Ek Tha Tiger: कबीर खान ने मनाया 'एक था टाइगर' के 13 साल पूरे होने का जश्न, लिखा- ‘सलमान के साथ पहली बार…’
Kabir Khan Salman Khan Katrina Kaif Film: कबीर खान ने 'एक था टाइगर' के 13 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए सोशल मीडिया पर फिल्म की कई शानदार तस्वीरें शेयर कीं और साथ ही सलमान खान और आदित्य चोपड़ा के बारे में दिलचस्प नोट लिखा।
कबीर खान ने आज इंस्टाग्राम पर फिल्म 'एक था टाइगर' की कई शानदार तस्वीरें शेयर कीं और साथ ही कैप्शन में लिखा, 'तेरह साल पहले, एक था टाइगर ने सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ मिलकर भारतीय सिनेमा में धूम मचाई थी। यह फिल्म न सिर्फ एक सुपरहिट रोमांस-थ्रिलर थी, बल्कि इसने YRF स्पाईवर्स की शुरुआत की, जो आज एक विशाल सिनेमाई दुनिया बन चुकी है। यह कहानी दो जासूसों के प्यार और कर्तव्य के बीच की जद्दोजहद से शुरू हुई, जिसमें शानदार एक्शन, वैश्विक साजिश और गहरी भावनाएं शामिल थीं।'
कबीर ने आगे निर्माता-निर्देशक आदित्य चोपड़ा का आभार जताते हुए लिखा, 'मैं आदित्य चोपड़ा का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे इस बड़े मंच पर काम करने का मौका दिया। वे चाहते थे कि एक था टाइगर हिंदी सिनेमा के लिए एक नया मानदंड स्थापित करे, जो कहानी, शैली और भावनाओं को वैश्विक स्तर पर पेश कर सके। मुझे खुशी है कि मैं इसे साकार कर पाया।'
कबीर ने आगे 'एक था टाइगर' के बारे में लिखा, 'इस फिल्म की खासियत यह थी कि बिना ज्यादा VFX के हमने जबरदस्त एक्शन दिखाया, जो बहुत वास्तविक लगता है। एक था टाइगर उस फ्रैंचाइजी की पहली कड़ी थी, जिसने सिनेमा के नियम बदल दिए। यह मेरा सलमान खान के साथ पहला सहयोग था, जिससे आगे चलकर ऐसी फिल्में बनीं, जिन पर मुझे हमेशा गर्व रहेगा।'
सलमान खान फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' में नजर आने वाली है, जो 2020 में गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुए संघर्ष पर आधारित है। इस फिल्म में चित्रांगदा सिंह, जेन शॉ, अंकुर भाटिया जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है और गलवान घाटी के उस भयंकर संघर्ष को दिखाएगी, जो 40 साल में सबसे बड़ा सीमा विवाद था।