{"_id":"69268a14786f424f4f0f3e60","slug":"srk-mannat-was-first-named-as-jannat-king-actor-shot-yes-boss-shoot-outside-of-the-bungalow-how-he-purchase-it-2025-11-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"कैसे सच हुआ शाहरुख का सपना, 'मन्नत' से पहले क्या था इस आलीशान बंगले का नाम, बाहर हुई थी 'यस बॉस' की शूटिंग","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
कैसे सच हुआ शाहरुख का सपना, 'मन्नत' से पहले क्या था इस आलीशान बंगले का नाम, बाहर हुई थी 'यस बॉस' की शूटिंग
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Wed, 26 Nov 2025 10:48 AM IST
सार
Shah Rukh Khan Mannat: शाहरुख खान और मन्नत की अनोखी कहानी के बारे में ज्यादा कोई नहीं जानता है। लेकिन क्या आपको पता है पहले 'मन्नता' का नाम क्या था और कैसे शाहरुख ने इस बंगले को अपना बनाया।
विज्ञापन
शाहरुख खान
- फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन
विस्तार
शाहरुख खान के 'मन्नत' जैसे आलीशान बंगले पाने की ख्वाहिश हर किसी को होगी। आज पूरी दुनिया किंग के बंगले में एक बार जाने के लिए तरसती है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि शाहरुख ने इसे सबसे पहले साल 1997 में फिल्म 'यस बॉस' की शूटिंग के दौरान देखा था और वहीं कह दिया था- 'एक दिन ये मेरा होगा।'
Trending Videos
जब पहली बार बंगले पर पड़ी शाहरुख की नजर
'यस बॉस' के गाने 'चांद तारे तोड़ लाऊं..' की शूटिंग बांद्रा के बैंडस्टैंड पर हो रही थी। सामने समुद्र था और ठीक उसके किनारे एक बहुत सुंदर पुराना बंगला था। शूटिंग के दौरान शाहरुख ने उस बंगले की तरफ इशारा करके अपनी को-स्टार जूही चावला और डायरेक्टर अजीज मिर्जा से कहा, 'देखो, ये घर मैं एक दिन जरूर खरीदूंगा।' उस समय किसी ने नहीं सोच सकता था कि शाहरुख के मजाक में कही यह बात सच हो जाएगी।
'यस बॉस' के गाने 'चांद तारे तोड़ लाऊं..' की शूटिंग बांद्रा के बैंडस्टैंड पर हो रही थी। सामने समुद्र था और ठीक उसके किनारे एक बहुत सुंदर पुराना बंगला था। शूटिंग के दौरान शाहरुख ने उस बंगले की तरफ इशारा करके अपनी को-स्टार जूही चावला और डायरेक्टर अजीज मिर्जा से कहा, 'देखो, ये घर मैं एक दिन जरूर खरीदूंगा।' उस समय किसी ने नहीं सोच सकता था कि शाहरुख के मजाक में कही यह बात सच हो जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिल्ली का लड़का और बंगले का सपना
एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख ने बताया था कि वो दिल्ली में पले-बढ़े थे और वहां उनके पास भी एक बंगला था। मुंबई आने के बाद वो हमेशा सोचते थे कि अगर यहां घर लेंगे तो बहुत बड़ा और खुला-खुला बंगला ही लेंगे, जो दिल्ली वाले घर की याद दिलाए। मन्नत को देखते ही उन्हें लगा कि यही वो घर है।
एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख ने बताया था कि वो दिल्ली में पले-बढ़े थे और वहां उनके पास भी एक बंगला था। मुंबई आने के बाद वो हमेशा सोचते थे कि अगर यहां घर लेंगे तो बहुत बड़ा और खुला-खुला बंगला ही लेंगे, जो दिल्ली वाले घर की याद दिलाए। मन्नत को देखते ही उन्हें लगा कि यही वो घर है।
जन्नत से मन्नत तक
साल 2001 में शाहरुख-गौरी ने ये बंगला खरीद लिया। पहले इस बंगले का नाम 'जन्नत' था। फिर 2005 में इस आलीशान बंगले का नाम 'जन्नत' से बदलकर 'मन्नत' कर दिया गया, क्योंकि ये शाहरुख के मन की इच्छा (मन्नत) पूरी होने का प्रतीक था।
साल 2001 में शाहरुख-गौरी ने ये बंगला खरीद लिया। पहले इस बंगले का नाम 'जन्नत' था। फिर 2005 में इस आलीशान बंगले का नाम 'जन्नत' से बदलकर 'मन्नत' कर दिया गया, क्योंकि ये शाहरुख के मन की इच्छा (मन्नत) पूरी होने का प्रतीक था।
शाहरुख खान का वर्कफ्रंट
शाहरुख जल्द ही फिल्म 'किंग' में नजर आएंगे, जिसमें उनकी बेटी सुहाना खान भी अहम भूमिका में होंगी। यह फिल्म 2026 के आखिर में रिलीज हो सकती है। फिल्म 'किंग' को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं। इसका निर्माण गौरी खान और ममता आनंद ने रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जा रहा है। इस फिल्म में शाहरुख खान और सुहाना खान के अलावा अभिषेक बच्चन भी मुख्य भूमिका में नजर आ सकते हैं।
शाहरुख जल्द ही फिल्म 'किंग' में नजर आएंगे, जिसमें उनकी बेटी सुहाना खान भी अहम भूमिका में होंगी। यह फिल्म 2026 के आखिर में रिलीज हो सकती है। फिल्म 'किंग' को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं। इसका निर्माण गौरी खान और ममता आनंद ने रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जा रहा है। इस फिल्म में शाहरुख खान और सुहाना खान के अलावा अभिषेक बच्चन भी मुख्य भूमिका में नजर आ सकते हैं।
फिल्म 'यस बॉस' के बारे में
फिल्म 'यस बॉस' एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। इसका निर्देशन अजीज मिर्जा ने किया है। इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा आदित्य पंचोली और जूही चावला ने मुख्य भूमिका निभाई है। रतन जैन द्वारा निर्मित, यह फिल्म माइकल जे फॉक्स अभिनीत फिल्म 'फॉर लव ऑर मनी' पर आधारित है।
यह भी पढ़ें: फैंस की वजह से हफ्ते में एक बार रो पड़ती हैं अनीत पड्डा, एक्ट्रेस ने शेयर की दिल की बात
फिल्म 'यस बॉस' एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। इसका निर्देशन अजीज मिर्जा ने किया है। इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा आदित्य पंचोली और जूही चावला ने मुख्य भूमिका निभाई है। रतन जैन द्वारा निर्मित, यह फिल्म माइकल जे फॉक्स अभिनीत फिल्म 'फॉर लव ऑर मनी' पर आधारित है।
यह भी पढ़ें: फैंस की वजह से हफ्ते में एक बार रो पड़ती हैं अनीत पड्डा, एक्ट्रेस ने शेयर की दिल की बात