सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Arjun Bijlani wins Rise And Fall season 1 know about first and second runner up

Rise And Fall Winner: अर्जुन बिजलानी की झोली में आई 'राइज एंड फॉल' की ट्रॉफी, कौन बना रनरअप? जानिए

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Fri, 17 Oct 2025 01:48 PM IST
विज्ञापन
सार

Rise And Fall Winner: शो 'राइज एंड फॉल' के विजेता का एलान हो चुका है। ट्रॉफी अर्जुन बिजलानी की झोली में आई है।  6 प्रतियोगियों में से अर्जुन शो के विजेता बनकर उभरे हैं।

Arjun Bijlani wins Rise And Fall season 1 know about first and second runner up
अर्जुन बिजलानी - फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अर्जुन बिजलानी शो 'राइज एंड फॉल' के पहले सीजन के विजेता बने हैं। छह फाइनलिस्ट में हुए मुकाबले में अर्जुन ने शो की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। वहीं, आरुष भोला पहले रनरअप रहे। वहीं, अरबाज पटेल शो के दूसरे रनरअप रहे हैं। रियलिटी शो की शुरुआत 15 प्रतिभागियों के साथ हुई थी। शो में अर्जुन बिजलानी, आरुष भोला और अरबाज पटेल तीन फाइनलिस्ट के रूप में चुने गए। इनमें से अर्जुन बिजलानी पहले सीजन के विनर बने हैं।

Trending Videos

Arjun Bijlani wins Rise And Fall season 1 know about first and second runner up
अर्जुन बिजलानी-अशनीर ग्रोवर - फोटो : इंस्टाग्राम

पवन सिंह भी बने थे शो का हिस्सा
शो 'राइड एंड फॉल' को  'शार्क टैंक इंडिया' के पूर्व जज अशनीर ग्रोवर ने होस्ट किया। यह शो प्रतिभागियों के सनसनीखेज और तीखे बयानों के चलते खूब सुर्खियों में रहा। भोजपुरी एक्टर पवन सिंह भी इस शो में नजर आए। हालांकि, उन्होंने शो बीच में ही छोड़ दिया था। अर्जुन को ट्रॉफी के अलावा 28 लाख 10 हजार रुपये का नकद ईनाम मिला है।

विज्ञापन
विज्ञापन

अशनीर ने दी अर्जुन को ट्रॉफी
शो में विजेता के तौर पर अर्जुन बिजलानी के नाम का एलान अशनीर ग्रोवर ने किया। अपना नाम सुनते ही अर्जुन खुशी से उछल पड़े और सहयोगी प्रतिभागी के गले लग गए। इसके बाद अशनीर ने ही अर्जुन बिजलानी को ट्रॉफी दी। फिनाले में अर्जुन ब्लैक कलर के आउटफिट पहनकर पहुंचे। 'राइड एंड फॉल' के पहले सीजन के विजेता बनने के बाद अर्जुन के फैंस की खुशी सातवें आसमान पर है और भर-भरकर बधाई दे रहे हैं।
 

बोले- 'इससे अच्छा गिफ्ट क्या हो सकता है'?
शो के विजेता बनने के बाद अर्जुन बिजलानी ने पैपराजी से कहा, 'आप जानते हैं, मैं अपने घर जाकर अपने बिस्तर पर लेटना चाहता हूं और अपने बेटे को भी गले लगाना चाहता हूं'। इस दौरान अर्जुन अपनी पत्नी के साथ नजर आए। एक्टर ने कहा, 'जब से हम दोनों साथ हैं, पहली बार ऐसा हुआ कि मैंने इनका बर्थडे मिस किया। मगर, अब इससे अच्छा गिफ्ट क्या हो सकता है'। बता दें कि अर्जुन बिजलानी चर्चित अभिनेता हैं। लेफ्ट राइट लेफ्ट, नागिन, मोहे रंग दे, रिमिक्स, कार्तिका, बॉक्स क्रिकेट लीग, मिले जब हम तुम, यह है आशिककी, परदेस में मिला कोई अपना, रोड डायरिस, तेरी मेरी लव स्टोरी आदि में उन्हें देखा जा चुका है।
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed