Celebs Wishes: बिग बी से लेकर सनी देओल तक, बॉलीवुड स्टार्स ने दीं गुड़ी पड़वा और उगादी की शुभकामनाएं
Celebs Wishes On Gudi Padwa: पूरे देश में आज कई त्योहारों की धूम है। इस मौके पर बॉलीवुड कलाकार भी अपने चाहने वालों को शुभकामनाएं देना नहीं भूलते हैं। महानायक अमिताभ बच्चन समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने फैंस को बधाई देते हुए शुभकामनाएं भेजी हैं।

विस्तार
देश में आज गुड़ी पड़वा, उगादी और चैत्र नवरात्रि की धूम है। देश के अलग-अलग हिस्सों में इन त्योहारों की धूम देखने को मिल रही है। गुड़ी पड़वा महाराष्ट्रीयन नव वर्ष की शुरूआत का प्रतीक है। इसे लोग बड़े ही उत्साह के साथ खुशी से मनाते हैं। इसी दिन, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में उगादी मनाई जाती है, जो समान उत्साह और परंपराओं के साथ अपने क्षेत्रीय नववर्ष की शुरुआत का प्रतीक है। इसके अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों में चैत्र नवरात्रि के मौके पर देवी मां की आराधना भी की जा रही है। इन त्योहारों पर लोग एक-दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं भी भेज रहे हैं। बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी अपने फैंस को इन त्योहारों की शुभकामनाएं दे रहे हैं। महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर सनी देओल समेत कई सितारों ने इन पर्वों के मौके पर अपने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को शुभकामनाएं दी हैं।

बिग बी ने दी बधाई
गुड़ी पड़वा, उगादी और नवरात्रि के मौके पर अमिताभ बच्चन ने अपने फैंस को शुभकामनाएं देते हुए अपने एक्स (ट्वीटर) अकाउंट पर एक पोस्ट साझा की है। बिग बी ने अपनी पोस्ट में लिखा, “चैत्र सुखलदी, गुड़ी पड़वा, उगादी और ईद-उल-फितर की बधाई और शुभकामनाएं।”
T 5332 - Chaitra Sukhladi .. Gudi Padwa .. Ugadi .. Eid ul Fitar ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 29, 2025
greetings .. शुभकामनाएँ
सनी देओल ने दीं शुभकामनाएं
इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘जाट’ को लेकर चर्चाओं में बने अभिनेता सनी देओल ने भी अपने चाहने वालों को गुड़ी पड़वा, उगादी और चेटी चंड की शुभकामनाएं दी हैं। सनी देओल ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “हैप्पी गुड़ी पड़वा, हैप्पी उगादी, हैप्पी चेटी चंड और हैप्पी चैत्र नवरात्रि। नवीनीकरण और उत्सव का यह समय आपके जीवन के लिए शांति, सफलता और सकारात्मकता से भरपूर हो। आपको और आपके चाहने वालों को आने वाले साल की हार्दिक शुभकामनाएं।”
#HappyGudiPadwa, #HappyUgadi, #HappyChetiChand, and #HappyChaitraNavratri! May this time of renewal and celebration fill your life with peace, success, and positivity. Wishing you and your loved ones a wonderful year ahead! pic.twitter.com/HQ3sLBa7pi
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) March 30, 2025
यह खबर भी पढ़ें: Ranveer Allahbadia: रणवीर ने किया कमबैक का एलान, यूजर्स बोले- ‘उम्मीद है गलती से कुछ सीख ली होगी’
मिथिला पालकर ने साझा किया वीडियो
बॉलीवुड अभिनेत्री मिथिला पालकर ने अपने गुड़ी पड़वा उत्सव को दिखाते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया। पारंपरिक परिधान पहने मिथिला ने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा, “हैप्पी गुड़ी पड़वा, हैप्पी उगादि।”
अनुषा दांडेकर ने साझा की तस्वीरें
अभिनेत्री अनुषा दांडेकर ने भी फैंस को गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं दीं। नौवारी साड़ी और एथनिक ज्वैलरी में अनुषा ने अपनी कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर साझा कीं। इन तस्वीरों को साझा करते हुए अनुषा ने लिखा, “हैप्पी गुड़ी पड़वा। यह नया साल जादुई होगा।”
यह खबर भी पढ़ें: L2 Empuraan Row: केरल के मुख्यमंत्री ने 'एल2: एम्पुरान' का किया समर्थन, कहा- पैदा किया जा रहा भय का माहौल
शरवरी वाघ ने दिखाई गुड़ी की तस्वीर
अभिनेत्री शरवरी वाघ ने अपने घर के बाहर रखी गुड़ी की तस्वीर साझा की। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, “गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभकामनाएं। नव वर्ष की शुभकामनाएं।”