बॉबी देओल और अक्षय खन्ना के कमबैक ने चौंकाया, फैंस को याद आई ‘हमराज’; कर डाली सीक्वल की डिमांड
Bobby Deol And Akshay Khanna Starring Film Humraaz: इन दिनों अक्षय खन्ना फिल्म ‘धुरंधर’ की वजह से चर्चा में हैं। इसी बीच फैंस ने भी उनकी और बॉबी देओल की पुरानी फिल्म ‘हमराज’ के सीक्वल की डिमांड कर दी है। जानिए, क्यों?
विस्तार
फिल्म ‘धुरंधर’ में लीड में चाहे रणवीर सिंह ने निभाया हो लेकिन चर्चा में अक्षय खन्ना हैं। दरअसल, इस फिल्म में उन्होंने नेगेटिव रोल निभाया है। इसी तरह साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘एनिमल’ में बॉबी देओल ने नेगेटिव रोल किया था। दोनों ही एक्टर्स ने अपने नेगेटिव किरदारों से दर्शकों को चौंका दिया है। सोशल मीडिया पर बॉबी देओल और अक्षय खन्ना की एक्टिंग देखकर उनके फैंस अब फिल्म ‘हमराज 2’ की डिमांड करने लगे हैं।
फैंस ने सोशल मीडिया पर की सीक्वल की डिमांड
फिल्म ‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना और ‘एनिमल’ में बॉबी देओल के दमदार नेगेटिव किरदारों को देखकर फैंस इन दाेनों को साथ में एक्टिंग करते हुए देखना चाहते हैं। फैंस ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘जब इन दोनों का कमबैक हो ही गया है तो लगे हाथ ‘हमराज 2’ भी बना डालो।’ बताते चलें कि साल 2002 में फिल्म ‘हमराज’ रिलीज हुई, तब भी यह काफी चर्चा रही थी।
Both Bobby Deol and Akshaye Khanna are at their peak and having a generational run. It's time for Abbas Mustan to make Humraaz 2. pic.twitter.com/FhjvZSRxyG
— Abhishek (@MSDianAbhiii) December 8, 2025
Just Imagine " HUMRAAZ 2 " 😱😱#DhurandharReview #Dhurandhar pic.twitter.com/GKljHuBBHO
— Ab€€🕊 (@innocentabee1) December 7, 2025
ये खबर भी पढ़ें: 'ही-मैन हो आप सबके पर बचपन से मेरे हीरो हो..', पिता धर्मेंद्र की याद में बॉबी देओल ने लिखी कविता
अक्षय और बॉबी ने निभाए थे ग्रे शेड कैरेक्टर
फिल्म ‘हमराज’ में अक्षय खन्ना और बॉबी देओल के किरदार काफी हटकर थे। अक्षय खन्ना जहां पूरी तरह से नेगेटिव रोल में थे, वहीं बॉबी देओल ने भी एक ग्रे शेड कैरेक्टर निभाया। लेकिन आखिर में यह किरदार पॉजिटिव हो जाता है। फिल्म में एक्ट्रेस के तौर पर अमीषा पटेल नजर आई थीं।
अक्षय खन्ना और बॉबी देओल का करियर फ्रंट
एक तरफ फैंस फिल्म 'हमराज 2' की डिमांड कर रहे हैं, वहीं बॉबी देओल और अक्षय अलग-अलग कई फिल्में कर रहे हैं। बॉबी देओल हाल ही में फिल्म 'बंदर' में नजर आए थे। अगले साल वह फिल्म 'अल्फा' में दिखाई देंगे। वहीं अक्षय खन्ना अगले साल फिल्म 'धुरंधर' के दूसरे पार्ट में भी नजर आएंगे।