एटली ने दीपिका को बताया अपनी लकी चार्म, अल्लू अर्जुन के साथ ‘AA22XA6’ को लेकर दी अपडेट; बोले- हम उत्साहित हैं
Atlee On AA22XA6: निर्देशक एटली ने अपनी आगामी फिल्म ‘AA22XA6’ को लेकर जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने दीपिका पादुकोण के मां बनने के बाद काम पर लौटने को लेकर भी बात की। जानिए दीपिका को लेकर क्या कुछ कहा और क्या है फिल्म को लेकर अपडेट…
विस्तार
‘जवान’ फेम निर्देशक एटली इन दिनों अल्लू अर्जुन के साथ अपनी आगामी फिल्म को लेकर चर्चाओं में हैं। हालांकि, अभी तक फिल्म का टाइटल तय नहीं है। अभी इसे ‘AA22XA6’ के नाम से जाना जा रहा है। बड़े स्तर पर बन रही इस फिल्म में दीपिका पादुकोण भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगी। अब एटली ने फिल्म को लेकर बात की है। साथ ही उन्होंने दीपिका पादुकोण को अपना लकी चार्म बताया है।
हम दिन-रात फिल्म पर मेहनत कर रहे हैं
इंडिया टुडे के साथ बातचीत के दौरान एटली ने इस फिल्म को लेकर बताया कि टीम फिल्म पर काफी मेहनत कर रही है। इसके बारे में बात करने के लिए उतनी ही उत्साहित है, लेकिन सही समय का इंतजार कर रही है। हर दिन हमें कुछ न कुछ नया पता चल रहा है। मुझे पता है कि हर कोई फिल्म के बारे में सुनना चाहता है। सच कहूं तो, अपने दर्शकों से भी ज्यादा, मैं उन्हें सब कुछ बताने के लिए उत्सुक हूं। हम इस पर काम करते हुए रातों की नींद हराम कर रहे हैं। मुझे पता है कि यह कोई बहाना नहीं है, लेकिन हम उतने ही उत्साहित हैं। हम सबके लिए कुछ बहुत बड़ा तैयार कर रहे हैं। एक बार यह बन जाए, तो यकीन मानिए, हर कोई इसका भरपूर आनंद उठाएगा।
मां बनने के बाद फिल्म में दिखेंगी एक नई दीपिका
‘जवान’ के बाद फिर से दीपिका पादुकोण के साथ काम करने पर एटली ने कहा कि हां, वो मेरी लकी चार्म हैं। दीपिका के साथ यह मेरी दूसरी फिल्म है और उनके साथ काम करना बेहद शानदार है। वो लाजवाब हैं। मुझे लगता है कि मां बनने के बाद इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने पर आपको एक बिल्कुल अलग दीपिका देखने को मिलेंगी।
The Queen marches to conquer!❤🔥
Welcome onboard @deepikapadukone✨#TheFacesOfAA22xA6
▶️ https://t.co/LefIldi0M5#AA22xA6 - A Magnum Opus from Sun Pictures💥@alluarjun @Atlee_dir#SunPictures #AA22 #A6 pic.twitter.com/85l7K31J8z — Sun Pictures (@sunpictures) June 7, 2025
फिल्म में नजर आएगी बड़ी स्टारकास्ट
‘AA22XA6’ तकनीक और विजुअल इफेक्ट्स से भरपूर एक बड़ा प्रोजेक्ट है। यह एक फ्रेंचाइजी फिल्म है, जो दो पार्ट्स में बनेगी। हालांकि, फिल्म की कहानी को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। एटली के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अभी तक दीपिका पादुकोण और अल्लू अर्जुन की कास्टिंग ही कंफर्म हुई है। हालांकि, इसके अलावा फिल्म में काजोल, रश्मिका मंदाना, जाह्नवी कपूर, मृणाल ठाकुर, राम्या कृष्णन, योगी बाबू और जिम सर्भ के भी अहम भूमिकाओं में नजर आने की चर्चाएं हैं। लेकिन अभी तक इनकी मेकर्स की ओर से पुष्टि नहीं हुई है।