अमिताभ बच्चन ने अपनी कार में लगाई 'लबूबू' डॉल, शेयर किया मजेदार वीडियो, सेलेब्स ने दिया मजेदार रिएक्शन
Amitabh Bachchan Labubu: अमिताभ बच्चन भी अब बाकी सेलेब्स की तरह 'लबूबू' डॉल के ट्रेंड में शामिल हो गए हैं। बिग बी ने आज सोशल मीडिया पर एक शानदार वीडियो शेयर किया, जिसमें उनकी कार में 'लबूबू' डॉल दिखाई दे रही है।

विस्तार

अमिताभ बच्चन ने आज एक खास वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इस वीडियो में अमिताभ अपनी दमदार आवाज में कहते हैं, 'देवियों और सज्जनों, लबूबू पेश है, जो अब मेरी कार में है।' पोस्ट के कैप्शन में अमिताभ ने लिखा, 'लबूबू....।'
अमिताभ बच्चन की इस पोस्ट पर लिजेल डिसूजा और विंदू दारा सिंह ने लाल दिल वाले इमोजी बनाए हैं। वहीं एक्टर करणवीर शर्मा ने लिखा, 'सर, लबूबू के साथ हनुमान चालीसा जरूरी है।' एक फैन ने लिखा, 'हाहा... ओरिजिनल ओजी! आवाज और करिश्मा... लकी लबूबू, जो अमिताभ के साथ सांस ले रही है।', एक और फैन ने लिखा, 'बाहर खड़े लोग नहीं जानते कि उनके बगल की कार में अमिताभ बैठे हैं।', एक और फैन ने लिखा, 'सर, आप इन चीजों पर विश्वास करते हैं?'
70वां फिल्मफेयर अवॉर्ड बच्चन परिवार के लिए खास रहा। एक ही रात में अमिताभ, जया और अभिषेक तीनों को सम्मान मिला। अमिताभ ने सोशल मीडिया पर तीनों की फोटो शेयर की और लिखा, 'एक परिवार... एक ही इंडस्ट्री में तीन सदस्य, एक ही दिन तीन अवॉर्ड। फिल्मफेयर के 70 साल जया को सम्मान, अभिषेक को 2025 का बेस्ट एक्टर... और 70 साल के जश्न के लिए आपका सच्चा... हमारा सौभाग्य और आभार... धन्यवाद।'
यह भी पढ़ें: 'दूसरा आदमी' की रिलीज के पूरे हुए 48 साल, नीतू कपूर ने दिवंगत पति ऋषि कपूर के साथ फिल्म का वीडियो किया शेयर