{"_id":"689e2f9e9f5d6cbed50fb5a6","slug":"15-august-2025-celebrates-independence-day-with-these-bollywood-movie-border-tiranga-kargil-uri-gadar-lagaan-2025-08-15","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Independence Day: 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर देखें देशभक्ति से भरी 7 शानदार फिल्में, जानें कहां देख सकते हैं","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Independence Day: 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर देखें देशभक्ति से भरी 7 शानदार फिल्में, जानें कहां देख सकते हैं
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Fri, 15 Aug 2025 08:22 AM IST
सार
15 august 2025: हर साल 15 अगस्त को भारत में स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया जाता है। इस साल 2025 में भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस खास दिन पर गलियों, मोहल्लों और घरों में तिरंगा लहराता है और देशभक्ति का जज्बा हर दिल में जाग उठता है। इस स्वतंत्रता दिवस को अपने परिवार के साथ घर पर देखें बॉलीवुड की देशप्रेम पर आधारित फिल्में
विज्ञापन
1 of 8
इन फिल्मों के साथ मनाएं 15 अगस्त
- फोटो : सोशल मीडिया
ये सभी फिल्में देश के स्वतंत्रता संग्राम, सैनिकों की वीरता और बलिदान की कहानियों को दर्शाती हैं। ये न केवल आपको गर्व का एहसास कराएंगी, बल्कि आजादी की कीमत और हमारे नायकों के संघर्ष को भी समझने में मदद करेंगी। इस 15 अगस्त को अपने परिवार के साथ इन फिल्मों को देखें और देशभक्ति के रंग में डूब जाएं।
Trending Videos
2 of 8
बॉर्डर
- फोटो : सोशल मीडिया
बॉर्डर (Border)
फिल्म 'बॉर्डर' 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है, जो लोंगेवाला की लड़ाई को दर्शाती है। इस जंग में भारतीय सेना की एक छोटी टुकड़ी ने पाकिस्तानी सेना की भारी टैंक रेजिमेंट का डटकर मुकाबला किया था। इस फिल्म में सनी देओल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी और अक्षय खन्ना जैसे सितारों की दमदार एक्टिंग इस फिल्म को यादगार बनाती है। इस फिल्म में देशभक्ति के जोश से भरे डायलॉग और गाने जैसे 'संदेशे आते हैं' आपके दिल को छू लेंगे। इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 8
LOC कारगिल
- फोटो : सोशल मीडिया
करगिल (LOC Kargil)
फिल्म 'LOC Kargil' 1999 के कारगिल युद्ध पर आधारित है, जिसमें भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तानी घुसपैठियों के खिलाफ ऊंची चोटियों पर लड़ाई लड़ी। जे.पी. दत्ता द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सैफ अली खान, अजय देवगन, संजय दत्त, अभिषेक बच्चन जैसे कई सितारे हैं। यह फिल्म युद्ध के मैदान की सच्चाई और सैनिकों की भावनाओं को गहराई से दर्शाती है। इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं
4 of 8
गदर
- फोटो : यूट्यब
गदर: एक प्रेम कथा (Gadar: Ek Prem Katha)
फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' 1947 के भारत-पाकिस्तान बंटवारे की पृष्ठभूमि पर आधारित है। सनी देओल और अमीषा पटेल की मुख्य भूमिका वाली यह कहानी एक सिख ट्रक ड्राइवर तारा सिंह की है, जो एक मुस्लिम लड़की सकीना से प्यार करता है और बंटवारे के दौरान उसे बचाने के लिए हर हद पार करता है। 'मैं अपना हिंदुस्तान छोड़कर नहीं जाऊंगा' जैसे डायलॉग और देशभक्ति से भरे गाने इस फिल्म को खास बनाते हैं। इसे आप जी5 पर देख सकते हैं।
विज्ञापन
5 of 8
केसरी
- फोटो : सोशल मीडिया
केसरी (Kesari)
फिल्म 'केसरी' 1897 की सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है, जिसमें 21 सिख सैनिकों ने 10,000 अफगान हमलावरों के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी। अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा अभिनीत यह फिल्म हवलदार ईशर सिंह की वीरता को दर्शाती है। इस फिल्म के शानदार युद्ध सीन और 'तेरी मिट्टी' जैसे गाने आपके रोंगटे खड़े कर देंगे। इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।