क्या आज पुलिस के सामने पेश होंगे ओरी? ड्रग्स केस मामले में सामने आया इंफ्लुएंसर का नाम
Orry Drug Case Controversy: बॉलीवुड स्टार किड्स के करीबी दोस्त और इंफ्लुएंसर ओरी का नाम एक ड्रग्स केस में सामने आया है। इसी सिलसिले में पुलिस ने उन्होंने बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। पहले भी समन जारी होने के बाद वह पेश नहीं हुए थे।
विस्तार
252 करोड़ के ड्रग्स केस में अभिनेता सिद्धांत कपूर के बाद आज मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल सोशल मीडिया इन्फ्लून्सर्स ओरी से पूछताछ करेगी। ओरी को इसके पहले 20 नवंबर को पूछताछ के लिए पुलिस ने समन भेजा था, लेकिन पुलिस से उन्होंने अगली तारीख मांगी थी। 26 नवंबर को ओरी को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
किस वक्त होगी ओरी से पूछताछ
पुलिस सूत्रों की माने तो ओरी आज दोपहर 1 बजे घाटकोपर ANC यूनिट के समक्ष पूछताछ के लिए हाजिर होंगे। मंगलवार के दिन इसी मामले में पुलिस ने 5 घंटे तक श्रद्धा कपूर के भाई और अभिनेता सिद्धांत कपूर से पूछताछ की थी।
पहले समन पर पेश नहीं हुए ओरी
ओरी को 252 करोड़ रुपये के ड्रग्स मामले में मुंबई पुलिस ने 20 नवंबर को समन भेजा और पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन वह पुलिस के सामने पेश नहीं हुए। इसके बजाय वह ट्रैविस स्कॉट के म्यूजिक कॉन्सर्ट के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे थे। इस ड्रग्स से पहले भी ओरी एक विवाद का हिस्सा बने थे। इसी साल मार्च में वे वैष्णो देवी दर्शन के लिए अपने दोस्तों के साथ गए थे। उस दौरान एक होटल में उन्होंने कथित तौर पर शराब पार्टी की थी, जबकि कटरा और वैष्णो देवी क्षेत्र में शराब पीना सख्त प्रतिबंधित और दंडनीय अपराध है। इस मामले में भी पुलिस ने ओरी समेत कई लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। हालांकि वह विवाद समय के साथ शांत हो गया।
ये खबर भी पढ़ें: 250 करोड़ के ड्रग्स मामले में फंसे ओरी ने खूब किया डांस, 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की सक्सेस पार्टी से वीडियो वायरल
क्यों फेमस है ओरी?
ओरी बॉलीवुड की पार्टियों, फिल्म स्टार्स की गेदरिंग और स्टारकिड्स के साथ दोस्ती को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। इसके अलावा ओरी हर बॉलीवुड इवेंट में अपने सिग्नेचर पोज के साथ दिखाई देते हैं। ओरी की दोस्तों की लिस्ट में जान्हवी कपूर, सुहाना खान, आर्यन खान जैसे नाम शामिल हैं।