आलिया भट्ट ने 'टॉक्सिक' के टीजर पर दी प्रतिक्रिया, यश के लुक को बताया 'डायनामाइट...'
Alia Bhatt on Yash's Toxic Movie: आज कन्नड़ एक्टर यश के 40वें जन्मदिन पर फिल्म निर्माताओं ने 'टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन अप्स' का टीजर जारी किया, जिसमें जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। इसी फिल्म के टीजर और यश के लुक को लेकर आलिया भट्ट ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
विस्तार
फिल्म 'टॉक्सिक' का टीजर आज यश के जन्मदिन पर रिलीज किया गया। 'KGF' फेम एक्टर यश की फिल्म 'टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' का टीजर सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। एक्शन से भरे इस टीजर ने फिल्म को लेकर फैंस के उत्साह को और अधिक बढ़ा दिया है। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने 'टॉक्सिक' के टीजर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
आलिया ने टीजर की बहुत तारीफ की। उन्होंने 'टॉक्सिक' के टीजर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया और सिर्फ एक शब्द लिखा- 'डाइनामाइट'। साथ में दो फायर इमोजी भी बनाए। उन्होंने फिल्म की कास्ट और टीम को टैग भी किया। आलिया के अलावा रितेश देशमुख, संदीप रेड्डी वांगा, राम गोपाल वर्मा और करण जौहर जैसे कई स्टार्स ने भी टीजर की प्रशंसा की है।
टीजर में क्या है खास?
टीजर की शुरुआत एक अंतिम संस्कार के सीन से होती है, जहां कई लोग बंदूक लिए पहरा देते नजर आ रहे हैं। फिर एक कार आती है और सीन एक लड़के-लड़की के रोमांटिक सीन में बदल जाता है। अचानक धमाका होता है। वह आदमी बिना शर्ट के कार से बाहर निकलता है, काला कोट पहनता है और धुएं में सबको गोली मारता हुआ आगे बढ़ता है। पता चलता है कि वह यश हैं। आखिर में यश कहते हैं, 'पापा घर आ गए हैं।' निर्माताओं ने टीजर के कैप्शन में लिखा, 'अपने खतरे को अच्छे से देख लो- पेश है राया...'
'टॉक्सिक' एक गैंगस्टर फिल्म है। इसका निर्देशन गीतू मोहंदास ने किया है। प्रोडक्शन यश और वेंकट के. नारायण ने अपने बैनर KVN प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस से किया है। यश और गीतू ने कहानी भी लिखी है। फिल्म में यश के साथ नयनतारा, कियारा आडवाणी, तारा सुतारिया, हुमा कुरैशी और रुक्मिणी वसंत मुख्य रोल में हैं। यह फिल्म 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: कैटी पेरी ने जस्टिन ट्रूडो को किया किस, पोस्ट में अपने एक्स ऑरलैंडो ब्लूम को भी किया टैग; यूजर्स ने दी राय