गवर्नर्स अवार्ड्स 2025: टॉम क्रूज मानद ऑस्कर से सम्मानित, डॉली पार्टन सहित इन सितारों को भी मिला सम्मान
Governors Awards 2025: हॉलीवुड सिनेमा के एक्शन स्टार टॉम क्रूज को गवर्नर्स अवार्ड्स 2025 में मानद ऑस्कर से सम्मानित किया गया है। उनके अलावा डॉली पार्टन, डेबी एलन, व्यान थॉमस को भी यह सम्मान मिला है।
विस्तार
हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज को 16वें गवर्नर्स अवॉर्ड्स में मानद ऑस्कर से सम्मानित किया गया। अभिनेता को रविवार 16 नवंबर को लॉस एंजिल्स के ओवेशन हॉलीवुड में रे डॉल्बी बॉलरूम में आयोजित गवर्नर्स अवार्ड्स 2025 के दौरान सिनेमा में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया। टॉम के अलावा, डॉली पार्टन, कोरियोग्राफर डेबी एलन और प्रोडक्शन डिजाइनर व्यान थॉमस को भी सम्मानित किया गया।
सम्मान के बाद दिया भावुक भाषण
वार्षिक समारोह में सिनेमा के चारों दिग्गजों को मानद ऑस्कर से सम्मानित किया गया। इसमें अभिनय, संगीत, कोरियोग्राफी और प्रोडक्शन डिजाइन में उनकी उपलब्धियों को हाईलाइट किया गया। टॉम क्रूज को निर्देशक अलेजांद्रो गोंजालेज इनारितु द्वारा प्रस्तुत अकादमी मानद पुरस्कार मिला। अलेजांद्रो गोंजालेज इनारितु फिलहाल टॉम क्रूज के साथ एक फिल्म पर काम कर रहे हैं, जिसका शीर्षक तय नहीं है। यह फिल्म अक्तूबर 2026 में रिलीज होगी। अवॉर्ड मिलने के बाद टॉम क्रूज ने एक इमोशनल स्पीच दी।
टॉम क्रूज ने कहा- 'फिल्में बनाना सिर्फ मेरा काम नहीं'
टॉम क्रूज ने अपने भाषण में सिनेमा के कोलैबोरेटिव और ट्रांसफॉर्मेटिव स्वरूप पर जोर दिया। उन्होंने कहा, 'सिनेमा मुझे दुनियाभर में ले जाता है। यह मुझे विविधताओं की सराहना और सम्मान करने में मदद करता है। यह मुझे हमारी साझा मानवता भी दिखाता है कि हम कितने मायनों में एक जैसे हैं। चाहे हम कहीं से भी आते हों, उस थिएटर में, हम साथ हंसते हैं, साथ महसूस करते हैं, साथ उम्मीद करते हैं और यही इस कला की शक्ति है। यही मेरे लिए मायने रखता है। इसलिए फिल्में बनाना मेरा काम नहीं है, बल्कि मैं जो हूं, वही है'।
इससे पहले चार नॉमिनेशन मिल चुके हैं
टॉम क्रूज को इससे पहले चार ऑस्कर नॉमिनेशन मिल चुके हैं, जिनमें 'बॉर्न ऑन द फोर्थ ऑफ जुलाई' और 'जेरी मैग्वायर' के लिए बेस्ट एक्टर, 'मैगनोलिया' के लिए बेस्ट सपोर्टिव एक्टर और 'टॉप गन: मेवरिक' के लिए बेस्ट प्रोड्यूसर का पुरस्कार शामिल है। यह मानद ऑस्कर उनकी पिछली उपलब्धियों और फिल्म इंडस्ट्री में उनके दबदबे दोनों को दिखाता है।