सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   badhai do and sheer qorma lead a dazzling array of indian lgbtq films in kashish film festival 2022

Kashish Film Festival 2022: एलजीबीटीक्यू आधारित भारत की 31 फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग, बधाई दो और शीर कोरमा का भी नाम

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: निधि पाल Updated Tue, 31 May 2022 09:24 AM IST
विज्ञापन
सार

एलजीबीटीक्यू फिल्म फेस्टिवल कशिश 2022 में सबसे ज्यादा भारत की एलजीबीटीक्यू विषय पर आधारित फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इसमें बधाई दो और शीर कोरमा भी शामिल हैं।

badhai do and sheer qorma lead a dazzling array of indian lgbtq films in kashish film festival 2022
बधाई दो, शीर कोरमा - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दक्षिण एशिया के सबसे बड़े एलजीबीटीक्यू फिल्म फेस्टिवल कशिश 2022 की 1 जून से शुरुआत होने जा रही है। जिसमें 53 देशों के लिबर्टी सिनेमा की करीब 194 से ज्यादा फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी। इस दौरान सबसे ज्यादा भारत की एलजीबीटीक्यू विषय पर आधारित फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इसमें भारत की 31 फिल्में शामिल हैं। फीचर फिल्मों के अलावा डॉक्यूमेंट्री और शॉर्ट फिल्मों के भी लिया जाएगा। 

loader
Trending Videos

इस दौरान कशिश फिल्म फेस्टिवल के निदेशक श्रीघर रंगायन ने  कहा- मैं भारत की तरफ से एलजीबीटीक्यू फिल्मों का बेस्ट कलेक्शन पेश करते हुए बहुत रोमांचित हूं। यह यह भारत और दक्षिण एशिया के सबसे बड़े एलजीबीटीक्यू फिल्म समारोह में हमारी स्थिति को दर्शाता है। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना काल के दौरान लगे लॉकडाउन के 2 बाद हम फिर से इकट्ठा हो रहे हैं और हमें उम्मीद है इस फिल्म फेस्टिवल में दर्शक जरूर आएंगे। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

badhai do and sheer qorma lead a dazzling array of indian lgbtq films in kashish film festival 2022
कशिश फिल्म फेस्टिवल पोस्टर - फोटो : सोशल मीडिया

ये फिल्म फेस्टिवल 1 जून से शुरू हो रहा है। इस दौरान मलयालम और तमिल भाषा की फिल्म अंतराम दिखाई जाएगी, जो ट्रांसजेंडर अभिनेत्री नेघा द्वारा निभाई गई एक ट्रांस महिला की वास्तविक जीवन की यात्रा के बारे में है। इसके बाद 2 जून को राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म बधाई दो और 4 जून को फराज अंसारी द्वारा निर्देशित शबाना आजमी, दिव्या दत्ता और स्वरा भास्कर अभिनीत फिल्म शीर कोरमा जैसी फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी। इसके बाद 'मेनस्ट्रीमिंग लेस्बियन एंड नॉन-बाइनरी आइडेंटिटीज' शीर्षक के साथ एक पैनल चर्चा भी होगी।

कशिश फिल्म फेस्टिवल में भारतीय फिल्मों की लिस्ट में अंतराम, बधाई दो, छोटी समीज, बालभूषणानी, दाल भात, डियर भार्गव, हर कैनवस, होली वाउंड, इंपेस, जुलाई 2020, कधाकल अरंगीलूड, किनारा, मैन एंड वाइफ, मित्र क्लीनिक- प्राइड एंड बेयॉन्ड, मुहाफिज, मुम्मू शिल्ले, नानु लेडीज, कागज के पंख, गैर, पार्टनर, सनवरी- लव बियॉन्ड जेंडर, शीर कोरमा, ताप- अबाउट मर्करी रोलिंग डाउन द बॉडीज, द केयर्स, द फ्लोरिस्ट, द सॉरो ऑफ लव, कथेकगाला कानिवे, थर्ड, थोड़ी सी खुशी और ट्रांस कश्मीर फिल्में शामिल हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed