{"_id":"6283f581a9336916131e2943","slug":"deepika-padukone-wearing-a-black-and-golden-sari-on-the-red-carpet-of-cannes-film-festival-2022","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Cannes 2022: रेड कार्पेट पर साड़ी पहन दीपिका पादुकोण ने लूटी सारी लाइमलाइट, स्लीवलेस ब्लाउज से धड़काया फैंस का दिल","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Cannes 2022: रेड कार्पेट पर साड़ी पहन दीपिका पादुकोण ने लूटी सारी लाइमलाइट, स्लीवलेस ब्लाउज से धड़काया फैंस का दिल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: कविता गोसाईंवाल
Updated Wed, 18 May 2022 01:21 AM IST
विज्ञापन
1 of 4
कान फिल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण
- फोटो : ट्विटर
Link Copied
75वें कान फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो गया है। इस फेस्टिवल की शुरुआत मंगलवार से हुई और उद्घाटन वाले दिन ही सितारों ने रेड कार्पेट पर पहुंच कर अपना जलवा दिखाया। इस बार कान फिल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण भी बतौर जूरी शामिल हुई हैं और अभिनेत्री ने पहले दिन इस रेड कार्पेट पर अपने लुक से हर किसी को हैरान कर दिया। दीपिका कान के रेड कार्पेट पर अपने देसी अंदाज में उतरीं। उनके लुक ने फैंस को खुश कर दिया है।
Trending Videos
2 of 4
दीपिका पादुकोण
- फोटो : इंस्टाग्राम
दीपिका पादुकोण ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने लुक की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो अब सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं। इन तस्वीरों में दीपिका पादुकोण ने ब्लैक एंड गोल्डन कलर का साड़ी पहनी हुई है। इस साड़ी के साथ दीपिका ने ब्लैक स्लीवलेस ब्लाउज पहना था, जो अभिनेत्री को लुक को बोल्ड बना रहा है। दीपिका ने अपना लुक कानों में हैवी इयररिंग, बालों का बन और आंखों पर मोटे लाइनर से पूरा किया है। अपने ओवर ऑल लुक में दीपिका कहर ढा रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
कान फिल्म फेस्टिवल 2022
- फोटो : ट्विटर
दीपिका पादुकोण कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर बाकी जूरी मेंबर्स के साथ नजर आई थीं। इस जूरी में 9 लोग शामिल हैं, जिनमें फिल्ममेकर रेबेका हाल, स्वीडिश एक्टर नूमी रैपेस, इटैलियन एक्टर जैसमिन ट्रिंका, ईरानी फिल्ममेकर असगर फरहादी, फ्रेंच फिल्ममेकर लैज ली, जेफ निकोलस और डायरेक्टर वाकहिम ट्रियर हैं।
4 of 4
कान फिल्म फेस्टिवल 2022
- फोटो : सोशल मीडिया
भारत के लिहाज के इस साल कान फिल्म फेस्टिवल काफी खास है क्योंकि इस फिल्म फेस्टिवल में भारतीय सिनेमा के लिए जश्न मनाया जा रहा है। इस साल भारत पहली बार कंट्री ऑफ ऑनर के रूप में फेस्टिवल में हिस्सा ले रहा है। इस फेस्टिवल में भारत की तरफ से एक प्रतिनिधिमंडल गया है, जिसका नेतृत्व केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर कर रहे हैं। अनुराग ठाकुर के साथ ए आर रहमान, मामे खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, नयनतारा, पूजा हेगड़े, प्रसून जोशी, आर माधवन, रिकी केज, शेखर कपूर, तमन्ना भाटिया, वाणी त्रिपाठी शामिल हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।