{"_id":"691bf502d272dffc5d03f1a8","slug":"anil-kapoor-congratulates-hollywood-actor-tom-cruise-on-honorary-oscar-says-an-award-you-richly-deserve-2025-11-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'जिसके आप हकदार हैं', अनिल कपूर ने टॉम क्रूज को मानद ऑस्कर मिलने पर दी बधाई, इस फिल्म में कर चुके हैं साथ काम","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
'जिसके आप हकदार हैं', अनिल कपूर ने टॉम क्रूज को मानद ऑस्कर मिलने पर दी बधाई, इस फिल्म में कर चुके हैं साथ काम
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Tue, 18 Nov 2025 10:21 AM IST
सार
Tom Cruise Honorary Oscar: हाल ही में टॉम क्रूज को गवर्नर्स अवार्ड्स में मानद ऑस्कर से सम्मानित किया गया। बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने टॉम को ऑस्कर मिलने की खास बधाई दी है।
विज्ञापन
टॉम क्रूज और अनिल कपूर
- फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन
विस्तार
हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज और बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर एक साथ फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल: घोस्ट प्रोटोकॉल' में एक साथ काम कर चुके हैं। अनिल कपूर ने टॉम क्रूज को मानद ऑस्कर मिलने पर खुशी जताई है।
Trending Videos
अनिल का पोस्ट
टॉम क्रूज को 16 नवंबर को हॉलीवुड के गवर्नर्स अवार्ड्स में मानद ऑस्कर (ऑनरेरी ऑस्कर) मिला है। अनिल, टॉम के लिए बेहद खुश हैं। अनिल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर टॉप की मानद ऑस्कर लेते एक खास तस्वीर शेयर कीं। इसके साथ अनिल ने लिखा, 'मेरे प्यारे दोस्त, इस शानदार सम्मान के लिए ढेर सारी बधाई। तुम्हारा जुनून, मेहनत और दिल की अच्छाई किसी से कम नहीं। दुनिया हमेशा से तुम्हें पसंद करती आई है और अब आधिकारिक तौर पर तुम्हें वो सम्मान मिल गया, जिसके तुम हकदार हो। तुम्हारी दोस्ती और प्रतिभा के लिए शुक्रिया।'
टॉम क्रूज को 16 नवंबर को हॉलीवुड के गवर्नर्स अवार्ड्स में मानद ऑस्कर (ऑनरेरी ऑस्कर) मिला है। अनिल, टॉम के लिए बेहद खुश हैं। अनिल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर टॉप की मानद ऑस्कर लेते एक खास तस्वीर शेयर कीं। इसके साथ अनिल ने लिखा, 'मेरे प्यारे दोस्त, इस शानदार सम्मान के लिए ढेर सारी बधाई। तुम्हारा जुनून, मेहनत और दिल की अच्छाई किसी से कम नहीं। दुनिया हमेशा से तुम्हें पसंद करती आई है और अब आधिकारिक तौर पर तुम्हें वो सम्मान मिल गया, जिसके तुम हकदार हो। तुम्हारी दोस्ती और प्रतिभा के लिए शुक्रिया।'
विज्ञापन
विज्ञापन
साथ काम कर चुके हैं अनिल और टॉम
दोनों ने साल 2011 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल: घोस्ट प्रोटोकॉल’ में साथ काम किया था। 'मिशन: इम्पॉसिबल - घोस्ट प्रोटोकॉल' एक एक्शन-जासूसी हॉलीवुड फिल्म है। यह 'मिशन: इम्पॉसिबल' श्रृंखला की चौथी कड़ी है। इस फिल्म में टॉम क्रूज, एथन हंट के रूप में वापस आते हैं और फिल्म में IMF को क्रेमलिन पर बमबारी के झूठे आरोप में फंसाया जाता है।
दोनों ने साल 2011 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल: घोस्ट प्रोटोकॉल’ में साथ काम किया था। 'मिशन: इम्पॉसिबल - घोस्ट प्रोटोकॉल' एक एक्शन-जासूसी हॉलीवुड फिल्म है। यह 'मिशन: इम्पॉसिबल' श्रृंखला की चौथी कड़ी है। इस फिल्म में टॉम क्रूज, एथन हंट के रूप में वापस आते हैं और फिल्म में IMF को क्रेमलिन पर बमबारी के झूठे आरोप में फंसाया जाता है।
अवॉर्ड मिलने पर इमोशनल हुए टॉम क्रूज
इस खास समारोह में टॉम क्रूज ने पुरस्कार लेते वक्त बहुत भावुक भाषण दिया। उन्होंने कहा, 'फिल्में मुझे दुनिया घुमाती हैं। ये मुझे अलग-अलग संस्कृतियों का सम्मान करना और हमारी एक जैसी इंसानियत को समझना सिखाती हैं। थिएटर के अंधेरे में हम सब साथ हंसते हैं, साथ रोते हैं, साथ उम्मीद करते हैं और यही सिनेमा की ताकत है। मेरे लिए फिल्में बनाना सिर्फ काम नहीं, मेरी जिंदगी है।' इस समारोह में कई हॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए, जिनमें जेनिफर लॉरेंस, लियोनार्डो डिकैप्रियो, ड्वेन जॉनसन, एम्मा स्टोन, माइकल बी. जॉर्डन, सिडनी स्वीनी जैसे कई बड़े सितारे नजर आए।
यह भी पढ़ें: 'वाराणसी' के लॉन्च इवेंट की प्रियंका चोपड़ा ने ऐसे की थी खास तैयारी, शेयर किया दिलचस्प वीडियो
इस खास समारोह में टॉम क्रूज ने पुरस्कार लेते वक्त बहुत भावुक भाषण दिया। उन्होंने कहा, 'फिल्में मुझे दुनिया घुमाती हैं। ये मुझे अलग-अलग संस्कृतियों का सम्मान करना और हमारी एक जैसी इंसानियत को समझना सिखाती हैं। थिएटर के अंधेरे में हम सब साथ हंसते हैं, साथ रोते हैं, साथ उम्मीद करते हैं और यही सिनेमा की ताकत है। मेरे लिए फिल्में बनाना सिर्फ काम नहीं, मेरी जिंदगी है।' इस समारोह में कई हॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए, जिनमें जेनिफर लॉरेंस, लियोनार्डो डिकैप्रियो, ड्वेन जॉनसन, एम्मा स्टोन, माइकल बी. जॉर्डन, सिडनी स्वीनी जैसे कई बड़े सितारे नजर आए।
यह भी पढ़ें: 'वाराणसी' के लॉन्च इवेंट की प्रियंका चोपड़ा ने ऐसे की थी खास तैयारी, शेयर किया दिलचस्प वीडियो