{"_id":"68c92c2271215da01602b8e9","slug":"hardik-pandya-relationships-from-jasmin-walia-to-urvashi-rautela-before-mahika-sharma-2025-09-16","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Mahieka Sharma: माहिका से पहले इन हसीनाओं संग भी जुड़ चुका हार्दिक पांड्या का नाम, खूब बटोरीं सुर्खियां","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Mahieka Sharma: माहिका से पहले इन हसीनाओं संग भी जुड़ चुका हार्दिक पांड्या का नाम, खूब बटोरीं सुर्खियां
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Tue, 16 Sep 2025 02:51 PM IST
सार
Hardik Pandya Linkup Affair With Mahieka Sharma: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का नाम इन दिनों मॉडल और एक्ट्रेस माहिका शर्मा के साथ जोड़ा जा रहा है। इससे पहले भी कई हसीनाओं संग उनका नाम जुड़ चुका है।
विज्ञापन
1 of 6
माहिका शर्मा
- फोटो : एक्स
Link Copied
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या मैदान पर अपने प्रदर्शन जितने चर्चित हैं, उतने ही अपनी निजी जिंदगी और लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में उनका नाम मॉडल और अभिनेत्री माहिका शर्मा के साथ जोड़ा गया है। लेकिन यह पहला मौका नहीं है जब हार्दिक का किसी हसीना के साथ अफेयर की चर्चा ने मीडिया और सोशल मीडिया पर हलचल मचाई हो। आइए जानते हैं किन-किन ग्लैमरस हसीनाओं के साथ हार्दिक का नाम जुड़ चुका है।
जैस्मिन वालिया
हार्दिक का नाम इससे पहले ब्रिटेन की मशहूर सिंगर और एक्ट्रेस जैस्मिन वालिया के साथ जुड़ा था। यह चर्चाएं उस वक्त सामने आईं जब दोनों को सोशल मीडिया पर लगातार एक-दूसरे की पोस्ट्स पर कमेंट और लाइक करते देखा गया। इसके अलावा जैस्मिन हार्दिक की टीम मुंबई इंडियंस को खुलकर सपोर्ट और चीयर करती भी नजर आई थीं। फैंस को लगा कि दोनों के बीच दोस्ती से कहीं ज्यादा रिश्ता है। हालांकि, इन अटकलों पर कभी दोनों ने खुलकर कुछ नहीं कहा, लेकिन उस समय उनकी नजदीकियों ने मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरीं।
एली अवराम
हार्दिक पांड्या का नाम स्वीडिश-ग्रीक मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस एली अवराम से भी जोड़ा गया। 2017 में दोनों को कई बार एक साथ इवेंट्स और पार्टियों में देखा गया था। एली को तो हार्दिक के पारिवारिक फंक्शंस तक में देखा गया, जिसके बाद ये खबरें और तेज हो गईं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, समय के साथ यह रिश्ता भी चर्चाओं में रहकर धीरे-धीरे खत्म हो गया।
4 of 6
ईशा गुप्ता और हार्दिक पांड्या
- फोटो : इंस्टाग्राम-@egupta और @hardikpandya93
ईशा गुप्ता
क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता पुराना है और इसी कड़ी में हार्दिक का नाम एक्ट्रेस ईशा गुप्ता से भी जुड़ा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2018 में एक पार्टी के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी और यहीं से उनकी नजदीकियां बढ़ीं। ईशा और हार्दिक को लेकर कहा गया कि दोनों ने एक-दूसरे से लगातार मुलाकातें शुरू कर दी थीं। हालांकि, उनका रिश्ता ज्यादा समय तक टिक नहीं पाया और यह महज एक शॉर्ट टर्म अफेयर बनकर रह गया।
विज्ञापन
5 of 6
उर्वशी रौतेला
- फोटो : एक्स
उर्वशी रौतेला
हार्दिक पांड्या का नाम उर्वशी रौतेला जैसी ग्लैमरस एक्ट्रेस से भी जोड़ा गया। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि दोनों एक अवॉर्ड फंक्शन के बाद नजदीक आए थे और अक्सर साथ में पार्टी करते दिखे। हालांकि, उर्वशी ने हमेशा इस तरह की खबरों को सिर्फ अफवाह बताया, लेकिन हार्दिक के साथ उनका नाम जुड़ना लंबे समय तक चर्चा का विषय बना रहा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।