सब्सक्राइब करें

Sholay: शोले जैसी रही इन फिल्मों की कहानी, 'सात हिंदुस्तानी' से लेकर 'मेला' तक शामिल; देखें पूरी लिस्ट

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अंजू बाजपेई Updated Fri, 15 Aug 2025 07:47 AM IST
सार

Bollywood Films with Storylines Similar: रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित ‘शोले’ हिंदी सिनेमा की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है। 15 अगस्त 1975 में रिलीज हुई इस फिल्म में धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, संजीव कुमार, हेमा मालिनी, जया बच्चन और अमजद खान जैसे दिग्गज कलाकारों ने अभिनय किया था। आज 15 अगस्त, 2025 को इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 50 साल पूरे कर लिए हैं। 
 

विज्ञापन
Bollywood Films with Storylines Similar to Sholay From Khote Sikke to Mela and China Gate
फिल्म शोले - फोटो : सोशल मीडिया
सलीम-जावेद द्वारा लिखित फिल्म ट की कहानी, संवाद, गीत, और किरदार आज भी दर्शकों के दिलों में बसे हैं। दिलचस्प बात यह है कि ‘शोले’ की कहानी 1954 में बनी जापानी फिल्म ‘सेवन समुराई’ (निर्देशक: अकीरा कुरोसावा) से प्रेरित थी, जिसे बाद में हॉलीवुड में ‘द मैग्निफिसेंट सेवन’ (1960, निर्देशक: जॉन स्टर्गेस) के रूप में रीमेक किया गया। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि ‘शोले’ के अलावा हिंदी सिनेमा में 10 फिल्में भी इसी तरह की कहानी पर आधारित हैं। आइए, इन फिल्मों पर एक नजर डालें...

 
Trending Videos
Bollywood Films with Storylines Similar to Sholay From Khote Sikke to Mela and China Gate
सात हिंदुस्तानी - फोटो : सोशल मीडिया
सात हिंदुस्तानी (1969)
निर्देशक: केए अब्बास
कलाकार: अमिताभ बच्चन, उत्पल दत्त, मधु
1969 में रिलीज हुई फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म थी। इस फिल्म की कहानी सात भारतीयों के बारे में है, जो अलग-अलग धर्मों और क्षेत्रों से आते हैं। वे सभी एक समय पर गोवा को पुर्तगालियों से आजाद कराने के लिए एकजुट होते हैं। यह फिल्म ‘शोले’ की तरह एक समूह की एकता और बलिदान की कहानी दिखाती है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Bollywood Films with Storylines Similar to Sholay From Khote Sikke to Mela and China Gate
खोटे सिक्के - फोटो : सोशल मीडिया
खोटे सिक्के 
निर्देशक: नरेंद्र बेदी
कलाकार: फिरोज खान, डैनी डेन्जोंगपा, रंजीत, अजीत
फिल्म 'खोटे सिक्के' पांच छोटे चोरों की कहानी है, जो खूंखार डाकू जंगा (अजीत) से एक गांव को बचाने का नाटक करते हैं। इन चोरों को एक रहस्यमयी आदमी (फिरोज खान) का साथ मिलता है। यह फिल्म ‘शोले’ से एक साल पहले रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। इस फिल्म में फिरोज खान, डैनी डेन्जोंगपा, रंजीत और अजीत ने अहम भूमिका निभाई हैं।
Bollywood Films with Storylines Similar to Sholay From Khote Sikke to Mela and China Gate
हुकूमत - फोटो : सोशल मीडिया
हुकूमत (1987)
निर्देशक: अनिल शर्मा
कलाकार: धर्मेंद्र, शम्मी कपूर, रति अग्निहोत्री, सदाशिव अमरापुरकर
1987 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक 'हुकूमत' है। इस फिल्म में धर्मेंद्र एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं, जिसे एक गांव को आतंकवादियों के अत्याचार से बचाने का जिम्मा सौंपा जाता है। यह फिल्म अपने एक्शन और ड्रामे के लिए जानी जाती है। इस फिल्म में धर्मेंद्र के अलावा शम्मी कपूर, रति अग्निहोत्री और सदाशिव अमरापुरकर ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।
विज्ञापन
Bollywood Films with Storylines Similar to Sholay From Khote Sikke to Mela and China Gate
रामगढ़ के शोले - फोटो : सोशल मीडिया
रामगढ़ के शोले (1991)
निर्देशक: अजीत दीवानी
कलाकार: विजय सक्सेना, किशोर आनंद भानुशाली, अमजद खान
रामगढ़ के शोले फिल्म ‘शोले’ की मजेदार पैरोडी है। इसमें अमजद खान ने भी एक छोटी भूमिका निभाई थी। कहानी में ‘शोले’ की तरह ही गांव को बचाने की थीम दिखाई गई है, लेकिन इसे हल्के-फुल्के अंदाज में पेश किया गया। इस फिल्म में विजय सक्सेना, किशोर आनंद भानुशाली और अमजद खान ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed