Rise And Fall Winner: अर्जुन बिजलानी की झोली में आई 'राइज एंड फॉल' की ट्रॉफी, कौन बना रनरअप? जानिए
Rise And Fall Winner: शो 'राइज एंड फॉल' के विजेता का एलान हो चुका है। ट्रॉफी अर्जुन बिजलानी की झोली में आई है। 6 प्रतियोगियों में से अर्जुन शो के विजेता बनकर उभरे हैं।

विस्तार
अर्जुन बिजलानी शो 'राइज एंड फॉल' के पहले सीजन के विजेता बने हैं। छह फाइनलिस्ट में हुए मुकाबले में अर्जुन ने शो की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। वहीं, आरुष भोला पहले रनरअप रहे। वहीं, अरबाज पटेल शो के दूसरे रनरअप रहे हैं। रियलिटी शो की शुरुआत 15 प्रतिभागियों के साथ हुई थी। शो में अर्जुन बिजलानी, आरुष भोला और अरबाज पटेल तीन फाइनलिस्ट के रूप में चुने गए। इनमें से अर्जुन बिजलानी पहले सीजन के विनर बने हैं।


पवन सिंह भी बने थे शो का हिस्सा
शो 'राइड एंड फॉल' को 'शार्क टैंक इंडिया' के पूर्व जज अशनीर ग्रोवर ने होस्ट किया। यह शो प्रतिभागियों के सनसनीखेज और तीखे बयानों के चलते खूब सुर्खियों में रहा। भोजपुरी एक्टर पवन सिंह भी इस शो में नजर आए। हालांकि, उन्होंने शो बीच में ही छोड़ दिया था। अर्जुन को ट्रॉफी के अलावा 28 लाख 10 हजार रुपये का नकद ईनाम मिला है।
अशनीर ने दी अर्जुन को ट्रॉफी
शो में विजेता के तौर पर अर्जुन बिजलानी के नाम का एलान अशनीर ग्रोवर ने किया। अपना नाम सुनते ही अर्जुन खुशी से उछल पड़े और सहयोगी प्रतिभागी के गले लग गए। इसके बाद अशनीर ने ही अर्जुन बिजलानी को ट्रॉफी दी। फिनाले में अर्जुन ब्लैक कलर के आउटफिट पहनकर पहुंचे। 'राइड एंड फॉल' के पहले सीजन के विजेता बनने के बाद अर्जुन के फैंस की खुशी सातवें आसमान पर है और भर-भरकर बधाई दे रहे हैं।
This is it...THE winning moment! 🔥❤️
— Nehhaaa 🌻 (@nehhaaa__) October 17, 2025
Congratulations @Thearjunbijlani 🫶🏻#ArjunBijlani #RiseAndFall pic.twitter.com/27z0tMfXk4
बोले- 'इससे अच्छा गिफ्ट क्या हो सकता है'?
शो के विजेता बनने के बाद अर्जुन बिजलानी ने पैपराजी से कहा, 'आप जानते हैं, मैं अपने घर जाकर अपने बिस्तर पर लेटना चाहता हूं और अपने बेटे को भी गले लगाना चाहता हूं'। इस दौरान अर्जुन अपनी पत्नी के साथ नजर आए। एक्टर ने कहा, 'जब से हम दोनों साथ हैं, पहली बार ऐसा हुआ कि मैंने इनका बर्थडे मिस किया। मगर, अब इससे अच्छा गिफ्ट क्या हो सकता है'। बता दें कि अर्जुन बिजलानी चर्चित अभिनेता हैं। लेफ्ट राइट लेफ्ट, नागिन, मोहे रंग दे, रिमिक्स, कार्तिका, बॉक्स क्रिकेट लीग, मिले जब हम तुम, यह है आशिककी, परदेस में मिला कोई अपना, रोड डायरिस, तेरी मेरी लव स्टोरी आदि में उन्हें देखा जा चुका है।