{"_id":"689e05920e196e507f06273f","slug":"rakhee-gulzar-indian-actress-worked-in-many-films-like-karan-arjun-khalnayak-baazigar-ram-lakhan-soldier-movie-2025-08-14","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Rakhee Gulzar: राखी गुलजार ने ‘मां’ के किरदार से जीता दिल, 'करण अर्जुन' से लेकर 'खलनायक' फिल्म तक शामिल","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Rakhee Gulzar: राखी गुलजार ने ‘मां’ के किरदार से जीता दिल, 'करण अर्जुन' से लेकर 'खलनायक' फिल्म तक शामिल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Fri, 15 Aug 2025 07:47 AM IST
सार
Rakhee Gulzar Happy Birthday: राखी गुलजार का जीवन प्रेरणादायक है। उन्होंने मुश्किलों के बावजूद फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई और आज भी फैंस के दिलों में राज करती हैं। आज उनके 78वें जन्मदिन पर जानिए राखी की दमदार भूमिकाओं के बारे में...
राखी गुलजार को "मदर ऑफ बॉलीवुड" के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने न केवल मां के किरदारों में अपनी छाप छोड़ी, बल्कि प्रेमिका, पत्नी और भाभी जैसे किरदारों में भी कमाल दिखाया। उनके अभिनय ने हिंदी सिनेमा को कई यादगार किरदार दिए, जो आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा हैं।
Trending Videos
2 of 7
करण अर्जुन
- फोटो : सोशल मीडिया
करण अर्जुन
साल 1995 में आई 'करण अर्जुन' ब्लॉकबस्टर फिल्म है। इस फिल्म में राखी ने सलमान खान और शाहरुख खान की मां दुर्गा सिंह का किरदार निभाया। उनका मशहूर डायलॉग, "मेरे करण अर्जुन आएंगे," आज भी लोगों की जुबान पर है। इस फिल्म में उनकी मां की भूमिका इतनी प्रभावशाली थी कि यह बॉलीवुड की सबसे यादगार मां के किरदारों में से एक बन गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 7
राम लखन और खलनायक
- फोटो : सोशल मीडिया
राम लखन और खलनायक
1989 में रिलीज हुई 'राम लखन' में राखी ने अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ की मां का किरदार निभाया। एक मजलूम मां के रूप में राखी की भावनात्मक एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इस फिल्म में उनका किरदार परिवार को जोड़ने की कोशिश करता है। इसके अलावा राखी ने फिल्म 'खलनायक' में संजय दत्त की मां श्रीमती आरती प्रसाद की भूमिका निभाई। उनका यह किरदार एक मां के दर्द और अपने बेटे के लिए प्यार को दर्शाता है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त सफलता हासिल की।
4 of 7
मां के रोल में राखी
- फोटो : अमर उजाला
बाजीगर और सोल्जर
फिल्म 'बाजीगर' में राखी ने शाहरुख खान की मां शोभा शर्मा का किरदार निभाया। उनका यह किरदार बदले की कहानी में अहम था और दर्शकों ने इसे बहुत पसंद किया। इस फिल्म में राखी का किरदार हर किसी को बेहद पसंद आया। वहीं फिल्म 'सोल्जर' में राखी ने बॉबी देओल की मां गायत्री नाथ की भूमिका निभाई। उनका किरदार एक सशक्त और प्यार करने वाली मां का था, जो अपने बेटे के लिए हर मुश्किल का सामना करती है।
विज्ञापन
5 of 7
राखी
- फोटो : सोशल मीडिया
राखी का जन्मदिन और शुरुआत
15 अगस्त 1947 को पश्चिम बंगाल में जन्मी राखी गुलजार आज अपना 78वां जन्मदिन मना रही है। राखी ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत 1960 के दशक में की और जल्दी ही स्टार बन गईं। वे कई हिट फिल्मों में नजर आईं, जैसे 'काला पत्थर', 'लावारिस', 'करण अर्जुन', 'एक रिश्ता' और 'बादशाह'। राखी ने अपनी शानदार अभिनय से कई राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते हैं। राखी मुख्य रूप से मां या मजबूत महिला किरदारों के लिए जानी जाती हैं। अब वे फिल्मों से दूर हैं, लेकिन उनका योगदान बॉलीवुड में आज भी याद किया जाता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।