सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   ahaan panday sister alanna ready to celebrate halloween share addams family look inspired by film wednesday

हैलोवीन 2025 के लिए तैयार हैं अहान पांडे की बहन अलाना, पति और बच्चे के साथ शेयर किया एडम फैमिली का लुक

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अंजू बाजपेई Updated Fri, 31 Oct 2025 11:05 AM IST
सार

Halloween 2025: आज हैलोवीन है। इसे कई लोग त्योहार के रूप में मनाते हैं। 'सैयारा' एक्टर अहान पांडे की बहन अलाना ने आज अपने पति और बेटे रिवर के साथ अपना हैलोवीन लुक शेयर किया है। जिसे देखकर कोई भी डर जाएगा।

विज्ञापन
ahaan panday sister alanna ready to celebrate halloween share addams family look inspired by film wednesday
अलाना पांडे - फोटो : इंस्टाग्राम@alannapanday
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आज 31 अक्तूबर के दिन हर साल को हैलोवीन मनाया जाता है। इस अवसर पर अहान की बहन अलाना पांडे ने अपने पति इवोर मैकक्रे के साथ यह त्योहार मनाया। अलाना ने हैलोवीन को हॉलीवुड फिल्म 'वेडनेसडे' की 'एडम फैमिली' का लुक दिया है।

अलाना का पोस्ट
अलाना ने अपने पति इवोर और बेटे रिवर के साथ एक क्यूट वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसमें चार लोग नजर आ रहे हैं। अलाना, इवोर, उनका बेटा रिवर और एक और अलाना। इस वीडियो की पूरी थीम हॉलीवुड की प्रसिद्ध फिल्म 'वेडनेसडे' पर बेस्ड है। इस वीडियो में सभी ब्लैक ड्रेस में नजर आ रहे हैं। अलाना अपने हाथ में फिल्म 'वेडनेसडे' के 'थिंग' (कटे हुए हाथ) को लिए पोज देती नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी अलाना फिल्म से 'वेडनेसडे' के किरदार में नजर आ रही हैं।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Alanna Panday (@alannapanday)


विज्ञापन
विज्ञापन

अलाना के वीडियो पर कमेंट्स 
अलाना ने अपने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'पारिवारिक फोटो...' अलाना की मां डीन पांडे ने लिखा, 'रिवर के जूते और पहनावे को देखें।' एक फैन ने लिखा, 'मेरे पसंदीदा ने मेरे पसंदीदा को फिर से बनाया', एक और फैन ने लिखा, 'यह बहुत प्यारा है', एक और फैन ने लिखा, 'डरावना।'

कब होता है हैलोवीन
ईसाई समुदाय में सेल्टिक कैंलेंडर के आखिरी दिन यानी 31 अक्तूबर को 'हैलोवीन' फेस्टिवल मनाया जाता है। अमेरिका, इंग्लैंड और यूरोपीय देशों के कई राज्यों में इसे नए साल की शुरुआत के तौर पर मनाया जाता है। 'हैलोवीन' ऑल सेंट्स डे से पहले की शाम को कहते है। हैलोवीन पहले स्कॉटलैंड और आयरलैंड में मनाया जाता था। यह एक सेल्टिक त्योहार है, जिसे समहैन के नाम से भी जाना जाता है। माना जाता है कि इस दिन जीवित और मृत दुनिया के बीच का दरवाजा खुलता है और आत्माएं अपने परिवार जनों से मिलने आती हैं। हैलोवीन का इतिहास लगभग 2000 या उससे भी अधिक साल पुराना है। 

यह भी पढ़ें: भोजपुरी एक्ट्रेस नेहा मलिक का आज है 35वां जन्मदिन, शेयर की हॉट तस्वीरें, फैंस ने लुटाया प्यार

कैसे हुई थी हैलोवीन की शुरुआत?
'हैलोवीन' की शुरुआत सबसे पहले आयरलैंड और स्कॉटलैंड से हुई थी। ईसाई समुदाय के लोगों में 'हैलोवीन डे' को लेकर मान्यता है कि भूतों की तरह मेकअप करने कौर कपड़े पहनने से पूर्वजों की आत्माओं को शांति मिलती है। इस त्योहार पर कभी लोग कद्दू को खोखला करके उसमें डरावने चेहरे बनाते थे। फिर उसके भीतर जलती हुई मोमबत्ती रख देते थे, जिससे अंधेरे में ये डरावने दिखें। इन्हें ही हैलोवीन कहा जाता था। कई देशों में ऐसे हैलोवीन को घर के बाहर अंधेरे में पेड़ों पर लटकाया जाता है जो पूर्वजों का प्रतीक होता है। फिर त्योहार खत्म होने के बाद कद्दू को दफना दिया जाता है।

यह भी पढ़ें: 'मेरे दो अनमोल रतन', शबाना आजमी ने फरहान अख्तर के साथ शेयर की अनदेखी सेल्फी, जानें कौन है यह दूसरा शख्स
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed