सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Hollywood ›   american actor james ransone the wire it chapter two death age 46 hollywood news

James Ransone: 46 साल की उम्र में अभिनेता ने ली खुद की जान, 'द वायर' फेम जेम्स रैन्सोन के निधन से मची हलचल

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Mon, 22 Dec 2025 08:18 AM IST
सार

American Actor James Ransone Dies At 46: हॉलीवुड एक्टर जेम्स रैन्सोन के निधन से हॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है। एक्टर ने महज 46 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। 

विज्ञापन
american actor james ransone the wire it chapter two death age 46 hollywood news
जेम्स रेन्सोन - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। मशहूर अमेरिकी अभिनेता जेम्स रैन्सोन का 46 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। लॉस एंजेलिस काउंटी मेडिकल एग्जामिनर के अनुसार, अभिनेता का निधन शुक्रवार को हुआ और उनकी मृत्यु को कथित तौर पर आत्महत्या बताया गया है। इस खबर के सामने आते ही फिल्म और टीवी जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

Trending Videos


'द वायर' के लिए जाने जाते थे जेम्स रैन्सोन
जेम्स रैन्सोन को खास तौर पर एचबीओ की प्रतिष्ठित क्राइम ड्रामा सीरीज 'द वायर' में निभाए गए किरदार चेस्टर जिग्गी सोबोटका के लिए जाना जाता है। सीरीज के दूसरे सीजन में उन्होंने एक ऐसे डॉक वर्कर की भूमिका निभाई थी, जो अपराध की दुनिया में उलझा हुआ था। उनकी अदाकारी को आलोचकों और दर्शकों दोनों ने खूब सराहा था। इस किरदार ने उन्हें टेलीविजन की दुनिया में एक अलग पहचान दिलाई।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह खबर भी पढ़ें: 'धुरंधर' या 'अवतार- फायर एंड ऐश', वीकएंड पर कौन किस पर पड़ा भारी? जानें बाकी फिल्मों का कलेक्शन

इसके अलावा, रैन्सोन ने एचबीओ की मिनीसीरीज जनरेशन किल में कॉर्पोरल जोश रे पर्सन की भूमिका निभाई, जहां उन्होंने अलेक्जेंडर स्कार्सगार्ड जैसे कलाकारों के साथ स्क्रीन साझा की। उनकी अभिनय शैली में गहराई, ईमानदारी और असहज कर देने वाली सच्चाई झलकती थी, जो उनके किरदारों को बेहद प्रभावशाली बना देती थी।

जेम्स रैन्सोन को कलाकारों ने दी श्रद्धांजलि
हाल के वर्षों में जेम्स रैन्सोन को हॉरर फिल्म इट: चैप्टर टू में एडी कैस्पब्रैक के रूप में देखा गया था। इस फिल्म में उनके साथ बिल हैडर, जेसिका चैस्टेन, जेम्स मैकएवॉय और बिल स्कार्सगार्ड जैसे बड़े सितारे थे। सीमित स्क्रीन टाइम के बावजूद, रैन्सोन ने अपने अभिनय से दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी। उनके निधन के बाद कई कलाकारों और सहयोगियों ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी। अभिनेता फ्रांस्वा अर्नॉड ने इंस्टाग्राम पर उन्हें याद करते हुए लिखा कि जेम्स एक ऐसे कलाकार थे, जिनसे वो लगातार प्रेरित होते रहे। इंडस्ट्री के कई लोगों ने उन्हें एक यूनिक और निडर अभिनेता बताया।

2002 में मिला था बड़ा ब्रेक
साल 1979 में बाल्टीमोर में जन्मे जेम्स रैन्सोन ने मैरीलैंड के कार्वर सेंटर फॉर आर्ट्स एंड टेक्नोलॉजी से पढ़ाई की थी। उन्हें पहला बड़ा ब्रेक 2002 की फिल्म केन पार्क से मिला, जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। हालांकि, उनकी निजी जिंदगी संघर्षों से भरी रही। 2021 में उन्होंने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया था कि बचपन में उनके साथ यौन शोषण हुआ था, जिसका असर उनके मानसिक स्वास्थ्य और नशे की लत पर पड़ा। जेम्स रैन्सोन को उनकी बहुमुखी प्रतिभा, गहरे किरदारों और सच्चे अभिनय के लिए हमेशा याद किया जाएगा। उनका जाना न सिर्फ हॉलीवुड बल्कि उनके प्रशंसकों के लिए भी एक अपूरणीय क्षति है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट Hollywood News और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed