सब्सक्राइब करें

Payal Rohatgi: ‘लॉकअप’ हारने के बाद पायल ने किया कंगना रणौत को अनफॉलो, ‘धाकड़’ और सलमान को लेकर बोल गईं ये बात

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: मेघा चौधरी Updated Wed, 18 May 2022 01:03 AM IST
विज्ञापन
After Losing Lock Upp Payal Rohatgi Unfollowed Kangana Ranaut, Spoke About Dhaakad And Salman Khan
पायल, कंगना रणौत - फोटो : सोशल मीडिया

कंगना रणौत के शो 'लॉकअप' के पहले सीजन का फिनाले हो चुका है और शो को मुनव्वर फारूकी के रूप में कैदी नंबर वन भी मिल गया है। लेकिन शो खत्म होने के बाद भी सुर्खियों में बना रहता है। इस बार शो का हिस्सा रहीं पायल रोहतगी ने शो की टीम, होस्ट कंगना रनौत और विजेता मुनव्वर फारुकी पर निशाना साधा है। मंगलवार को पायल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'लॉकअप' की पुरानी पोस्ट को शेयर कर एक लंबा सा पोस्ट लिखा है। पायल ने अपने पोस्ट में रियलिटी शो की निर्माता एकता कपूर पर भी कटाक्ष किया है।

Trending Videos
After Losing Lock Upp Payal Rohatgi Unfollowed Kangana Ranaut, Spoke About Dhaakad And Salman Khan
पायल रोहतगी - फोटो : Instagram

पायल ने कंंगना रणौत के अर्पिता खान की ईद पार्टी में शामिल होने के बारे में भी लिखा। पायल ने कहा कि कंगना के ईद पार्टी में सलमान खान से मिलने के बाद मुनव्वर फारूकी को 'लॉकअप' का विजेता बनाया गया था। पायल ने 'बेरोजगार हस्तियों' की भी आलोचना की, जिनके बारे में उन्होंने कहा कि वह उन्हें टारगेट करती थीं। इंस्टाग्राम पोस्ट में पायल को हथकड़ी लगाए पोज देते हुए दिखाया गया है और लिखा है क्या पायल मसाला टेस्ट पास कर लेगी? इसी पोस्ट को शेयर करते हुए पायल ने सभी पर निशाना साधा है।

विज्ञापन
विज्ञापन
After Losing Lock Upp Payal Rohatgi Unfollowed Kangana Ranaut, Spoke About Dhaakad And Salman Khan
पायल रोहतगी - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

अपने पोस्ट में पायल ने लिखा, ‘दुखद पीआर की नौटंकी...मुझे निशाना बनाने के लिए बेरोजगार हस्तियों का इस्तेमाल करना। मुद्दा यह है कि अगर वे 'लॉकअप' के आलसी विजेता को जानते हैं और उन्होंने 'लॉकअप' नाम का शो देखा है, तो उन्हें पायल और बैडएस शब्द का अर्थ जानने की जरूरत है। कंगना और ए ग्रेड की कई हस्तियां जो शो पर मेहमान के रूप में आईं, उन्होंने मुझे यही कहा। शायद उन्हें इसका मतलब नहीं पता था और शो के बीच में व फिनाले पर कंगना को इसका एहसास हुआ। तो इसका मतलब यह है कि शो की अवधारणा एक औच्छा विचार थी और इसलिए उन्होंने फिनाले से एक हफ्ते पहले 'बिग बॉस' के होस्ट के साथ बॉन्डिंग के बाद घर घर की कहानी वाला विजेता बनाया, जबकि पूरे सीजन में कंगना ने कहा कि यह शो घर घर की कहानी का नहीं है।’
 

After Losing Lock Upp Payal Rohatgi Unfollowed Kangana Ranaut, Spoke About Dhaakad And Salman Khan
पायल रोहतगी - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

पायल ने इसके आगे शो के विनर मुनव्वर फारूकी को लेकर भी टिप्पणी की। पायल ने लिखा, ‘एक विजेता,  जिसकी पत्नी और एक बच्चा है और एक गर्लफ्रेंड भी है और वह शो में दूसरी महिला के साथ रोमांस करने में व्यस्त है, लेकिन बेरोजगार हस्तियों ने उसे असली पाया। यह विजेता खिलाड़ियों पर मानसिक रूप से हमला करता था और अगर यह मजाकिया है तो मुझे उन सभी के लिए दुख होता है।’ पायल यहां नहीं रुकी उन्होंने कंगना रणौत की फिल्म 'धाकड़' पर भी कमेंट किया और कहा, मैं कंगना को अनफॉलो कर रही हूं, काश उनकी फिल्म...। इसके आगे पायल ने एक उल्टे मुंह की इमोजी लगाई, जिससे यही समझ आता है कि वह फिल्म के अच्छा प्रदर्शन न करने की बात कर रही हैं। आखिर में कहा कि तथाकथित सेलेब्रिटीज मीडिया के सामने बेवकूफी भरी बातें करने से पहले कुछ सोच किया करो ताकि बेवकूफ ना दिखे।

View this post on Instagram

A post shared by Team Payal Rohatgi (@payalrohatgi)

विज्ञापन
After Losing Lock Upp Payal Rohatgi Unfollowed Kangana Ranaut, Spoke About Dhaakad And Salman Khan
मुनव्वर फारूकी - फोटो : सोशल मीडिया
बता दें कि लॉकअप में स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को विजेता घोषित किया गया था। मुनव्वर ने फाइनल रेस में पायल को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। मुनव्वर को 18 लाख से ज्यादा वोट मिले थे। वहीं, ट्रॉफी के साथ मुनव्वर को 20 लाख रुपये, एक कार और पूरे खर्च के साथ इटली घूमने का मौका भी मिला है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed