Avatar 3 Box Office Collection: क्या 'धुरंधर' को टक्कर दे पाएगी 'अवतार: फायर एंड ऐश', जानें पहले दिन की कमाई
Avatar 3 Collection Worldwide: हॉलीवुड निर्देशक जेम्स कैमरून की प्रसिद्ध फिल्म अवतार फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म 'अवतार: फायर एंड ऐश' रिलीज हो चुकी है। जानिए क्या पहले दिन रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' को टक्कर दे पाई 'अवतार 3'।
'अवतार 3' के पहले दिन की कमाई
सैम वर्थिंगटन, जोई सलडाना और ओना चैपलिन जैसे हॉलीवुड सितारों से सजी फिल्म 'अवतार 3' ने पहले दिन अभी तक 13.07 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जो कि रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' के पहले दिन के कलेक्शन के मुकाबले आधा भी नहीं है। 'धुरंधर' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 28 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
हॉलीवुड की बड़ी पांच फिल्मों का ओपनिंग डे कलेक्शन
इस साल 2025 में कई हॉलीवुड फिल्में रिलीज हुईं। उनमें से कुछ हॉलीवुड की बड़ी फिल्में रहीं, जो दर्शकों को भी बेहद पसंद आईं। जिनका पहले दिन का कलेक्शन आपके सामने है। 'सुपरमैन' ने पहले दिन 8 करोड़ रुपये कमाए। 'द फैंटास्टिक फोर' ने पहले दिन 5.5 करोड़ रुपये की कमाई की। 'कैप्टन अमेरिका ब्रेव न्यू वर्ल्ड' ने पहले दिन 4.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया। 'थंडरबोल्ट्स' ने पहले दिन 3.85 करोड़ रुपये और 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' ने पहले दिन 9.25 करोड़ रुपये की कमाए।
'अवतार 3' के बारे में
'अवतार 3' एक साइंस फिक्शन फिल्म है। इसका निर्देशन जेम्स कैमरून ने किया है। उन्होंने रिक जाफा और अमांडा सिल्वर के साथ मिलकर इसकी पटकथा लिखी है। यह फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' का सीक्वल और अवतार फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म है। इस फिल्म में सैम वर्थिंगटन, जोई सल्डाना, स्टीफन लैंग, सिगोरनी वीवर, जोएल डेविड मूर, सीसीएच पाउंडर, जियोवानी रिबिसी और केट विंसलेट के अलावा कई कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है।
5 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म 'धुरंधर' ने आज शुक्रवार को 15वें दिन 14.74 करड़ रुपये की कमाई की है। जो कि 'अवतार 3' के पहले दिन के कलेक्शन से ज्यादा है। वहीं रणवीर सिंह, आर माधवन, सारा अर्जुन, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना जैसे सितारों से सजी इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 473.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
यह भी पढ़ें: 'भाबी जी घर पर हैं 2.0' में कॉमेडी के साथ होगा हॉरर का तड़का, अंगूरी भाभी बनकर खूब हंसाएगी शिल्पा शिंदे