Jackie Shroff: ‘रास्ते में ही दम तोड़ देगा…’, जैकी श्रॉफ ने शेयर किया ट्रैफिक में फंसी एंबुलेंस का वीडियो
Jackie Shroff Video: बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक एम्बुलेंस ट्रैफिक में फंसी दिख रही है। इसपर अभिनेता ने प्रतिक्रिया दी।

विस्तार
अभिनेता जैकी श्रॉफ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें मुंबई की ट्रैफिक में एक एम्बुलेंस फंसी हुई दिख रही है और उसे कहीं से भी जाने का रास्ता नहीं मिल रहा है। इस पर अभिनेता ने अपनी निराशा व्यक्त की है। देखें वीडियो।

रास्ते पे ही दम तोड़ देगा…
आज मंगलवार के दिन जैकी श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अभिनेता अपनी कार में बैठकर वीडियो बना रहे हैं। इसमें देखा जा सकता है कि मुंबई की ट्रैफिक में एक्टर की गाड़ी के साथ-साथ एक एम्बुलेंस भी फंसी दिख रही है और उसे जाने का रास्त नहीं मिल रहा है। इस पर जैकी श्रॉफ कहते हैं कि एम्बुलेंस में बैठा मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देगा।
रास्ता बनाना चाहिए
उन्होंने आगे कहा, ‘रास्ते बनाने चाहिए। एम्बुलेंस वाले ड्राइवर को भी समझना चाहिए और उसे रास्ता बनाना चाहिए। लेकिन इतनी भीड़ है यहां।’
नेटिजंस ने कहा- वाह दादा क्या बात है
इस वीडियो के सामने आते ही नेटिजंस की भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने कहा, ‘दादा सड़क की हालातों पर भी वीडियो बनाइए। इतने गड्ढे हैं कि आधा ट्रैफिक उसी से हो जाता है, फिर एंबुलेंस तक नहीं जा पाती है।’ वहीं दूसरे यूजर ने बोला, ‘वाह दादा क्या बात है।’ इसके अलावा अन्य यूजर्स भी उनकी तारीफ कर रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें: Mahieka Sharma: माहिका से पहले इन हसीनाओं संग भी जुड़ चुका हार्दिक पांड्या का नाम, खूब बटोरीं सुर्खियां
जैकी श्रॉफ का वर्कफ्रंट
जैकी श्रॉफ के करियर फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार अनुपम खेर निर्देशित फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ में देखा गया था। इसके अलावा वह दो फिल्मों में नजर आने वाले हैं। एक कार्तिक आर्यन की ‘तू मेरी मैं तेरा…’ और एक कॉमेडी फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ कर रहे हैं।