सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Hollywood ›   Avatar Fire And Ash Movie Directed By James Cameron X Review Fans Crazy Over Visual Effects

Avatar Fire And Ash X Review: विजुएल इफेक्ट्स के कायल हुए फैंस, कहानी लगी कमजाेर; बोले- नजरें नहीं हटा सके

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Fri, 19 Dec 2025 08:59 AM IST
सार

Hollywood Movie Avatar Fire And Ash X Review: जेम्स कैमरून निर्देशित हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ भारत में भी आज रिलीज हुई। फिल्म को लेकर दर्शकों के सोशल मीडिया पर रिव्यू भी सामने आने लगे हैं। जानिए, फिल्म को कैसा रेस्पॉन्स मिल रहा है।

विज्ञापन
Avatar Fire And Ash Movie Directed By James Cameron X Review Fans Crazy Over Visual Effects
हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ - फोटो : एक्स (ट्विटर)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

‘अवतार’ फ्रैंचाइज की नई फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ को लेकर रिलीज से पहले दर्शकों के बीच क्रेज देखने को मिल रहा था। अब यह फिल्म रिलीज हो चुकी है। फैंस, सोशल मीडिया यूजर्स ने फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ को लेकर क्या रिएक्शन दिया है? जानिए। 

Trending Videos


विजुएल इफेक्ट्स पर फिदा हुए फैंस 
जेम्स कैमरून अपनी फिल्मों में बेहतरीन विजुएल इफेक्ट्स के लिए जाने जाते हैं। वह अपनी फिल्मों में एक अलग दुनिया दिखाने के लिए जाने जाते हैं। ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ में पैंडोरा की दुनिया देखकर दर्शक हैरान रह जाते हैं। विजुएल इफेक्स बिल्कुल रियल लगते हैं। एक यूजर ने वीएफएक्स को लेकर लिखा, ‘अवतार: फायर एंड ऐश बहुत रोमांचक फिल्म है। जो लोग इसका इंतजार कर रहे हैं, उन्हें शायद निराशा नहीं होगी। ऐश लोगों की की अलग दुनिया को हैरान करती है। विलेन के तौर पर वह छा जाते हैं। कहानी के हिसाब से, यह ठीक-ठाक है। भले ही थोड़ा दोहराव फिल्म में नजर आता है। लेकिन विज़ुअल्स यहां फिर से अविश्वसनीय लगते हैं। मैं पूरे समय स्क्रीन से नजरें नहीं हटा सका।’ कुछ दर्शकों को फिल्म की कहानी पुरानी 'अवतार' फिल्मों जैसी लगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

 
   

कहानी से निराश हुए कुछ फैंस

फिल्म के विजुएल इफैक्ट्स के जहां दर्शक कायल हुए, वहीं फिल्म की कहानी कुछ दर्शकों को कमजोर महसूस हुई। दरअसल, 'अवतार' फ्रैंचाइज की पिछली फिल्मों की कहानी ज्यादा दमदार थी। ऐसे में तीसरी किस्त की कहानी दर्शकों को उतनी कमाल नहीं लगी। एक यूजर ने लिखा, 'अवतार फायर एंड ऐश में बहुत ज्यादा प्लॉट और बहुत ज्यादा कहानी है। इतनी ज्यादा कि यह ओवरवेलमिंग लगती है। साथ ही, इसमें कोई कहानी भी नहीं है और यह साफ है कि फिल्म मेकर्स के पास अब आइडिया खत्म हो गए हैं।' एक अन्य यूजर ने लिखा, '197 मिनट के स्क्रीनसेवर ग्राफिक्स, अजीब डायलॉग, कमजोर कहानी। यह सोचकर डर लगता है कि जेम्स कैमरून की फिल्म के दो और सीक्वल आने वाले हैं।' इसी तरह कई और यूजर कहानी को लेकर बहुत दुखी दिखे। एक यूजर ने कमेंट किया, 'मुझे यह कहते हुए कोई खुशी नहीं हो रही है कि इस फिल्म ने मुझे निराश किया। यह खूबसूरत है, लेकिन अपने ज्यादातर मुद्दों को सुलझाने में नाकाम रहती है। फिल्म के किरदार जेक और लोआक के साथ बहुत बुरा करता है, इसके बारे में मैं सोचना बंद नहीं कर पा रहा हूं।'
   
 

 
   
   
फिल्म में नजर आए ये कलाकार 
हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ में जेक सुली के किरदार में सैम वर्थिंगटन, नेयतिरी के रोल में जोई सलडाना जैसे चर्चित एक्टर नजर आए। सिगॉर्नी वीवर और स्टीफन लैंग भी इस फिल्म में अहम किरदाराें में दिखाई दिए हैं। फिल्म को जेम्स कैमरून, रिक जाफा और अमांडा सिल्वर ने लिखा है। फिल्म के निर्देशक जेम्स कैमरून हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट Hollywood News और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed