहते हैं कि पूरी दुनिया मालदीव्स की प्राकृतिक सुंदरता को करीब से महसूस करे। उनकी यह बात मालदीव्स के लिए अच्छी खबर है, खासकर उस वक्त जब वे एक नए दौर में कदम रख रहे हैं।
ANI के मुताबिक विजिट मालदीव्स के CEO इब्राहिम शियूरे ने बताया कि कैटरीना की ऊर्जा और वैश्विक लोकप्रियता ही उन्हें इस ब्रांड के लिए सही प्रतिनिधि बनाती है। उन्होंने कहा कि मालदीव्स पिछले पांच सालों से टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन की सूची में शामिल है और इस समर सेल अभियान के जरिए वो दुनिया भर के पर्यटकों को मालदीव्स आने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।
समर सेल के ऑफर्स
बता दें इस समर सेल के तहत मालदीव्स के लग्जरी रिसॉर्ट्स, बुटीक होटल और परिवार के लिए अनुकूल ठहराव पर विशेष ऑफर्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं। भारत, ब्रिटेन, रूस, इटली, स्पेन, पोलैंड और जर्मनी, ऑस्ट्रिया, स्विट्जरलैंड जैसे प्रमुख बाजारों में यह अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है। इसका मकसद 2025 की गर्मियों के लिए एडवांस बुकिंग को बढ़ावा देना और मालदीव्स की वैश्विक पहचान को और मजबूत बनाना है।
भारतीयों ने किया था बॉयकॉट
गौरतलब है कि जनवरी 2024 में मालदीव्स के कुछ मंत्रियों द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर #BoycottMaldives ट्रेंड करने लगा था। इससे कई भारतीय पर्यटक अपनी मालदीव्स ट्रिप रद्द कर चुके हैं और इस घटना ने मालदीव्स की छवि को कुछ हद तक नुकसान पहुंचाया है।
अब सवाल यह उठता है कि क्या कैटरीना कैफ की ब्रांड एंबेसडर बनने से भारतीय पर्यटक फिर से मालदीव्स की ओर लौटेंगे? हालांकि बॉलीवुड सितारों की मालदीव्स में लगातार बढ़ती मौजूदगी यह दिखाती है कि यह द्वीप देश मनोरंजन जगत के लिए भी एक खास जगह है।