{"_id":"69465acc953a98a0620b29b3","slug":"tom-holland-wraps-spider-man-brand-new-day-makers-gives-update-on-instagram-2025-12-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'स्पाइडर मैन- ब्रांड न्यू डे' की पूरी हुई शूटिंग, इस तारीख को सिनेमाघरों में देगी दस्तक","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
'स्पाइडर मैन- ब्रांड न्यू डे' की पूरी हुई शूटिंग, इस तारीख को सिनेमाघरों में देगी दस्तक
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Sat, 20 Dec 2025 01:44 PM IST
सार
Spider Man Brand New Day: मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की अपकमिंग फिल्म 'स्पाइडर-मैन: ब्रांड न्यू डे' की शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्ममेकर्स ने इसकी रिलीज की तारीख का भी एलान किया है।
विज्ञापन
स्पाइडर मैन- ब्रांड न्यू डे
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के फैंस के लिए खुशखबरी है। हॉलीवुड स्टार टॉम हॉलैंड ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'स्पाइडर-मैन: ब्रांड न्यू डे' की शूटिंग पूरी कर ली है। डेस्टिन डेनियल क्रेटन के निर्देशन में बनी यह फिल्म 31 जुलाई, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। जेंडाया, जैकब बैटलॉन, सैडी सिंक और लिजा कोलोन-जायस जैसे कलाकार इस फिल्म का हिस्सा हैं। इसके लेखक एरिक सोम्मर्स और क्रिस मैककेना हैं।
Trending Videos
फिल्ममेकर ने साझा की तस्वीरें
फिल्ममेकर ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह एक्टर के साथ नजर आ रहे हैं। इसके बाद उन्होंने फिल्म की पूरी टीम की तस्वीर भी शेयर की गई। तस्वीरें शेयर करने के साथ फिल्ममेकर ने एक पोस्ट लिखी।
फिल्ममेकर ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह एक्टर के साथ नजर आ रहे हैं। इसके बाद उन्होंने फिल्म की पूरी टीम की तस्वीर भी शेयर की गई। तस्वीरें शेयर करने के साथ फिल्ममेकर ने एक पोस्ट लिखी।
विज्ञापन
विज्ञापन
डेस्टिन डेनियल ने लोगों का शुक्रिया अदा किया
डेस्टिन डेनियल क्रेटन ने फिल्म में शामिल सभी लोगों की कोशिशों की तारीफ की। उन्होंने लिखा 'मैं उन लोगों का दिल से आभारी हूं जो फिल्म में मेरे साथ चले। मेरे परिवार को संभालने के लिए निक को शुक्रिया। बच्चों का शुक्रिया जिन्होंने मुझे कमरे से निकल कर फिल्म बनाने के लिए प्रेरित किया।' डेस्टिन ने फिल्म के कलाकारों और क्रू की भी तारीफ की।
डेस्टिन डेनियल क्रेटन ने फिल्म में शामिल सभी लोगों की कोशिशों की तारीफ की। उन्होंने लिखा 'मैं उन लोगों का दिल से आभारी हूं जो फिल्म में मेरे साथ चले। मेरे परिवार को संभालने के लिए निक को शुक्रिया। बच्चों का शुक्रिया जिन्होंने मुझे कमरे से निकल कर फिल्म बनाने के लिए प्रेरित किया।' डेस्टिन ने फिल्म के कलाकारों और क्रू की भी तारीफ की।
स्पाइडरमैन ब्रैंड न्यू डे
- फोटो : एक्स
फिल्ममेकर ने की टॉम हॉलैंड की तारीफ
फिल्ममेकर ने टॉम हॉलैंड की तारीफ में लिखा 'मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं और दुनिया को बड़े पर्दे पर आपका शानदार काम दिखाने के लिए उत्साहित हूं। स्क्रीन पर और स्क्रीन के बाहर आपकी दयालु, उदार लीडरशिप के लिए, आपकी लगातार काम करने की लगन, आपकी निडर परफॉर्मेंस और आपकी दोस्ती के लिए धन्यवाद। 'स्पाइडर-मैन: ब्रांड न्यू डे' की शूटिंग खत्म हो गई है।'
टॉम हॉलैंड का वर्कफ्रंट
'स्पाइडर-मैन: ब्रांड न्यू डे' के अलावा, टॉम हॉलैंड क्रिस्टोफर नोलन की आने वाली फिल्म द ओडिसी में भी नजर आएंगे। इस फिल्म में मैट डेमन, जेंडाया, रॉबर्ट पैटिनसन, लुपिता न्योंगो, ऐनी हैथवे और चार्लीज थेरॉन जैसे कई बड़े सितारे हैं।
फिल्ममेकर ने टॉम हॉलैंड की तारीफ में लिखा 'मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं और दुनिया को बड़े पर्दे पर आपका शानदार काम दिखाने के लिए उत्साहित हूं। स्क्रीन पर और स्क्रीन के बाहर आपकी दयालु, उदार लीडरशिप के लिए, आपकी लगातार काम करने की लगन, आपकी निडर परफॉर्मेंस और आपकी दोस्ती के लिए धन्यवाद। 'स्पाइडर-मैन: ब्रांड न्यू डे' की शूटिंग खत्म हो गई है।'
टॉम हॉलैंड का वर्कफ्रंट
'स्पाइडर-मैन: ब्रांड न्यू डे' के अलावा, टॉम हॉलैंड क्रिस्टोफर नोलन की आने वाली फिल्म द ओडिसी में भी नजर आएंगे। इस फिल्म में मैट डेमन, जेंडाया, रॉबर्ट पैटिनसन, लुपिता न्योंगो, ऐनी हैथवे और चार्लीज थेरॉन जैसे कई बड़े सितारे हैं।