सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Hollywood ›   spider man brand new day shooting wrap tom holland marvel film release 2026

Spider Man: 'स्पाइडरमैन- ब्रैंड न्यू डे' की शूटिंग पूरी होने के बाद फैंस उत्साहित, टॉम होलैंड पर कही ये बात

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Sun, 21 Dec 2025 10:32 AM IST
सार

Spider Man Brand New Day ShooT Wrap Up: टॉम होलैंड और मार्वल यूनिवर्स की मच अवेटेड फिल्म स्पाइडरमैन की नई फिल्म की शूटिंग अब पूरी हो चुकी है। खुद फिल्म के निर्देशक ने इस बात की जानकारी दी है। 

विज्ञापन
spider man brand new day shooting wrap tom holland marvel film release 2026
टॉम होलैंड - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। टॉम हॉलैंड स्टारर ‘स्पाइडर-मैन: ब्रांड न्यू डे’ की शूटिंग पूरी कर ली गई है। लंबे समय से चर्चा में बनी इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। जैसे ही शूटिंग खत्म होने की पुष्टि हुई, सोशल मीडिया पर फैंस की एक्साइटमेंट साफ नजर आने लगी। यह फिल्म न सिर्फ स्पाइडर-मैन फ्रैंचाइजी का अगला अहम पड़ाव मानी जा रही है, बल्कि टॉम हॉलैंड के करियर के लिए भी बेहद खास बताई जा रही है।
Trending Videos


निर्देशक ने जताया टीम के लिए आभार
फिल्म के निर्देशक डेस्टिन डैनियल क्रेटन ने सोशल मीडिया के जरिए इस खुशखबरी को साझा किया। उन्होंने पूरी टीम का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह उनके करियर के सबसे बड़े और संतोष देने वाले प्रोजेक्ट्स में से एक रहा है। निर्देशक ने कलाकारों और तकनीकी टीम की मेहनत की जमकर तारीफ की और बताया कि इस फिल्म की जर्नी उनके लिए भावनात्मक रूप से भी बेहद खास रही।
विज्ञापन
विज्ञापन




टॉम हॉलैंड की मेहनत की तारीफ
डायरेक्टर ने खास तौर पर टॉम हॉलैंड की सराहना की। उन्होंने कहा कि टॉम सिर्फ स्क्रीन पर ही नहीं, बल्कि सेट के बाहर भी एक मजबूत लीडर की तरह टीम का मार्गदर्शन करते रहे। उनकी एनर्जी, समर्पण और किरदार के प्रति जुनून ने फिल्म को एक अलग स्तर पर पहुंचाया है। यही वजह है कि फैंस को इस बार स्पाइडर-मैन का एक नया और ज्यादा परिपक्व रूप देखने की उम्मीद है।



यह खबर भी पढ़ें: कार हादसे पर नोरा फतेही ने तोड़ी चुप्पी, बताई कैसी है हालत? फैंस को दी ये नसीहत

दमदार स्टारकास्ट ने बढ़ाई उम्मीदें
‘स्पाइडर-मैन: ब्रांड न्यू डे’ की स्टारकास्ट भी इसे खास बनाती है। इस फिल्म में मार्क रफालो एक बार फिर ब्रूस बैनर यानी हल्क के रूप में नजर आएंगे। माइकल मांडो स्कॉर्पियन के किरदार में वापसी कर रहे हैं, वहीं जॉन बर्नथल की एंट्री पनिशर के रूप में दर्शकों के लिए बड़ा सरप्राइज मानी जा रही है। इसके अलावा सैडी सिंक भी फिल्म का हिस्सा हैं, हालांकि उनके रोल को लेकर अभी सस्पेंस बरकरार है।

पुराने चेहरों की भी वापसी
स्पाइडर-मैन सीरीज के चाहने वालों के लिए राहत की बात यह है कि ज़ेंडाया और जैकब बैटलॉन भी एमजे और नेड के रूप में लौट रहे हैं। इन किरदारों के बिना पीटर पार्कर की दुनिया अधूरी सी लगती है। फैंस को उम्मीद है कि इस बार कहानी में इमोशनल डेप्थ के साथ-साथ जबरदस्त एक्शन और ड्रामा भी देखने को मिलेगा।

2026 में होगी सिनेमाघरों में रिलीज
फिल्म को बड़े पैमाने पर तैयार किया गया है और यह 31 जुलाई 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। शूटिंग पूरी होने के बाद अब पोस्ट-प्रोडक्शन का काम शुरू हो गया है। ऐसे में आने वाले महीनों में फिल्म से जुड़े टीजर और ट्रेलर फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट Hollywood News और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed