सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   ranveer singh deepika padukone new year vacation amid dhurandhar box office success

'धुरंधर' की सफलता के बाद नए साल का जश्न मनाने निकले रणवीर सिंह, पत्नी दीपिका का हाथ थामे एयरपोर्ट पर आए नजर

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Mon, 22 Dec 2025 10:27 AM IST
सार

Ranveer-Deepika Spotted At Airport: मुंबई एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह रणवीर सिंह और दीपिका को परिवार के साथ स्पॉट किया गया, जहां से दोनों न्यू यॉर्क रवाना हुए नए साल का जश्न मनाने के लिए। धुरंधर की सफलता के बाद पहली बार दोनों को साथ देखा गया। 

विज्ञापन
ranveer singh deepika padukone new year vacation amid dhurandhar box office success
रणवीर-दीपिका - फोटो : इंस्टाग्राम- @tahirjasus
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

साल के आखिर में बॉलीवुड के सबसे चर्चित और पावर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। वजह है- रणवीर की फिल्म ‘धुरंधर’ की जबरदस्त बॉक्स ऑफिस सफलता और उसी बीच कपल का न्यू ईयर वेकेशन के लिए रवाना होना। सोमवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर दोनों को परिवार के साथ देखा गया, जहां से चुपचाप दोनों न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए रवाला हुए। 
Trending Videos


एयरपोर्ट पर नजर आए रणवीर और दीपिका 
एयरपोर्ट पर रणवीर और दीपिका हाथों में हाथ डाले नजर आए। दोनों ने एक-दूसरे को कॉम्प्लिमेंट करता हुआ लुक चुना- डार्क आउटफिट्स, ओवरकोट और सनग्लासेस। रणवीर ने अपने स्टाइल में बीनी कैप जोड़कर इसे कैजुअल टच दिया, वहीं दीपिका ब्लैक ट्राउजर्स और क्लासिक एलिगेंस के साथ बेहद ग्रेसफुल दिखीं। कैमरों के सामने रणवीर की मुस्कान साफ बता रही थी कि 'धुरंधर' की सफलता का असर उनके चेहरे पर झलक रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)




रणवीर के परिवार के सदस्य भी आए नजर
थोड़ी देर बाद रणवीर के परिवार के सदस्य- पिता जगजीत सिंह भावनानी, मां अंजू भावनानी और बहन रीतिका भावनानी भी एयरपोर्ट पर नजर आए। सभी ने पैपराजी को मुस्कुराते हुए पोज़ दिए। इस पूरे सीन को देखकर यही कयास लगाए जा रहे हैं कि परिवार 'धुरंधर' की कामयाबी के जश्न और नए साल के स्वागत के लिए छुट्टियों पर निकल पड़ा है।

यह खबर भी पढ़ें: रिलीज से पहले 'द राजा साब' की हुई दूसरी फिल्मों से तुलना, मेकर्स ने दी सफाई; फैंस से की ये गुजारिश

धुरंधर बनी रणवीर के करियर की सबसे बड़ी हिट 
वर्क फ्रंट की बात करें तो आदित्य धर के निर्देशन में बनी ‘धुरंधर’ रणवीर सिंह के करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में शुमार हो चुकी है। 5 दिसंबर को रिलीज हुई यह स्पाई-थ्रिलर भारत में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है, जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़ा 800 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। फिल्म में रणवीर ने एक भारतीय जासूस का किरदार निभाया है, जो पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी नेटवर्क में घुसपैठ करता है। कहानी, स्केल और परफॉर्मेंस- तीनों स्तर पर फिल्म को जबरदस्त सराहना मिली है।

'धुरंधर' की स्टारकास्ट 
‘धुरंधर’ में संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन, अक्षय खन्ना और सारा अर्जुन जैसे कलाकारों की मौजूदगी ने फिल्म को और मजबूत बनाया। दर्शकों का मानना है कि रणवीर ने इस फिल्म के जरिए खुद को एक बार फिर इंडस्ट्री के टॉप पर साबित कर दिया है। बता दें फिल्म की सफलता के बाद रणवीर की यह पहली पब्लिक अपीयरेंस थी, जिसे सोशल मीडिया पर खूब चर्चा मिली। रेडिट और इंस्टाग्राम पर फैंस ने उनके लुक और बॉडी लैंग्वेज को लेकर कमेंट्स की झड़ी लगा दी। 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed