जब पिता की इस फिल्म में पहली बार बाल कलाकार के रूप में पर्दे पर आए बॉबी देओल, एक डायलॉग बोलकर जीत लिया था दिल
Children's Day 2025: अभिनेता बॉबी देओल की डेब्यू फिल्म के बारे में पूछा जाए तो लोग 'बरसात' का नाम लेंगे। मगर, पर्दे पर उन्होंने इससे भी पहले दस्तक दे दी थी। उन्होंने बतौर चाइल्ड एक्टर काम किया। पढ़िए पूरी रिपोर्ट
विस्तार
लॉर्ड बॉबी यानी एक्टर बॉबी देओल ने साल 1995 में फिल्म 'बरसात' से एक्टिंग डेब्यू किया था। मगर, पहली फिल्म से 18 साल पहले ही वे पर्दे पर नजर आ चुके थे। बॉबी देओल नजर आए बतौर बाल कलाकार। अपने पिता और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की फिल्म 'धर्मवीर' में बॉबी देओल ने उनके बचपन का रोल निभाया। बॉबी ने सिर्फ एक डायलॉग बोलकर अपनी मासूमियत से दर्शकों का दिल जीत लिया।
छह साल की उम्र में किया पहला रोल
बॉबी देओल ने जब 'धर्मवीर' में काम किया तब उनकी उम्र महज छह साल थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया, 'मैं छह साल का था। मैं हमेशा से एक्टर बनना चाहता था, पापा की फिल्म धर्मवीर की शूटिंग हो रही थी और उन्हें एक बच्चा चाहिए था, जिसकी टांगे पापा की तरह हैवी हों, लेकिन उन्हें ऐसा कोई भी बच्चा नहीं मिल पाया, वहीं, एक मिला भी तो वह काफी कमजोर था'।
एक रात पहले पिता धर्मेंद्र ने पूछा था सवाल
बॉबी देओल ने आगे कहा, 'फिर पापा ने मेरे बारे में सोचा। एक रात पहले ही उन्होंने मुझसे पूछा, 'क्या तुम मेरी फिल्म में काम करोगे? मेरे बचपन का रोल है। मैंने पापा को कहा, 'हां, क्यों नहीं'। अगले दिन मैं सेट पर गया। मुझे थोड़ी घबराहट हो रही थी। मुझे मेरे पिता की जैसी एक ड्रेस पहनाई गई। फिल्म में बॉबी देओल हथौड़ा मारकर पत्थर तोड़ते हैं। सीन में उनसे कहा जाता है, 'तू राम दीन का बेटा है। हथौड़े का एक फटका दस के बराबर होना चाहिए'। इस पर बॉबी देओल कहते हैं, 'ये बात है बाबा तो ये लो'। वह हथौड़ा मारते हैं और इसके बाद सीन में धर्मेंद्र की एंट्री हो जाती है।
कब रिलीज हुई थी 'धर्मवीर'
बॉबी देओल के मुताबिक, इस रोल के लिए उनकी लेदर ड्रेस रातों-रात तैयार हुई थी, क्योंकि अगले दिन शूट करना था। बता दें कि फिल्म 'धर्मवीर' साल 1977 में रिलीज हुई थी। मनमोहन देसाई द्वारा निर्देशित इस फिल्म में धर्मेंद्र, जीनत अमान, जितेंद्र, नीतू सिंह और प्राण जैसे सितारों ने अहम किरदार अदा किए। धर्मेंद्र फिल्म में लोहार के रूप में नजर आए।