Nafisa Ali Health: 'यकीन मानो, मुझे जिंदगी से मोहब्बत है', नफीसा अली ने शेयर किया हेल्थ अपडेट, कीमोथेरेपी शुरू
Nafisa Ali Health Update: दिग्गज अभिनेत्री नफीसा अली कैंसर से जूझ रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि वे जिंदगी से प्यार करती हैं।

विस्तार
‘यमला पगला दीवाना’, ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ और ‘लाहौर’ जैसी बेहतरीन फिल्में करने वाली नफीसा अली को साल 2018 में मेडिकल जांच के दौरान कैंसर का पता चला था। उन्होंने इसका उपचार कराया। अब फिर से खतरनाक बीमारी के खिलाफ उनकी जंग शुरू हो गई है। आज मंगलवार को नफीसा ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें जिक्र किया है कि उनकी कीमोथेरेपी फिर शुरू हुई, क्योंकि अब सर्जरी नहीं हो सकती है।

कीमोथेरेपी हुई शुरू
नफीसा ने 1976 में मिस इंडिया का खिताब जीता था। दिग्गज अभिनेत्री ने आज इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। इसके साथ लिखा है, 'आज से मेरे सफर का नया अध्याय शुरू हुआ है। कल मेरा पीईटी स्कैन हुआ। सर्जरी संभव नहीं है, इसलिए फिर से कीमोथेरेपी शुरू हुई है। यकीन मानिए, मुझे जिंदगी से बेहद मोहब्बत है'।
जिंदगी की किसी भी चुनौती से मजबूत हैं रिश्ते
इसके अलावा नफीसा ने पोस्ट के साथ एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें लिखा है, 'एक दिन मेरे बच्चों ने पूछा, 'जब आप नहीं रहेंगी, तो हम किसके पास जाएंगे? मैंने कहा, 'एक-दूसरे का सहारा बनो। मेरा सबसे बड़ा तोहफा यही है कि भाई-बहन, जो एक ही प्यार और यादें साझा करते हैं, वे एक-दूसरे का संबल बनें। सुरक्षा करें। यह याद रखो। आपका रिश्ता जीवन की किसी भी चुनौती से मजबूत है'।
'जुनून' से शुरू किया था करियर
नफीसा ‘मिस इंटरनेशनल-1977’ में रनर अप भी रह चुकी हैं। इसके अलावा वे तैराक भी रही हैं। फिल्म ‘जुनून’ से नफीसा ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। अभिनेत्री ने अपने करियर में शशि कपूर, अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और सलमान खान जैसे स्टार के साथ काम किया है। नफीसा की शादी अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित पोलो खिलाड़ी कर्नल आरएस सोढ़ी से हुई। नफीसा को 2018 में ओवेरियन कैंसर हुआ था, हालांकि उन्होंने इसके खिलाफ जंग जीत ली थी। मगर, अब फिर से कीमोथेरेपी शुरू हुई है। नफीसा के फैंस उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं।