Sangram Singh: ‘अफवाहों ने उनकी जिंदगी में गड़बड़ कर दी’, संग्राम सिंह से अफेयर पर निकिता रावल ने तोड़ी चुप्पी
Sangram Singh And Payal Rohatgi Marriage: अभिनेत्री पायल रोहतगी और संग्राम सिंह की शादी को लेकर इन दिनों तमाम तरह की खबरें चल रही हैं। ऐसा बोला जा रहा है कि संग्राम का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है। अब इस पर निकिता ने चुप्पी तोड़ी है।

विस्तार
हाल ही में कुश्ती से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाले संग्राम सिंह और अभिनेत्री पायल रोहतगी की शादी को लेकर कई तरह की बातें चल रही हैं। खबरें आ रही हैं कि संग्राम सिंह का अभिनेत्री निकिता रावल के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है, जिससे चर्चा बढ़ गई है। लेकिन जब अमर उजाला डिजिटल ने निकिता रावल से इस बारे में बात की तो उन्होंने इन अफवाहों को पूरी तरह नकार दिया।

संग्राम मेरे अच्छे दोस्त
अमर उजाला से बातचीत में निकिता ने साफ कहा, 'संग्राम मेरे अच्छे दोस्त हैं और ये गलत खबरें पहले ही उनके निजी जीवन में बहुत गड़बड़ कर चुकी हैं। मैं इन अफवाहों से बहुत परेशान हूं। लेकिन मैं इस बारे में आगे बात नहीं करना चाहती क्योंकि यह एक निजी मामला है।'
जल्द ही बयान जारी कर सकते हैं संग्राम
ये सब उस समय सामने आया है जब संग्राम सिंह और पायल रोहतगी के रिश्ते को लेकर पहले से ही कई तरह की खबरें आ रही हैं, जिसमें अलगाव और मनमुटाव की बातें भी शामिल हैं। फिलहाल तो न तो संग्राम और न ही पायल ने इन अफवाहों पर खुलकर बात की है। माना जा रहा है कि संग्राम इस मुद्दे पर बहुत जल्द कोई आधिकारिक बयान जारी कर सकते हैं।

पहले संग्राम ने किया था अफवाहों को खारिज
इससे पहले भी संग्राम और पायल के तलाक की खबरें सामने आ चुकी है। हालांकि संग्राम ने उस समय इन अफवाहों का खंडन किया था। अमर उजाला डिजिटल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने पायल से अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बातचीत की थी। तब अमर उजाला डिजिटल से बातचीत में संग्राम ने कहा था, 'अगर पायल की बात करें, तो लगभग 14 साल हो गए हमारे साथ को। लोग अक्सर अटकलें लगाते हैं कि चीजें सही नहीं चल रही, लेकिन जब हम साथ में कुछ पोस्ट करते हैं या कोई इंटरव्यू आता है, तो लोग समझ जाते हैं कि सब ठीक है। हमारे रिश्ते में भी आम कपल्स जैसी खटपट होती है - कभी झगड़ा, कभी बहस, कभी समझदारी।'
पहले मैं उसे बेवकूफ समझता था, अब शायद वो मुझे
तब संग्राम ने आगे कहा था कि दरअसल, पायल और मैं बिल्कुल अलग सोच रखते हैं। पहले मैं उसे बेवकूफ समझता था, अब शायद वो मुझे बेवकूफ समझती है। (हंसते हुए) मगर अब हमने एक रूल सेट कर लिया है, पर्सनल बातों पर बहस नहीं करनी। अगर कुछ पूछना है तो मैसेज करो, पूछो, बहस नहीं। ये सिविलाइज्ड तरीका है।
पायल सीधे मुंह पर बोलती है
संग्राम ने पायल की पर्सनालिटी के बारे में बताया था कि पायल जैसा इंसान सीधे मुंह पर बोलता है, मीठा बोलने वालों से ज्यादा खतरनाक नहीं। ऐसे लोग साफ होते हैं। पब्लिक के निगेटिव कमेंट्स को अब मैं हंसी में उड़ा देता हूं। मुझे रोजाना सैकड़ों मैसेज मिलते हैं, कोई कहता है 'पायल तुम्हारे लायक नहीं', कोई कहता है 'तू बेवकूफ है'। मैं अब इन बातों पर हंस देता हू।'