{"_id":"6936d02ab922c25e8c0da617","slug":"fans-gathered-outside-dharmendras-residence-to-celebrate-late-actors-90th-birth-anniversary-2025-12-08","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"बर्थ एनिवर्सरी पर धर्मेंद्र के घर के बाहर जमा हुए फैंस, किसी ने बांटे पौधे तो कोई फ्रेम के साथ लाइन में दिखा","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
बर्थ एनिवर्सरी पर धर्मेंद्र के घर के बाहर जमा हुए फैंस, किसी ने बांटे पौधे तो कोई फ्रेम के साथ लाइन में दिखा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Mon, 08 Dec 2025 06:48 PM IST
सार
Dharmendra Birth Anniversary: धर्मेंद्र के फैंस उनकी बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर उनके घर के बाहर जमा हुए। फैंस अपने-अपने अंदाज में अभिनेता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
विज्ञापन
धर्मेद्र के घर के बाहर फैंस
- फोटो : एएनआई
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की आज 90वीं बर्थ एनिवर्सरी है। इसे लेकर उनके फैंस उत्साहित हैं। वह उनका जन्मदिन मनाने के लिए मुंबई के जुहू में उनके घर के बाहर जमा हुए। धर्मेंद्र ने 24 नवंबर को इस दुनिया को अलविदा कहा था। उनके 90वीं बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर, देओल परिवार ने जुहू में उनके बंगले पर एक खास फैन इंटरेक्शन प्रोग्राम रखा।
Trending Videos
धर्मेद्र के घर के बाहर फैंस
- फोटो : एएनआई
लाइन में खड़े दिखे फैंस
धर्मेंद्र की बर्थ एनिवर्सरी के समारोह के मौके पर सनी देओल को घर के अंदर जाते हुए देखा गया। धर्मेंद्र के फैंस उनसे अपना प्यार और लगाव दिखाने के लिए उनके घर के सामने जमा हुए। 'शोले' एक्टर के फैंस धर्मेंद्र का फोटो फ्रेम लेकर लाइन में खड़े दिखे।
धर्मेंद्र की बर्थ एनिवर्सरी के समारोह के मौके पर सनी देओल को घर के अंदर जाते हुए देखा गया। धर्मेंद्र के फैंस उनसे अपना प्यार और लगाव दिखाने के लिए उनके घर के सामने जमा हुए। 'शोले' एक्टर के फैंस धर्मेंद्र का फोटो फ्रेम लेकर लाइन में खड़े दिखे।
विज्ञापन
विज्ञापन
धर्मेद्र के घर के बाहर फैंस
- फोटो : एएनआई
फैन ने खास तरह से दी श्रद्धांजलि
धर्मेंद्र का एक फैन उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से आया। उसने धर्मेंद्र के लिए अपने प्यार का इजहार किया और उनकी जयंती पर पौधे दान करके उन्हें श्रद्धांजलि दी। धर्मेंद्र की 90वीं जयंती के मौके पर प्रवीण कुमार ने कहा, 'मैं उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पौधे लाया हूं। मैं यहां इकट्ठा हुए धर्मेंद्र के फैंस को पौधे बांटूंगा। मैं उन्हें घर ले जाने के लिए पौधे दूंगा। वे उन्हें उगाएंगे।'
धर्मेंद्र का एक फैन उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से आया। उसने धर्मेंद्र के लिए अपने प्यार का इजहार किया और उनकी जयंती पर पौधे दान करके उन्हें श्रद्धांजलि दी। धर्मेंद्र की 90वीं जयंती के मौके पर प्रवीण कुमार ने कहा, 'मैं उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पौधे लाया हूं। मैं यहां इकट्ठा हुए धर्मेंद्र के फैंस को पौधे बांटूंगा। मैं उन्हें घर ले जाने के लिए पौधे दूंगा। वे उन्हें उगाएंगे।'
धर्मेद्र के घर के बाहर फैंस
- फोटो : एएनआई
फैन के पास 325 फिल्मों का कलेक्शन
प्रवीण कुमार नाम के इस फैन ने कहा 'मेरे पास बहुत सारी यादें हैं। मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं। मैं 7-8 साल की उम्र से उनका फैन हूं। मैंने उनकी फिल्म 'मां' देखी थी। वहीं से उनके लिए मेरा प्यार शुरू हुआ। मैं उनकी फिल्में देखता था। आज भी, मैं सिर्फ उनकी फिल्में देखता हूं। मैं किसी और की फिल्में नहीं देखता। मेरे पास सीडी और डीवीडी पर उनकी 325 फिल्मों का कलेक्शन है।'
प्रवीण कुमार नाम के इस फैन ने कहा 'मेरे पास बहुत सारी यादें हैं। मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं। मैं 7-8 साल की उम्र से उनका फैन हूं। मैंने उनकी फिल्म 'मां' देखी थी। वहीं से उनके लिए मेरा प्यार शुरू हुआ। मैं उनकी फिल्में देखता था। आज भी, मैं सिर्फ उनकी फिल्में देखता हूं। मैं किसी और की फिल्में नहीं देखता। मेरे पास सीडी और डीवीडी पर उनकी 325 फिल्मों का कलेक्शन है।'
'शो में अकेली रही और रोई, सबसे अच्छी दोस्त मुझ पर चिल्लाई'; 'बिग बॉस 19' में ऐसा रहा तान्या मित्तल का सफर
विज्ञापन
धर्मेद्र के घर के बाहर फैंस
- फोटो : एएनआई
प्रार्थना सभा में शामिल हुए कई लोग
इससे पहले, देओल परिवार ने गुरुवार को बांद्रा में 'सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ' नाम की एक प्रार्थना सभा रखी थी। यहां फिल्म जगत के जाने-माने लोग श्रद्धांजलि देने के लिए इकट्ठा हुए थे। प्रार्थना सभा में सलमान खान, माधुरी दीक्षित, करण जौहर, रेखा, अक्षय कुमार, ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन, और इंडस्ट्री के कई दूसरे लोग शामिल हुए।
इससे पहले, देओल परिवार ने गुरुवार को बांद्रा में 'सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ' नाम की एक प्रार्थना सभा रखी थी। यहां फिल्म जगत के जाने-माने लोग श्रद्धांजलि देने के लिए इकट्ठा हुए थे। प्रार्थना सभा में सलमान खान, माधुरी दीक्षित, करण जौहर, रेखा, अक्षय कुमार, ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन, और इंडस्ट्री के कई दूसरे लोग शामिल हुए।