{"_id":"6947bc168d3cbf72d90ecd4a","slug":"former-nickelodeon-child-actor-tylor-chase-homeless-california-streets-viral-video-story-2025-12-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"सड़कों पर रहकर जिंदगी बिता रहा हॉलीवुड का यह बाल कलाकार, वीडियो देखकर पहचानना हुआ मुश्किल","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
सड़कों पर रहकर जिंदगी बिता रहा हॉलीवुड का यह बाल कलाकार, वीडियो देखकर पहचानना हुआ मुश्किल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Sun, 21 Dec 2025 02:56 PM IST
सार
Child actor Tylor Chase Homeless: हॉलीवुड में एक समय टायलर चेज एक बाल कलाकार के रूप में काफी नाम कमा रहे थे। मार्टिन के किरदार ने उन्हें पहचान दिलाई लेकिन आज वही टायलर सड़कों पर अपना जीवन-यापन करने को मजबूर हैं। क्या है मामला, चलिए जानते हैं।
विज्ञापन
टायलर चेज
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
एक समय था जब टायलर चेज टीवी स्क्रीन पर मासूम मुस्कान और चुलबुले अंदाज से दर्शकों का दिल जीतते थे। निकेलोडियन के मशहूर शो ‘नेड्स डी-क्लासिफाइड स्कूल सर्वाइवल गाइड’ में मार्टिन का किरदार निभाकर उन्होंने बच्चों और युवाओं के बीच खास पहचान बनाई थी। लेकिन आज वही चेहरा कैलिफोर्निया की सड़कों पर बदहाली की हालत में दिख रहा है, जिसे देखकर फैंस सदमे में हैं।
टायलर चेज के हालात देख पहचानना हुआ मुश्किल
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें टायलर चेज बेहद बदले हुए और अस्त-व्यस्त हालात में नजर आए। फटे हुए कपड़े, ढीली पैंट संभालते हुए- यह वीडियो देखकर शायद ही कोई यकीन कर पाए कि यह वही बाल कलाकार है, जिसे कभी ग्लैमर और कैमरों की चकाचौंध ने घेरा हुआ था। वीडियो में एक महिला उन्हें पहचानती है और बातचीत करती दिखती है, जिसके बाद यह दावा किया गया कि टायलर इन दिनों सड़कों पर जीवन गुजार रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें: 'धुरंधर' के गाने 'शरारत' के लिए तमन्ना भाटिया थीं पहली पसंद, फिर आदित्य धर ने क्यों किया रिजेक्ट?
टायलर की स्थिति ने खींचा ध्यान
यह पहली बार नहीं है जब टायलर की स्थिति ने लोगों का ध्यान खींचा हो। सितंबर 2025 में भी एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने उन्हें सड़क पर देखा था। उस वीडियो ने लाखों व्यूज बटोरे और इंटरनेट पर बहस छेड़ दी- क्या चाइल्ड आर्टिस्ट्स को इंडस्ट्री सही सराहना दे पाती है? क्या शो खत्म होने के बाद उनकी जिंदगी वैसी ही रह पाती जैसी कि शो के दौरान रहती है।
आखिरी बार पर्दे पर कब दिखे थे टायलर
टायलर चेज को आखिरी बार बड़े पर्दे पर साल 2007 में एक फिल्म प्रोजेक्ट में देखा गया था। इसके बाद उनका करियर धीरे-धीरे गुमनामी में चला गया। शोहरत की ऊंचाइयों से अचानक गिरकर आम जिंदगी की जद्दोजहद तक पहुंचना आसान नहीं होता, खासकर तब जब मानसिक और चिकित्सीय मदद की जरूरत हो।
मदद के लिए आगे आए लोग
वीडियो वायरल होने के बाद फैंस ने मदद के लिए एक फंडरेजिंग कैंपेन भी शुरू किया। लोगों ने खुलकर आर्थिक सहयोग देना चाहा, लेकिन यह प्रयास ज्यादा समय तक नहीं चल सका। टायलर की मां ने इस फंडरेजर को हटवा दिया और कहा कि उनका बेटा अपने पैसे और दवाइयों को खुद संभालने की स्थिति में नहीं है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बिना निगरानी के आर्थिक मदद टायलर के लिए नुकसानदेह हो सकती है। हालांकि, उन्होंने यह जरूर माना कि टायलर को पेशेवर मेडिकल और मानसिक स्वास्थ्य सहायता की सख्त जरूरत है।
Trending Videos
टायलर चेज के हालात देख पहचानना हुआ मुश्किल
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें टायलर चेज बेहद बदले हुए और अस्त-व्यस्त हालात में नजर आए। फटे हुए कपड़े, ढीली पैंट संभालते हुए- यह वीडियो देखकर शायद ही कोई यकीन कर पाए कि यह वही बाल कलाकार है, जिसे कभी ग्लैमर और कैमरों की चकाचौंध ने घेरा हुआ था। वीडियो में एक महिला उन्हें पहचानती है और बातचीत करती दिखती है, जिसके बाद यह दावा किया गया कि टायलर इन दिनों सड़कों पर जीवन गुजार रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
🔥🚨DEVELOPING: Former Nickelodeon child star Tylor Chase who is known for his role “Martin” in the show Ned’s declassified survival guide was spotted appearing unrecognizable and homeless in California. Many fans are questions ‘What does Nickelodeon do to these kids.’ pic.twitter.com/CrhQpyWRbY
— Dom Lucre | Breaker of Narratives (@dom_lucre) December 21, 2025
यह खबर भी पढ़ें: 'धुरंधर' के गाने 'शरारत' के लिए तमन्ना भाटिया थीं पहली पसंद, फिर आदित्य धर ने क्यों किया रिजेक्ट?
टायलर की स्थिति ने खींचा ध्यान
यह पहली बार नहीं है जब टायलर की स्थिति ने लोगों का ध्यान खींचा हो। सितंबर 2025 में भी एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने उन्हें सड़क पर देखा था। उस वीडियो ने लाखों व्यूज बटोरे और इंटरनेट पर बहस छेड़ दी- क्या चाइल्ड आर्टिस्ट्स को इंडस्ट्री सही सराहना दे पाती है? क्या शो खत्म होने के बाद उनकी जिंदगी वैसी ही रह पाती जैसी कि शो के दौरान रहती है।
आखिरी बार पर्दे पर कब दिखे थे टायलर
टायलर चेज को आखिरी बार बड़े पर्दे पर साल 2007 में एक फिल्म प्रोजेक्ट में देखा गया था। इसके बाद उनका करियर धीरे-धीरे गुमनामी में चला गया। शोहरत की ऊंचाइयों से अचानक गिरकर आम जिंदगी की जद्दोजहद तक पहुंचना आसान नहीं होता, खासकर तब जब मानसिक और चिकित्सीय मदद की जरूरत हो।
मदद के लिए आगे आए लोग
वीडियो वायरल होने के बाद फैंस ने मदद के लिए एक फंडरेजिंग कैंपेन भी शुरू किया। लोगों ने खुलकर आर्थिक सहयोग देना चाहा, लेकिन यह प्रयास ज्यादा समय तक नहीं चल सका। टायलर की मां ने इस फंडरेजर को हटवा दिया और कहा कि उनका बेटा अपने पैसे और दवाइयों को खुद संभालने की स्थिति में नहीं है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बिना निगरानी के आर्थिक मदद टायलर के लिए नुकसानदेह हो सकती है। हालांकि, उन्होंने यह जरूर माना कि टायलर को पेशेवर मेडिकल और मानसिक स्वास्थ्य सहायता की सख्त जरूरत है।