{"_id":"6944e590991012886f031c41","slug":"astronomer-former-hr-executive-kristin-cabot-talk-about-coldplay-kiss-controversy-2025-12-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"महीनों बाद क्रिस्टिन कैबोट ने कोल्ड प्ले किस कट्रोवर्सी पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- ‘मैंने एक गलत फैसला लिया…’","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
महीनों बाद क्रिस्टिन कैबोट ने कोल्ड प्ले किस कट्रोवर्सी पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- ‘मैंने एक गलत फैसला लिया…’
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी
Updated Fri, 19 Dec 2025 11:12 AM IST
सार
Coldplay Kiss Controversy: कई महीनों बाद कोल्डप्ले म्यूजिक कॉन्सर्ट में हुई किस कंट्रोवर्सी काे लेकर क्रिस्टिन कैबोट ने चुप्पी तोड़ी है। यह वही महिला हैं, जो इस पूरे विवाद का केंद्र रहीं। जानिए, इस कंट्रोवर्सी को लेकर वह क्या बोली हैं?
विज्ञापन
क्रिस्टिन कैबोट
- फोटो : एक्स (ट्विटर)
विज्ञापन
विस्तार
जुलाई महीने में कोल्ड प्ले के म्यूजिक कॉन्सर्ट में एक किस कंट्रोवर्सी हुई। जिसमें एक कंपनी एस्ट्रोनॉमर के सीईओ और एचआर का अफेयर चर्चा का विषय बन गया। दोनों को अपनी नौकरियां तक गवानी पड़ी। अब महीनों बाद कंपनी की पूर्व एचआर एग्जीक्यूटिव क्रिस्टिन कैबोट ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है।
Trending Videos
क्रिस्टिन कैबोट बोलीं- बड़ी कीमत चुकाने का फैसला लिया
द न्यूयॉर्क टाइम्स से हाल ही में एस्ट्रोनॉमर कंपनी की पूर्व एचआर एग्जीक्यूटिव क्रिस्टिन कैबोट ने बातचीत की है। वह इस बातचीत में अपना पक्ष रखती हैं। क्रिस्टिन कैबोट कहती हैं, ‘मैंने एक गलत फैसला लिया। उस दिन थाेड़ा ड्रिंक किया था। फिर अपने बॉस के साथ गलत तरीके से डांस किया, बिहेव किया। मैंने इसकी जिम्मेदारी ली है। अपना करियर छोड़ दिया। यह बड़ी कीमत है, जो मैंने चुकाने का फैसला किया।’
विज्ञापन
विज्ञापन
किस कंट्राेवर्सी के बाद जान से मारने की धमकियां मिलीं
सीईओ बायरन को लेकर क्रिस्टिन कैबोट ने बताया कि उन पर क्रश था। साथ ही कहा कि कॉन्सर्ट में उन्होंने पहला और आखिरी किस किया। उस समय दोनों अपने पार्टनर से अलग रह रहे थे। इस किस कंट्रोवर्सी के बाद दोनों को विरोध का सामना पड़ा। यहां तक की आनॅलाइन जान से मारने की धमकियां भी मिली। क्रिस्टिन कैबोट को घर तोड़ने वाली महिला और पैसे के पीछे भागने वाली महिला तक कहा गया।
ये खबर भी पढ़ें: ‘एवेंजर्स डूम्स डे’ में कैप्टन अमेरिका के तौर पर वापसी करेंगे क्रिस इवांस, फिल्म के टीजर से मिला बड़ा हिंट
क्या था ये पूरा मामला?
जुलाई महीने में गिलेट स्टेडियम (मैसाचुसेट्स) में कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट हुआ था। क्रिस मार्टिन स्टेज पर गा रहे थे और बड़ा कैमरा यानी किस कैम लोगों पर फोकस कर रहा था। तब किस कैम की नजर एंडी बायरन और क्रिस्टिन कैबोट पर गई। बायरन ने कैबोट को बाहों पर भर रखा था। कैमरा देखकर दोनों सकपका गए। महिला ने हाथ से चेहरा ढका और बायरन भी झुककर कैमरे से बचने लगे। उनकी झिझक देखकर क्रिस मार्टिन ने स्टेज से मजाक में कहा, ‘या तो ये दोनों अफेयर में हैं, या फिर बहुत शर्मीले हैं।’ आगे चलकर यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। एस्ट्रोनॉमर नाम की कंपनी में दोनों काम करते थे, एंडी सीईओ थे और क्रिस्टिन एचआर थीं, दोनों को इस अफेयर की वजह से कंपनी से निकाल दिया गया। तब इस अफेयर पर कई मीम्स भी सोशल मीडिया पर बने थे।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट Hollywood News और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन