सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   When Sangram Singh Talk About Fatherhood Struggles He Told Payal Can Not Conceive Naturally We Tried Many Ways

Sangram Singh on fatherhood struggle: पायल मां नहीं बन सकती, सरोगेसी में मांगे 20 लाख; अडॉप्शन से भी टूटी आस

Kiran Jain किरण जैन
Updated Tue, 16 Sep 2025 03:00 PM IST
विज्ञापन
सार

Sangram Singh: संग्राम सिंह और पायल रोहतगी पहले भी कई बार चर्चाओं में रह चुके हैं। संग्राम सिंह ने एक बार पायल के मां बनने में आने वाली परेशानियों पर भी खुलकर बात की थी। जानिए उन्होंने क्या कुछ बताया था।

When Sangram Singh Talk About Fatherhood Struggles He Told Payal Can Not Conceive Naturally We Tried Many Ways
पायल रोहतगी और संग्राम सिंह - फोटो : इंस्टाग्राम-@payalrohatgi
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पहलवान और मोटिवेशनल स्पीकर संग्राम सिंह और अभिनेत्री पायल रोहतगी की जोड़ी इन दिनों एक बार फिर अपनी शादी को लेकर चर्चाओं में हैं। संग्राम सिंह के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबरों के चलते दोनों की शादी को मुश्किल में बताया जा रहा है। हालांकि, ये सब सिर्फ चर्चाएं हैं। अमर उजाला डिजिटल से एक पुराने इंटरव्यू में संग्राम सिंह ने पायल के मां बनने में आने वाली मुश्किलों को लेकर बात की थी। तब संग्राम ने अपने 14 साल रिश्ते की सच्चाई, सरोगेसी और अडॉप्शन की मुश्किलों पर खुलकर बात की थी।

loader
Trending Videos


पायल नैचुरल तरीके से कंसीव नहीं कर सकती
बातचीत के दौरान संग्राम ने फैमिली प्लानिंग के मुद्दे पर भी खुलकर बात की। उन्होंने बताया था कि जब हमें पता चला कि पायल नैचुरल तरीके से कंसीव नहीं कर सकती, तो सरोगेसी का विचार हमारे सामने आया। लेकिन इस प्रोसेस में बहुत सारी अड़चनें और लालच छिपे होते हैं। कुछ डॉक्टर सीधे पैसे का खेल खेलते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

When Sangram Singh Talk About Fatherhood Struggles He Told Payal Can Not Conceive Naturally We Tried Many Ways
संग्राम सिंह और पायल रोहतगी - फोटो : इंस्टाग्राम-@sangramsingh_wrestler

सरोगेसी के लिए डॉक्टर ने मांगे 20 लाख रुपए 
संग्राम ने आगे बताया था कि हमारा केस पूरी तरह जेन्युइन था, न उम्र की दिक्कत, न नियत में खोट, फिर भी सही डॉक्टर, सही सलाह और लीगल रास्ता खोजना आसान नहीं रहा। किसी ने 20 लाख रूपए मांगे, किसी ने और बहाने दिए। संग्राम ने कहा कि आम आदमी से ज्यादा पब्लिक फिगर को हर कदम पर सतर्क रहना पड़ता है। आम आदमी गलती कर भी ले, लेकिन पब्लिक फिगर अगर एक कदम भी गलत चला, तो पूरी जिंदगी उसका हिसाब देना पड़ता है। इसलिए हम अब भी एक ईमानदार और लीगल रास्ता तलाश रहे हैं।

यह खबर भी पढ़ेंः Sangram Singh: ‘अफवाहों ने उनकी जिंदगी में गड़बड़ कर दी’, संग्राम सिंह से अफेयर पर निकिता रावल ने तोड़ी चुप्पी

हमने अडॉप्शन का भी पूरा प्रयास किया
उस दौरान संग्राम ने अडॉप्शन को लेकर भी अपनी परेशानी शेयर की थी। उन्होंने बताया था कि हमने अडॉप्शन का भी पूरा प्रयास किया। पायल ने कई वेबसाइट्स पर फॉर्म भरे, सेंटर्स में बात की। लेकिन इंडिया में अडॉप्शन इतना पेचीदा बना दिया गया है कि अच्छे इरादे भी हार मान लें। तीन साल तक इंतजार, बच्चे की उम्र के आधार पर नियम और कई बार मौका ही न मिलना। इन सब वजहों से हम अडॉप्शन से भी निराश हो चुके हैं। हम ये सब झेल चुके हैं। मैं मानता हूं कि अडॉप्शन एक पुण्य काम है। लेकिन सिस्टम ने इसे इतना मुश्किल कर दिया है कि लोग डर जाते हैं।

मां की इच्छा थी कि उनकी आंखों के सामने पोता हो
संग्राम ने बताया था कि हमारी मां की भी इच्छा थी कि उनकी आंखों के सामने पोता हो, ये भी एक वजह थी कि हमने सरोगेसी पर ज्यादा ध्यान दिया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed