'आश्रम’ फेम अदिति पोहनकर ने बॉबी देओल को लेकर कही ये बात; बोलीं- ‘मुझे नहीं पता कैसे कहूं, लेकिन हमें उनकी…’
Aditi Pohankar On Bobby Deol: बॉबी देओल अभिनीत सीरीज ‘आश्रम’ में काम कर चुकीं अभिनेत्री अदिति पोहनकर ने अभिनेता के बारे में अपने विचार प्रकट किए हैं।
विस्तार
अभिनेत्री अदिति पोहनकर वेब सीरीज 'आश्रम' में बॉबी देओल के साथ मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। एक्ट्रेस ने अभिनेता के साथ काम करने के अपने अनुभवों को साझा किया है। पढ़िए उन्होंने क्या बताया।
‘बॉबी सर की याद आती है’
अदिति पोहनकर ने एएनआई से बताया, ‘मुझे नहीं पता कि मैं कैसे कहूं कि मुझे अब बॉबी सर की याद आती है। 'आश्रम' में काम करना अद्भुत था। मेरा मतलब है, वह बहुत अच्छे इंसान और अभिनेता हैं। ‘आश्रम’ एक परिवार की तरह है, हमने कोविड के दौरान एक साथ बहुत समय बिताया।’ उन्होंने आगे कहा, ‘लगभग तीन साल तक हम सबने साथ में शूटिंग की है। बॉबी सर एक बहुत ही अच्छे और सच्चे इंसान और अभिनेता हैं। मुझे लगता है कि अब वह इस बात को और भी ज्यादा एक्सप्लोर कर रहे हैं।’
किस तरह के रोल्स करना चाहती हैं एक्ट्रेस?
अभिनेत्री ने आगे बातचीत में कहा, ‘एक एक्टर के रूप में, आप बस यही करना चाहते हैं। आप एक ऐसी स्क्रिप्ट चाहते हैं जो कई रंग, कई परतें दिखा सके। मुझे लगता है कि 'शी', 'आश्रम' से आगे बढ़ने और 'जिद्दी इश्क' जैसी चीज पाने की जरूरत थी। मुझे लगता है यह कुछ ऐसा था, जिसका मैं इंतजार कर रही थी, क्योंकि यह सीरीज उस लड़की की एक बहुत ही अलग, मासूम, युवा और कमजोर परिदृश्य को दर्शाती है।’
यह खबर भी पढ़ें: दशा और दिशा बदलने आ रहे हैं 'राहु केतु', जानिए कब रिलीज हो रही पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की फिल्म
अदिति पोहनकर का वर्कफ्रंट
अदिति पोहनकर को आश्रम, 'मंडाला मर्डर्स' और 'शी' सीरीज में देखा गया है। अब वह ‘जिद्दी इश्क’ में नजर आने वाली हैं, जो 21 नवंबर को हॉटस्टार पर रिलीज रिलीज होगी।