{"_id":"691aaaf94bb94327a70f36fb","slug":"7-years-of-mirzapur-season-1-completed-actress-shriya-pilgaonkar-share-video-photos-of-crime-thriller-series-2025-11-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'मिर्जापुर 1' की रिलीज को पूरे हुए सात साल, स्वीटी गुप्ता ने शेयर किया थ्रोबैक वीडियो; फैंस की यादें हुईं ताजा","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
'मिर्जापुर 1' की रिलीज को पूरे हुए सात साल, स्वीटी गुप्ता ने शेयर किया थ्रोबैक वीडियो; फैंस की यादें हुईं ताजा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Mon, 17 Nov 2025 10:29 AM IST
सार
7 years of Mirzapur S 1: बहुचर्चित क्राइम-एक्शन-थ्रिलर वेब सीरीज 'मिर्जापुर' के सीजन एक की रिलीज को हाल ही में पूरे सात साल हुए हैं। इस मौके पर एक्ट्रेस श्रिया पिलगांवकर ने सोशल मीडिया पर सीरीज के कुछ वीडियो और तस्वीरें शेयर कर फैंस की यादों को ताजा कर दिया है।
विज्ञापन
श्रिया पिलगांवकर
- फोटो : इंस्टाग्राम@shriya.pilgaonkar
विज्ञापन
विस्तार
बहुप्रतीक्षित 'मिर्जापुर द फिल्म' की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं हाल ही में सीरीज 'मिर्जापुर' के पहले सीजन की रिलीज को पूरे सात साल हुए। इस सीरीज में श्रिया पिलगांवकर ने स्वीटी गुप्ता का अहम किरदार निभाया था, जो काफी चर्ची में भी रहा। आज श्रिया ने सीरीज के सात साल पूरे होने पर सोशल मीडिया हैंडल पर एक खास पोस्ट शेयर किया है।
Trending Videos
श्रिया पिलगांवकर का पोस्ट
श्रिया पिलगांवकर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 'मिर्जापुर' के पहले सीजन की कुछ तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए। क्राइम थ्रिलर सीरीज की इन तस्वीरों और वीडियोज को देखकर फैंस को 'मिर्जापुर' का पहला सीजन याद आ गया। इसी के साथ श्रिया ने कैप्शन में लिखा, 'मिर्जापुर सीजन 1 के 7 साल...।'
श्रिया पिलगांवकर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 'मिर्जापुर' के पहले सीजन की कुछ तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए। क्राइम थ्रिलर सीरीज की इन तस्वीरों और वीडियोज को देखकर फैंस को 'मिर्जापुर' का पहला सीजन याद आ गया। इसी के साथ श्रिया ने कैप्शन में लिखा, 'मिर्जापुर सीजन 1 के 7 साल...।'
View this post on Instagram
A post shared by Shriya Sachin Pilgaonkar (@shriya.pilgaonkar)
विज्ञापन
विज्ञापन
'मिर्जापुर सीजन 1' के बारे में
'मिर्जापुर सीजन 1', 16 नवंबर, 2018 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हुआ था। इस सीरीज में डॉन अखंडानंद त्रिपाठी और वकील रमाकांत पंडित के बेटों, गुड्डू और बबलू के बीच सत्ता संघर्ष की कहानी दिखाई गई है। एक बारात में हुई एक घटना के बाद दोनों परिवारों में टकराव शुरू हो जाता है और वे मिर्जापुर की आपराधिक दुनिया में उलझ जाते हैं। इस सीजन में 9 एपिसोड हैं।
'मिर्जापुर सीजन 1', 16 नवंबर, 2018 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हुआ था। इस सीरीज में डॉन अखंडानंद त्रिपाठी और वकील रमाकांत पंडित के बेटों, गुड्डू और बबलू के बीच सत्ता संघर्ष की कहानी दिखाई गई है। एक बारात में हुई एक घटना के बाद दोनों परिवारों में टकराव शुरू हो जाता है और वे मिर्जापुर की आपराधिक दुनिया में उलझ जाते हैं। इस सीजन में 9 एपिसोड हैं।
'मिर्जापुर सीजन 1' स्टार कास्ट
'मिर्जापुर सीजन 1' में अखंडानंद त्रिपाठी (कालीन भैया) का किरदार पंकज त्रिपाठी ने निभाया। उनके बेटे मुन्ना त्रिपाठी का किरदार दिव्येंदु शर्मा, गुड्डू पंडित का रोल अली फजल, बबलू पंडित का किरदार विक्रांत मैसी, गोलू गुप्ता का किरदार श्वेता त्रिपाठी, बीना त्रिपाठी का किरदार रसिका दुग्गल और श्रिया पिलगांवकर ने स्वीटी गुप्ता का किरदार निभाया है।
यह भी पढ़ें: 'मेरी देसी गर्ल...' निक जोनस ने 'वाराणसी' फिल्म की टीम को दी बधाई, प्रियंका चोपड़ा के हुस्न पर हुए फिदा
'मिर्जापुर सीजन 1' में अखंडानंद त्रिपाठी (कालीन भैया) का किरदार पंकज त्रिपाठी ने निभाया। उनके बेटे मुन्ना त्रिपाठी का किरदार दिव्येंदु शर्मा, गुड्डू पंडित का रोल अली फजल, बबलू पंडित का किरदार विक्रांत मैसी, गोलू गुप्ता का किरदार श्वेता त्रिपाठी, बीना त्रिपाठी का किरदार रसिका दुग्गल और श्रिया पिलगांवकर ने स्वीटी गुप्ता का किरदार निभाया है।
यह भी पढ़ें: 'मेरी देसी गर्ल...' निक जोनस ने 'वाराणसी' फिल्म की टीम को दी बधाई, प्रियंका चोपड़ा के हुस्न पर हुए फिदा