अजय देवगन ने की एआई निर्मित फिल्म ‘बाल तन्हाजी’ की घोषणा, नई तरह से देखने को मिलेगी कहानी
Bal Tanhaji: अजय देवगन ने अपनी एक नई फिल्म की घोषणा कर दी है। यह एक एआई निर्मित फिल्म होगी। जानिए क्या होगी फिल्म की कहानी…
विस्तार
अजय देवगन साल 2020 में आई अपनी सुपरहिट फिल्म ‘तान्हाजी: द अनंसग’ वॉरियर की कहानी एक बार फिर लेकर आ रहे हैं। हालांकि, इस बार ये कहानी एक नए अंदाज में पेश की जाएगी। क्योंकि अजय देवगन और निर्माता दानिश देवगन ने अपने लेंस वॉल्ट स्टूडियोज (एलवीएस) के तहत आई निर्मित फिल्म ‘बाल तन्हाजी’ की घोषणा की है।
अनछुए पहलुओं को दिखाएगी फिल्म
2020 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘तन्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ की ही दुनिया पर आधारित ‘बाल तन्हाजी’ इस फिल्म की दुनिया को अनछुए पहलुओं की ओर ले जाएगी। यह एक एआई फिल्म होगी। यह कहानी को एक ऐसी पीढ़ी के लिए नए सिरे से प्रस्तुत करेगी, जो सिनेमाघरों से परे कहानियों में रुचि रखती है।
यह एक शुरुआत है
इस मौके पर अजय देवगन ने कहा कि यह फिल्म स्टूडियो के भविष्य के लिए तैयार प्रोजेक्ट्स के निर्माण की दिशा में पहली शुरुआत है। लेंस वॉल्ट स्टूडियो की स्थापना कहानी कहने की पारंपरिक सीमाओं से आगे बढ़ने के लिए की गई थी। हमारा ध्यान उन फॉर्मेट और मीडियम पर है, जो अभी तक काफी हद तक अनछुए हैं। 'बाल तन्हाजी' भविष्य के लिए तैयार कंटेंट निर्माण की इस यात्रा की शुरुआत है।
यह खबर भी पढ़ेंः ‘मैं खुद को सुपरस्टार बनाने में नहीं लगा’, इमरान खान ने बताया कैसे हुई ‘हैप्पी पटेल’ में एंट्री
मराठा योद्धा सूबेदार तानाजी मालुसरे की कहानी है ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’
साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ का निर्देशन ओम राउत ने किया है। जबकि फिल्म को अजय देवगन फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 17वीं सदी के मराठा योद्धा सूबेदार तानाजी मालुसरे की कहानी पर आधारित है। फिल्म में काजोल ने तान्हाजी की पत्नी सावित्रीबाई की भूमिका निभाई है। जबकि सैफ अली खान फिल्म में निगेटिव किरदार में नजर आए हैं। उन्होंने महाराजा उदयभान सिंह राठौर की भूमिका निभाई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी।