{"_id":"6946eac771cf6fbda20cfae0","slug":"series-mrs-deshpande-actress-madhuri-dixit-revealed-her-sons-arin-and-ryan-did-not-grow-up-watching-her-films-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Madhuri Dixit: दोनों बेटों ने कॉलेज पहुंचने के बाद देखीं माधुरी दीक्षित की फिल्में, धक-धक गर्ल ने किया खुलासा","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Madhuri Dixit: दोनों बेटों ने कॉलेज पहुंचने के बाद देखीं माधुरी दीक्षित की फिल्में, धक-धक गर्ल ने किया खुलासा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Sun, 21 Dec 2025 12:03 AM IST
सार
Madhuri Dixit: माधुरी दीक्षित इन दिनों अपनी सीरीज 'मिसेज देशपांडे' को लेकर सुर्खियों में हैं। वे 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस रही हैं। मगर, जानकर हैरानी होगी कि उनके दोनों बेटे अपनी कॉलेज लाइफ तक इस बात से अनजान रहे कि उनकी मां चर्चित अदाकारा हैं।
विज्ञापन
माधुरी दीक्षित, श्रीराम नेने, रियान, अरिन
- फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन
विस्तार
'धक-धक गर्ल' के नाम से मशहूर माधुरी दीक्षित इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल रही हैं। उनकी खूबसूरती, अभिनय और डांस के दर्शक दीवाने रहे हैं। मगर, उनके दोनों बेटे रियान और अरिन काफी समय तक इस बात से अनजान रहे कि उनकी मां बॉलीवुड की इतनी बड़ी अभिनेत्री हैं। मां के स्टारडम से वे अपनी कॉलेज लाइफ में जाकर रूबरू हुए। इसका खुलासा हाल ही में माधुरी दीक्षित ने किया है।
Trending Videos
शादी के बाद अमेरिका शिफ्ट हो गईं थीं एक्ट्रेस
अपने करियर के पीक पर माधुरी दीक्षित ने डॉ. श्रीराम नेने से शादी रचा ली और अमेरिका के डेनवर में शिफ्ट हो गईं। माधुरी दीक्षित ने वहीं अपने दोनों बेटों को जन्म दिया। कुछ साल पहले अभिनेत्री परिवार के साथ भारत वापस आईं और अब यहीं रहती हैं। वे फिर इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। इन दिनों वे सीरीज 'मिसेज देशपांडे' को लेकर चर्चा बटोर रही हैं। इस बीच उन्होंने एक दिलचस्प खुलासा किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
माधुरी दीक्षित की फिल्मों से बहुत बाद में रूबरू हुए दोनों बेटे
माधुरी दीक्षित ने हाल ही में बताया कि उनके बेटे अरिन और रियान उनकी फिल्में देखकर बड़े नहीं हुए। एक्ट्रेस के मुताबिक उनके बच्चों ने उनकी फिल्मों के बारे में बहुत बाद में जाना। माधुरी दीक्षित ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में यह खुलासा किया। उन्होंने बताया, "यह मजेदार है, लेकिन मेरे बच्चों ने बड़े होते समय मेरी ज्यादा फिल्में नहीं देखी थीं। उन्होंने कॉलेज जाने के बाद और अपने इंडियन दोस्तों की वजह से मेरी ज्यादा फिल्में देखी हैं'।
दोस्तों के कहने पर देखीं माधुरी दीक्षित की फिल्में
अपने बेटों के दोस्तों के मजेदार रिएक्शन याद करते हुए माधुरी ने बताया कि उनके क्लासमेट्स के लिए इस बात पर यकीन करना बेहद मुश्किल होता था कि अरिन और रियान ने उनकी आइकॉनिक फिल्में नहीं देखी हैं। उन्होंने हंसते हुए कहा, 'वे उनसे पूछते थे कि क्या उन्होंने अपनी मां की कोई खास फिल्म देखी है, और वे कहते थे नहीं। तब उनके दोस्त कहते थे, 'तुम क्या कह रहे हो'। एक्ट्रेस ने आगे बताया कि स्कूल खत्म करने के बाद ही उनके बेटों ने उनकी कई पुरानी फिल्में देखीं। ज्यादातर फिल्में अपने क्लासमेट्स के लगातार कहने पर देखीं। बात करें सीरीज 'मिसेज देशपांडे' की तो 19 दिसंबर 2025 को यह जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है।