OTT Release: 'एक दीवाने की दीवानियत' से 'मिडिल क्लास' तक, दिसंबर के आखिरी सप्ताह रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज
OTT Release This Week: यह साल विदा ले रहा है। सर्दी पूरे शबाब पर है। सिनेमाघरों में 'धुरंधर' छाई है। इस बीच नए शुरू हुए सप्ताह में ओटीटी पर क्या खास है इस बार? पढ़िए इस रिपोर्ट में
विस्तार
आज सोमवार से नए सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है। यह इस साल का आखिरी वीक है। दिलचस्प बात है कि क्रिसमस का त्योहार भी इसी सप्ताह पड़ रहा है। थिएटर्स में कई नई फिल्में दस्तक देंगी। मगर, इस कड़ाके की सर्दी में अगर आप ओटीटी पर ही एंटरटेनमेंट का डोज लेना चाहते हैं तो इस बार आपके लिए भी काफी कुछ खास है। जानिए
'मिडिल क्लास'
अगर आपको कोई कॉमेडी फिल्म देखनी है तो इस वीक 'मिडिल क्लास' को लिस्ट में शामिल कर लीजिए। यह कॉमेडी से लबरेज एक फैमिली ड्रामा फिल्म है। तमिल फिल्म 'मिडिल क्लास' 25 दिसंबर से जी5 स्ट्रीम होगी।
रोंकिनी भवन
यह एक बंगाली साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज है, जो नई शादीशुदा जूथिका (श्यामोप्ति मुडली) और आदित्यनाथ (गौरब रॉय चौधरी) की कहानी पर आधारित है। घर में हाल ही में शादीशुदा महिलाओं के गायब होने या दुखद मौत का एक परेशान करने वाला पैटर्न है। साथ ही एक भयानक पारिवारिक परंपरा और पौराणिक देवी रोंकिनी से जुड़ा एक कथित श्राप भी है। जूथिका इनका पता लगाती है। इस दौरान वह रीति-रिवाजों, रहस्यों और पीढ़ियों से चले आ रहे डर की भूलभुलैया से भी गुजरती है। तभी वह परिवार के डरावने अतीत का शिकार होने से बच पाएगी। यह सीरीज भी 25 दिसंबर से जी5 पर देख सकेंगे।
'एक दीवाने की दीवानियत'
हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा अभिनीत फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' इस साल अक्तूबर में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर इसने शानदार प्रदर्शन किया। अब यह फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। यह फिल्म 26 दिसंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम होगी।
'रिवॉल्वर रीटा'
कीर्ति सुरेश की डार्क कॉमेडी फिल्म 'रिवॉल्वर रीटा' सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर आ रही है। इसकी डिजिटल रिलीज का एलान हो चुका है और इस हफ्ते दर्शक इसे देख पाएंगे। 'रिवॉल्वर रीटा' 26 दिसंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है।
'कवर अप'
इस सप्ताह की ओटीटी लिस्ट में हॉलीवुड फिल्म भी है। फिल्म 'कवर अप' इस वीक दस्तक देगी। सिनेमाघरों के बाद यह ओटीटी पर आ रही है और 26 दिसंबर से 26 नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।