Bheed: राजकुमार राव और भूमि की फिल्म 'भीड़' इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक, मेकर्स ने किया रिलीज डेट का एलान
फिल्मकार अनुभव सिन्हा की आने वाली फिल्म 'भीड़' रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 'भीड़' की रिलीज की तारीख सामने आ चुकी है।
विस्तार
बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर अपनी आने वाली फिल्म 'भीड़' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए आने वाले हैं। फिल्मकार अनुभव सिन्हा की आने वाली फिल्म 'भीड़' रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 'भीड़' की रिलीज की तारीख सामने आ चुकी है। दरअसल, फिल्मकार अनुभव सिन्हा ने फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि फिल्म 'भीड़' 24 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
निर्देशक अनुभव सिन्हा 'आर्टिकल 15' और 'थप्पड़' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। फिल्म 'भीड़' के बारे में बात करते हुए अनुभव सिन्हा ने कहा कि यह हमारे समय की जटिलताओं और विरोधाभास को दिखाएगी। 'भीड़' एक ऐसी कहानी है, जो उस सामाजिक विषमता पर प्रकाश डालती है, जिसका देश ने सबसे कठिन समय में सामना किया है। मेरे लिए इस कहानी को जीवंत करना और दर्शकों के साथ साझा करना बेहद जरूरी था।
Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा ने की उर्फी जावेद की नकल? अजीबोगरीब ड्रेस देख लोगों ने कहा कॉपी कैट
फिल्म 'भीड़' भूषण कुमार के नेतृत्व वाली टी सीरीज और अनुभव सिन्हा द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित है। भुषण कुमार ने कहा कि वह 'भीड़' में अनुभव सिन्हा के साथ काम करने को लेकर रोमांचित हैं। फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह ऐसी फिल्म है, जो हाल के वर्षों में हमारे देश में आए कुछ कठिन समय के हालातों को दर्शाएगी और एक निर्देशक के रूप में अनुभव की दृष्टि किसी से कम नहीं है।
Kang The Conqueror: आ रहा एमसीयू का सबसे खतरनाक विलेन, बाकी के इन 10 दुर्दांत खलनायकों को जानते हैं क्या आप?
वहीं, बात करें 'भीड़' फिल्म की कहानी और किरदार के बारें में तो यह फिल्म भारत में 2020 में कोरोना काल के दौरान लगाए गए लॉकडाउन की पृष्ठभूमि पर आधारित है इसमें बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव, पंकज कपूर, भूमि पेडणेकर, दिया मिर्जा और आशुतोष राणा जैसे कई दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। साथ ही फिल्म भीड़ में वीरेंद्र सक्सेना, आदित्य श्रीवास्तव, कृतिका कामरा और करण पंडित भी दिखाई देंगे।
Pathaan: 'धुरविरोधी' युवक फिल्म देखकर बना 'पठान' का फैन, शाहरुख ने खुद शेयर किया वीडियो