IFFI में ‘शोले’ की स्क्रीनिंग रद्द, आयोजकों ने बताया कारण; समापन समारोह में दी जाएगी धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि
IFFI Cancel Film Sholay Screening: फिल्म ‘शोले’ की स्क्रीनिंग भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में होने वाली थी लेकिन अब इसे रद्द कर दिया गया है। फिल्म फेस्टिवल के समापन पर दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
विस्तार
पीटीआई की खबर के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में फिल्म ‘शोले’ की स्क्रीनिंग को रद्द कर दिया है। आखिर ऐसा किस वजह से हुआ? जानिए। साथ ही अभिनेता धर्मेंद्र को इस फिल्म फेस्टिवल के आखिरी दिन विशेष श्रद्धांजलि दी जाएगी।
एक मिनट का मौन रखा जाएगा
नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NFDC) के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रकाश मगदुम ने पीटीआई से बातचीत में कहा, ‘हम फिल्म फेस्टिवल की क्लोजिंग सेरेमनी में अपने प्यारे और लीजेंड एक्टर धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देंगे। हमें सोमवार को धरम जी के गुजर जाने की बुरी खबर मिली। फिल्म बाजार में होने वाली क्लोजिंग सेरेमनी में सम्मान के तौर पर एक मिनट का मौन रखा गया।’
ये खबर भी पढ़ें: कहीं दिखाई गई हिट फिल्में, कहीं जारी हुआ पोस्टर; दुनियाभर के प्रशंसकों ने धर्मेंद्र को दी श्रद्धांजलि
क्याें रद्द की गई ‘शोले’ की स्क्रीनिंग?
भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में आज यानी 26 नवंबर को ‘शोले’ का 4K रिस्टोर वर्जन दिखाया जाना था। लेकिन आयोजकों ने टेक्निकल वजहों से इसे कैंसिल कर दिया है। फिल्म फेस्टिवल में 27 नवंबर को एक सेशन भी होगा। फिल्म ने कुछ महीने पहले ही में अपनी गोल्डन जुबली पूरी की थी। इस सेशन में फिल्म के डायरेक्टर रमेश सिप्पी मौजूद रहेंगे।
चर्चा में रही ‘शोले’ में दिखी बाइक
फिल्म ‘शोले’ की स्क्रीनिंग चाहे रद्द हो गई है। लेकिन भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में धर्मेंद्र को अलग अंदाज में याद किया है। फिल्म ‘शोले’ में धर्मेंद्र द्वारा चलाई गई मोटरसाइकल को इस फिल्म फेस्टिवल में जगह दी गई है। फिल्म में उन्होंने वीरू का किरदार निभाया था। फिल्म फेस्टिवल में इस बाइक को देखकर कई लोग भावुक हो गए।