सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Hollywood ›   george clooney sister adelia ada zeidler death cancer family tribute news

अभिनेता-फिल्ममेकर जॉर्ज क्लूनी की बहन का निधन, कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद 65 की उम्र में ली अंतिम सांस

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Sun, 21 Dec 2025 09:52 AM IST
सार

George Clooney's sister Adelia Zeidler passes away: हॉलीवुड अभिनेता और फिल्ममेकर जॉर्ज क्लूनी के परिवार से दुखद खबर सामने आई है। जॉर्ज की बहन एडा का कैंसर के चलते निधन हो गया है। 

विज्ञापन
george clooney sister adelia ada zeidler death cancer family tribute news
जॉर्ज क्लूनी की बहन - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हॉलीवुड स्टार जॉर्ज क्लूनी के परिवार से एक दुखद खबर सामने आई है। उनकी बड़ी बहन एडेलिया ‘एडा’ जाइडलर का 65 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं, लेकिन इस बीमारी से उनकी लड़ाई को परिवार ने निजी ही रखा। 19 दिसंबर को उन्होंने केंटकी के एजवुड स्थित सेंट एलिजाबेथ हेल्थकेयर में अपनों के बीच अंतिम सांस ली।
Trending Videos


बहन को याद कर भावुक हुए जॉर्ज क्लूनी
बहन के निधन से जॉर्ज क्लूनी और उनका पूरा परिवार गहरे सदमे में है। जॉर्ज ने अपनी बहन को याद करते हुए उन्हें अपना हीरो बताया। 'पीपल' से बात करते हुए उन्होंने कहा कि एडा ने बीमारी का सामना जिस साहस और मुस्कान के साथ किया, वह प्रेरणादायक है। जॉर्ज ने बताया कि उनकी बहन न सिर्फ परिवार की मजबूती थीं, बल्कि वह हर मुश्किल हालात में हिम्मत की मिसाल भी थीं। जॉर्ज और उनकी पत्नी अमल क्लूनी के लिए यह व्यक्तिगत नुकसान बेहद भावुक कर देने वाला है।
विज्ञापन
विज्ञापन


लाइमलाइट से दूर लेकिन प्रभावशाली जीवन
2 मई 1960 को लॉस एंजेलिस में जन्मीं एडेलिया जाइडलर मशहूर पत्रकार और टीवी होस्ट निक क्लूनी और लेखिका नीना ब्रूस वॉरेन की बेटी थीं। जहां जॉर्ज क्लूनी ने हॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई, वहीं एडा ने एक सादा और निजी जीवन को चुना। वह शिक्षा और कला से गहराई से जुड़ी रहीं और शोहरत की चकाचौंध से हमेशा दूर रहीं।

शिक्षा और कला के लिए समर्पित रहीं एडा
एडा ने कई वर्षों तक एक प्राथमिक विद्यालय में आर्ट टीचर के तौर पर बच्चों को पढ़ाया। कला के प्रति उनका प्रेम सिर्फ पढ़ाने तक सीमित नहीं था, बल्कि वह स्थानीय आर्ट गिल्ड से भी जुड़ी रहीं। पढ़ने का शौक उन्हें खास बनाता था और वह एक बुक क्लब की सक्रिय सदस्य भी थीं। स्कूल के दिनों में उनकी अकादमिक प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया था, जिससे यह साफ था कि शिक्षा उनके जीवन का अहम हिस्सा थी।

यह खबर भी पढ़ें: फिल्म 'हैवान' से लीक हुआ अक्षय कुमार का लुक? तस्वीर देखते ही फैंस बोले- बीस्ट मोड ऑन

एडा का निजी जीवन 
एडा ने 1987 में नॉर्मन जाइडलर से शादी की थी, जो सेना से सेवानिवृत्त अधिकारी थे। उनकी शादी स्थानीय समुदाय के लिए भी खास मौका बनी थी, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे। हालांकि 2004 में दिल का दौरा पड़ने से उनके पति का निधन हो गया, जिसके बाद एडा ने अपनी जिंदगी को बेहद शांत और गरिमामय तरीके से आगे बढ़ाया।

परिवार के खास मौकों पर दिखीं
हालांकि एडा आमतौर पर मीडिया से दूर रहीं, लेकिन 2014 में वेनिस में हुए जॉर्ज क्लूनी और अमल क्लूनी के भव्य विवाह समारोह में उनकी मौजूदगी ने सबका ध्यान खींचा था। यह मौका उनके लिए भी खास था, जब उन्होंने अपने भाई की खुशी को करीब से देखा।

एडा जाइडलर का अंतिम संस्कार
एडा जाइडलर का अंतिम संस्कार 22 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। परिवार ने अनुरोध किया है कि श्रद्धांजलि स्वरूप फूलों के बजाय ऑगस्टा की नॉडलर मेमोरियल लाइब्रेरी के लिए दान किया जाए, ताकि एडा के शिक्षा और ज्ञान के प्रति प्रेम को आगे बढ़ाया जा सके। एडा जाइडलर भले ही दुनिया की चकाचौंध से दूर रहीं, लेकिन अपने सादे जीवन, साहस और संवेदनशीलता से उन्होंने अपने परिवार और समाज पर गहरी छाप छोड़ी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट Hollywood News और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed