Sohail Khan Birthday Bash: सोहेल खान के बर्थडे बैश में एक साथ आया 'खानदान', रौबदार अंदाज में दिखे भाईजान
Sohail Khan Birthday Bash: अभिनेता सोहेल खान आज 20 दिसंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर पूरी खान फैमिली ने जश्न मनाया। सोहेल के बर्थडे में बड़े भाई सलमान खान ने स्वैग के साथ एंट्री ली।
विस्तार
अभिनेता सोहेल खान आज शनिवार 20 दिसंबर को 55 वर्ष के हो गए हैं। उनके इस स्पेशल डे को उनके परिवार ने और खास बना दिया। खान परिवार ने मिलकर सोहेल का बर्थडे सेलिब्रेट किया है। मुंबई के बांद्रा में आयोजित पार्टी में सोहेल के माता-पिता सलीम खान और सलमा खान पहुंचे। इनके अलावा सौतेली मां हेलेन भी नजर आईं। मगर, सबसे खास अंदाज में सलमान खान ने एंट्री ली।
सलमान खान की धांसू एंट्री
सोहेल खान अपने जन्मदिन के अवसर पर कैजुअल लुक में नजर आए। स्काई ब्लू डेनिम जीन्स के साथ व्हाइट स्नीकर्स पहने वो कूल दिख रहे थे। उनके बर्थडे सेलिब्रेशन में भाईजान ने धांसू एंट्री लेकर चार चांद लगा दिए। ब्लैक टी-शर्ट के साथ ब्लैक जीन्स पहने सलमान खान का स्वैग साफ नजर आया।
सलीम खान-सलमा खान पहुंचे, हेलने का दिखा खूबसूरत अंदाज
इनके अलावा सलमान खान और सलीम खान भी बर्थडे सेलिब्रेशन में पहुंचे। साथ ही हेलेन भी पिंक कलर के सूट में नजर आईं। इस दौरान हेलन ने पैपराजी को पोज दिए।
बेबी सपारा के साथ पहुंचे अरबाज और शूरा
सोहेल के बर्थडे में अरबाज खान भी पहुंचे। साथ में शूरा और बेबी गर्ल भी साथ थीं। इस दौरान पैपराजी ने जब अरबाज और शूरा की फोटोज के लिए गुजारिश की तो अरबाज ने कहा, 'आज नहीं, आज बेबी साथ है'। पैपराजी ने अरबाज की सोलो फोटोज क्लिक कीं। बता दें कि इस साल अक्तूबर में अरबाज खान और शूरा खान ने बेटी का स्वागत किया।
कई अन्य सेलेब्स हुए शामिल
सलमान खान की बहन अर्पिता खान भी अपने पति आयुष शर्मा के साथ नजर आईं। खान फैमिली के सदस्यों के अलावा सोहेल के जन्मदिन में फिल्म जगत की कई और दिग्गज हस्तियां भी पहुंचीं। इनमें विकास बहल, अभिषेक कपूर, रमेश तौरानी, डब्बू मलिक के नाम शामिल हैं।