क्रिस्टोफर नोलन की आगामी फिल्म ‘द ओडिसी’ का नया पोस्टर रिलीज, नेटिजन्स बोले- 'मास्टरपीस'
Christopher Nolan Film The Odyssey: हॉलीवुड डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की आगामी फिल्म ‘द ओडिसी’ का नया पोस्टर रिलीज किया गया है। इसी के साथ इसके प्रोलॉग प्लान का खुलासा किया गया है।
विस्तार
साल 2023 में 'ओपेनहाइमर' से तहलका मचाने वाले क्रिस्टोफर नोलन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'द ओडिसी' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म अगले साल जुलाई में रिलीज होगी। फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन ने उत्सुकता थोड़ी और बढ़ा दी है। फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया गया है। इसके साथ प्रोलॉग से संबंधित प्लान पर दिलचस्प जानकारी शेयर की है।
पोस्टर के साथ दी दिलचस्प जानकारी
फिल्म का नया पोस्टर 'द ओडिसी' के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से गुरुवार 18 दिसंबर को रिलीज किया गया। इसके साथ लिखा है, 'क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म, जिसे पूरी तरह से IMAX फिल्म कैमरों से शूट किया गया है'। आगे फिल्म के प्रोलॉग को लेकर जानकारी दी गई है। लिखा है, 'अवतार: फायर एंड ऐश' से पहले आईमैक्स में द ओडिसी प्रोलॉग का अनुभव लें'।
आईमैक्स थिएटर में दिखाया जा रहा प्रोलॉग
बता दें कि 'द ओडिसी' के प्रति दर्शकों की उत्सुकता में इजाफा करने के लिए 'अवतार: फायर एंड ऐश' से पहले एक प्रीव्यू के तौर पर क्रिस्टोफर की फिल्म का छह मिनट का एक प्रोलॉग दिखाया जा रहा है। यह अभी सिर्फ IMAX थिएटर में दिखाया जा रहा है, जिससे दर्शकों को नोलन के विजन और टेक्निकल एग्जीक्यूशन की झलक मिल रही है। 'अवतार: फायर एंड ऐश' शुक्रवार 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।
नेटिजन्स ने की तारीफ
फिल्म के पोस्टर पर नेटिजन्स के रिएक्शन आ रहे हैं। अधिकांश लोग अपनी उत्सुकता जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'हम पहले ही कह रहे हैं कि यह मास्टरपीस साबित होगी'। कुछ यूजर्स लिख रहे हैं कि यह फिल्म तो ब्लॉकबस्टर होनी है। कुछ यूजर लिख रहे हैं, 'छह मिनट का प्रोलॉग देखा और कह सकते हैं कि यह नोलन की बेस्ट फिल्म साबित होगी'। बता दें कि फिल्म 'द ओडिसी' 17 जुलाई 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।