{"_id":"64de08a5ede27c4e77056be6","slug":"britney-spears-breaks-silence-as-sam-asghari-files-for-divorce-singer-emerges-without-wedding-ring-2023-08-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Britney Spears: चार महीने में तीसरी बार टूटी सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स की शादी, असगरी पति ने दी तलाक की अर्जी","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Britney Spears: चार महीने में तीसरी बार टूटी सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स की शादी, असगरी पति ने दी तलाक की अर्जी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्रियंका नेगी
Updated Thu, 17 Aug 2023 05:17 PM IST
विज्ञापन
सार
अपनी प्राइवेट बातों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाली हॉलिवुड सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स एक बार फिर चर्चा में है। ब्रिटनी ने अपने पति सैम असगरी से रिश्ता तोड़ लिया है।

सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स, सैम असगरी
- फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अपनी प्राइवेट बातों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाली हॉलिवुड सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स एक बार फिर चर्चा में है। ब्रिटनी ने अपने पति सैम असगरी से रिश्ता तोड़ लिया है। उनके पति सैम असगरी ने तलाक की अर्जी दायर कर दी है। 14 महीने पहले ही दोनों ने शादी की थी। हालांकि, अभी तक दोनों की तरफ से तलाक या सेपरेशन को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है, लेकिन बीते कुछ हफ्तों से ऐसी अफवाहें उड़ रही हैं।
जानकारी के मुताबिक, धोखाधड़ी के आरोपों के बीच पॉप सुपरस्टार ब्रिटनी स्पीयर्स और उनके पति सैम असगरी कथित तौर पर अलग हो गए हैं। सैम असगरी ने 'समझौते के अयोग्य मतभेदों' का हवाला देते हुए तलाक के लिए आवेदन किया है। वे कथित तौर पर अटॉर्नी फीस की मांग कर रहे हैं।
बता दें कि 41 साल की अमेरिकन सिंगर और डांसर ब्रिटनी स्पीयर्स 5 साल की डेटिंग के बाद जून 2022 में सैम असगरी के साथ तीसरी शादी की थी। 11650 स्कवेयर फीट में एक बंगला बनवाया, जिसकी कीमत 11.8 मिलियन डॉलर थी। अब यह रिश्ता लगभग एक साल में ही टूट गया। हालांकि लगभग 5 महीने पहले मार्च में ही दोनों के बीच दूरिया बढ़ना शुरू हो गई थी, लेकिन अब एक तस्वीर ने इन दोनों की दूरियों को सार्वजनिक रूप दे दिया।
यह भी पढ़ें: ‘घूमर’ में होगा इस दिग्गज फिरकी गेंदबाज का बड़े परदे पर डेब्यू, बाप बेटे की दूसरी जोड़ी के खुलासे से
विज्ञापन

Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, धोखाधड़ी के आरोपों के बीच पॉप सुपरस्टार ब्रिटनी स्पीयर्स और उनके पति सैम असगरी कथित तौर पर अलग हो गए हैं। सैम असगरी ने 'समझौते के अयोग्य मतभेदों' का हवाला देते हुए तलाक के लिए आवेदन किया है। वे कथित तौर पर अटॉर्नी फीस की मांग कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि 41 साल की अमेरिकन सिंगर और डांसर ब्रिटनी स्पीयर्स 5 साल की डेटिंग के बाद जून 2022 में सैम असगरी के साथ तीसरी शादी की थी। 11650 स्कवेयर फीट में एक बंगला बनवाया, जिसकी कीमत 11.8 मिलियन डॉलर थी। अब यह रिश्ता लगभग एक साल में ही टूट गया। हालांकि लगभग 5 महीने पहले मार्च में ही दोनों के बीच दूरिया बढ़ना शुरू हो गई थी, लेकिन अब एक तस्वीर ने इन दोनों की दूरियों को सार्वजनिक रूप दे दिया।
यह भी पढ़ें: ‘घूमर’ में होगा इस दिग्गज फिरकी गेंदबाज का बड़े परदे पर डेब्यू, बाप बेटे की दूसरी जोड़ी के खुलासे से