सीरियल ‘दीया और बाती’ फेम दीपिका सिंह की बहन बनीं दुल्हन, को-एक्टर्स ने की शादी में शिरकत; देखें वायरल वीडियो
Actress Deepika Singh Sister Marriage: टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह अपनी बहन की शादी को लेकर काफी एक्साइटेड दिखीं। वह लगातार शादी से जुड़े फंक्शन के वीडियो शेयर कर रही थीं। इस शादी में उनके को-एक्टर्स भी शामिल हुए। देखें, वायरल वीडियो।
विस्तार
टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह की बहन शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। अपनी बहन की शादी वीडियो दीपिका ने शेयर की हैं। एक्ट्रेस की बहन की शादी में सीरियल ‘दीया और बाती हम’ के उनके को-एक्ट्रेस भी शामिल हुए। दीपिका और सीरियल के उनके पुराने को-एक्टर्स को साथ देखकर फैंस ने भी रिएक्शन दिए।
दीपिका के साथ नजर आईं कनिका और नीलू वाघेला
दीपिका की बहन की शादी का एक वीडियो वायरल हैं, जिसमें सीरियल ‘दीया और बाती हम’ की उनकी को-एक्ट्रेस नीलू वाघेला और कनिका महेश्वरी नजर आ रही हैं। तीनों साथ में पैपराजी को पोज देती दिखीं। टीवी के इस पॉपुलर सीरियल में दीपिका ने संध्या, नीलू वाघेला ने भाबो और कनिका ने मीना नाम का किरदार निभाया था। सीरियल बंद होने के बाद भी यह सभी किरदार दर्शकों को काफी पसंद हैं। नीलू वाघेला दीपिका की बहन की शादी में ही शामिल नहीं हुई बल्कि मेहंदी फंक्शन में उन्होंने डांस भी परफॉर्म किया। यह वीडियो दीपिका सिंह ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है।
View this post on Instagram
ये खबर भी पढ़ें: ‘अनुपमा’ और ‘तुलसी’ के बीच कड़ा मुकाबला, 44वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी; जानिए टॉप 5 में कौन हुआ शामिल
बहन की शादी का वीडियो भी किया पोस्ट
दीपिका सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पेज के स्टोरी सेक्शन में बहन की शादी का वीडियो भी पोस्ट किया है। इस वीडियो में शादी की रस्में हो रही हैं। दीपिका भी वीडियो में नजर आ रही हैं। दीपिका ने यह वीडियो अपनी बहन को भी टैग किया है, उसे जिंदगी की नई शुरुआती के लिए शुभकामनाएं दी हैं।