'अवतार: फायर एंड ऐश' को भारत में रिलीज हुए तीन दिन हो चुके हैं। 'अवतार' फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म रणवीर सिंह की 'धुरंधर' को बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर दे रही है। जानिए आज 21 दिसंबर को फिल्म ने कितने का कारोबार किया है।
Avatar 3 Box Office Collection: 'धुरंधर' को कड़ी टक्कर दे रही 'अवतार: फायर एंड ऐश', जानें तीसरे दिन का कलेक्शन
Avatar : Fire and Ash Box Office Collection Day 3: जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार 3' 19 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। जानिए आज तीसरे दिन 'अवतार: फायर एंड ऐश' ने कितने की कमाई की है।
'अवतार 3' की कमाई
- पहले दिन- 19 करोड़ रुपये
- दूसरे दिन - 22.25 करोड़ रुपये
वहीं तीसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।
'अवतार: फायर एंड ऐश' के तीसरे दिन का कलेक्शन
जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार: फायर एंड ऐश' सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने आज तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 20.25 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। कुल मिलाकर 'अवतार 3' ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक तीन दिनों में 61.5 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
'अवतार फायर एंड ऐश' के बारे में
यह फिल्म 2009 की 'अवतार' और 2022 की 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' की अगली कड़ी है। इसमें शानदार विजुअल इफेक्ट्स हैं, जो इसे देखने लायक बनाते हैं। 'अवतार 3' एक साइंस फिक्शन फिल्म है। इसका निर्देशन जेम्स कैमरून ने किया है। इस फिल्म में सैम वर्थिंगटन, जोई सल्डाना, स्टीफन लैंग, सिगोरनी वीवर, जोएल डेविड मूर, सीसीएच पाउंडर, जियोवानी रिबिसी और केट विंसलेट जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है।
'धुरंधर' का कहर जारी
रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, सौम्या टंडन, संजय दत्त, आर माधवन, सारा अर्जुन और अर्जुन रामपाल की फिल्म 'धुरंधर' भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है। इस फिल्म ने 17वें दिन आज 30.88 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। वहीं इस फिल्म ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 548.13 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
यह भी पढ़ें: तमन्ना भाटिया ने मनाया 36वां जन्मदिन, पार्टी में सिद्धांत चतुर्वेदी-मृणाल ठाकुर के अलावा कई सेलेब्स हुए शामिल..