{"_id":"68ef30224c180929fd08e17b","slug":"anupam-kher-eat-diner-with-maa-dulari-and-brother-raju-at-5-star-hotel-video-goes-viral-2025-10-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"अनुपम खेर ने मां दुलारी को कराया फाइव स्टार होटल में डिनर, जमकर खाया मीठा; भाई राजू भी दिखे साथ","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
अनुपम खेर ने मां दुलारी को कराया फाइव स्टार होटल में डिनर, जमकर खाया मीठा; भाई राजू भी दिखे साथ
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Wed, 15 Oct 2025 10:55 AM IST
विज्ञापन
सार
Anupam Kher With Maa Dulari: अनुपम खेर ने हाल ही में अपनी मां दुलारी और भाई राजू के साथ फाइव स्टार होटल में डिनर किया। जिसकी झलक अनुपम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है।

अनुपम खेर-दुलारी खेर और राजू खेर
- फोटो : इंस्टाग्राम@anupampkher
विज्ञापन
विस्तार
अनुपम खेर अपनी मां दुलारी के बेहद करीब हैं। वह अक्सर अपनी मां के साथ सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मजेदार वीडियो शेयर करते रहते हैं। आज अनुपम ने अपनी मां दुलारी के साथ एक खास वीडियो शेयर किया है। जिसे देखकर फैंस अनुपम को इस दुनिया का सबसे अच्छा बेटा बता रहे हैं।

Trending Videos
अनुपम खेर का पोस्ट
अनुपम ने आज इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी मां दुलारी और भाई राजू के साथ वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में ये तीनों एक शानदार फाइव स्टार होटल में डिनर करने कि लिए गए थे। इस वीडियो के साथ अनुपम ने कैप्शन में लिखा, 'मां को फाइव स्टार होटल जाना बहुत अच्छा लगता है। दरअसल, मेरे और भाई के साथ मां को कहीं भी जाना अच्छा लगता है। वह पूरी तरह से स्वतंत्र महसूस करती है और सुरक्षित भी है। उनका एक बेटा उनका आगे और दूसरा बेटा उनके पीछे चल रहा है। होटल की लॉबी में एक परिवार के छोटे बच्चे ने उन्हें झुकाकर प्रणाम किया तो मां ने उन्हें आशीर्वाद दिया। माता-पिता यही चाहते हैं कि उनका बच्चा कभी-कभी उन्हें बस घर से बाहर अपने साथ ले जाए। वे बड़े खुश हो जाते है और बच्चों को मुफ्त में बहुत सारा आशीर्वाद भी मिलता है! जय माता की।'
अनुपम ने आज इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी मां दुलारी और भाई राजू के साथ वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में ये तीनों एक शानदार फाइव स्टार होटल में डिनर करने कि लिए गए थे। इस वीडियो के साथ अनुपम ने कैप्शन में लिखा, 'मां को फाइव स्टार होटल जाना बहुत अच्छा लगता है। दरअसल, मेरे और भाई के साथ मां को कहीं भी जाना अच्छा लगता है। वह पूरी तरह से स्वतंत्र महसूस करती है और सुरक्षित भी है। उनका एक बेटा उनका आगे और दूसरा बेटा उनके पीछे चल रहा है। होटल की लॉबी में एक परिवार के छोटे बच्चे ने उन्हें झुकाकर प्रणाम किया तो मां ने उन्हें आशीर्वाद दिया। माता-पिता यही चाहते हैं कि उनका बच्चा कभी-कभी उन्हें बस घर से बाहर अपने साथ ले जाए। वे बड़े खुश हो जाते है और बच्चों को मुफ्त में बहुत सारा आशीर्वाद भी मिलता है! जय माता की।'
View this post on Instagram
विज्ञापन
विज्ञापन
फैंस के कमेंट्स
अनुपम के इस वीडियो पर फैंस ने जमकर कमेंट्स किए हैं। एक फैन ने लिखा, 'मां बहुत प्यारी हैं', एक और फैन ने लिखा, 'सभी वीडियो देखकर मेरे चेहरे पर बहुत खुशी और मुस्कान आ गई। अपनी कश्मीरी माताओं से जुड़ाव महसूस कर रही हूं। माता रानी आंटी को अच्छी सेहत का आशीर्वाद दें', एक और फैन ने लिखा, 'अनुपम सर आप इस दुनिया के सबसे अच्छे बेटे हैं', एक और फैन ने लिखा, 'मेरी मां भी ऐसी ही है, उसे बड़े रेस्तरां में खाना बहुत पसंद है, लेकिन अलग ही खुशी होती है। भगवान आपका भला करें सर।'
यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने सिर्फ तीन दिनों में न्यूयॉर्क-दिल्ली-लंदन का सफर किया तय, प्लेन को बताया 'अपना बेडरूम'
अनुपम के इस वीडियो पर फैंस ने जमकर कमेंट्स किए हैं। एक फैन ने लिखा, 'मां बहुत प्यारी हैं', एक और फैन ने लिखा, 'सभी वीडियो देखकर मेरे चेहरे पर बहुत खुशी और मुस्कान आ गई। अपनी कश्मीरी माताओं से जुड़ाव महसूस कर रही हूं। माता रानी आंटी को अच्छी सेहत का आशीर्वाद दें', एक और फैन ने लिखा, 'अनुपम सर आप इस दुनिया के सबसे अच्छे बेटे हैं', एक और फैन ने लिखा, 'मेरी मां भी ऐसी ही है, उसे बड़े रेस्तरां में खाना बहुत पसंद है, लेकिन अलग ही खुशी होती है। भगवान आपका भला करें सर।'
यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने सिर्फ तीन दिनों में न्यूयॉर्क-दिल्ली-लंदन का सफर किया तय, प्लेन को बताया 'अपना बेडरूम'